सामग्री:
  • अदरक कद्दूकस किया हुआ 1½ छोटा चम्मच,
  • हरा धनिया बारीक कटा हुआ 3-4 बड़े चम्मच,
  • बेबी कॉर्न (बारीक कटा हुआ) ½ कप,
  • मूंग दाल 1 कप,
  • शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई) ½ कप,
  • गाजर (कद्दूकस की हुई) ½ कप,
  • नमक स्वादानुसार,
  • हरी मिर्च बारीक कटी हुई 1, ऑयल आवश्यकतानुसार।
 
विधि:
  • अदरक का पेस्ट और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर भून लें। 
  • इसे बनाने के लिए मूंग दाल को 3-4 घंटे भिगो लें और फिर उसे पीस लें। 
  • इसके बाद पैन में गाजर और बेबी कॉर्न डालकर 1 मिनट तक भूनें। अब इसमें शिमला मिर्च और नमक डालें। 
  • अब स्टफिंग के लिए एक पैन में ऑयल डालकर गर्म करें। उसमें
  • इसमें 1-2 चम्मच पानी, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट और नमक डालकर हल्का दरदरा पीस लें। 
  • एक बाउल में पिसी हुई दाल निकाल लें (घोल डोसे की घोल की तरह हो)।
  • इसे लगातार चलाते हुए भूनें। सब्जियों को क्रंची ही रखें।
ये भी पढ़ें—