बेमिसाल हो क्रॉकरी
घर आने वाले मेहमानों का सबसे ज़्यादा ध्यान, उनकी ख़ातिरदारी में इस्तेमाल की गई क्रॉकरी जैसे कप, प्याले, सॉसर और प्लेट्स आदि पर जाता है। ऐसे में अपने मेहमानों का दि लुभाने के लिए आप सामान्य डिजाइन की बजाय कुछ यूनीक डिजाइन वाली क्रॉकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। वैसे ख़ूबसूरत क्रॉकरी की खरीद के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प भी चुन सकती हैं। 
 
 
स्टोरेज कंटेनर्स
आपके किचन को आलीशान लुक देने के लिए मार्केट में एक से एक डिजाइनर कंटेनर्स उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल आप चीज़ें स्टोर करने के लिए करती हैं। अपने किचन में एक ही तरह के डिब्बों की बजाय अलग-अलग साइज, कलर व डिजाइन के कंटेनर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे किचन बिल्कुल डिफरेंट नज़र आएगा। इसके साथ ही ज़्यादा व्यवस्थित भी लगेगा। 
 
डिनर सेट्स 
किचन के सजावट की अगर बात करें तो डिज़ाइनर डिनर सेट्स को नकारा नहीं जा सकता है। स्टील, चांदी, बोन चाइना, कांच आदि से बने ख़ूबसूरत डिनर सेट्स का इस्तेमाल करके आप अपनी मेहमान नवाज़ी में चार- चांद लगा सकती हैं। यदि आपकी किचन का कोई विशेष कलर थीम नहीं है तो दीवारों के कलर से विपरीत कलर के सेट्स लें। इन्हें बेहतरीन तरीके से सजाएं।
 
एक थीम बनाएं
हर अच्छी लगने वाली चीज ख़रीदने की बजाय कोई थीम चूज़ करें और उस थीम और कलर के अनुसार चीज़ें ख़रीदें। इससे कम समय में ही आपका किचन अच्छा लगने लगेगा। अपने किचन को चमकाने का यह एक क्रिएटिव तरीका है।
 
सजावट
अपने किचन को आर्ट गैलरी ना बनाएं, इसकी बजाय मार्केट में उपलब्ध सुंदर से किचन टाइल्स का इस्तेमाल कर लें। या फिर साइड में किचन हैंगिंग गार्डन बनाकर, आने-जाने वाले लोगों का ध्यान आकर्षित करें। इसके अलावा आप एक ऐसा डेकोरेटिव आयटम भी रख सकती हैं जो कि आने वालों की नज़रों को भा जाए। 
 
दीवारों का कलर
आपका किचन लाइट कलर से ज़्यादा आकर्षक लगेगा। इससे जगह भी ज़्यादा लगेगी। यदि आपको लगता है कि दीवारें जल्दी गंदी हो रही हैं तो वॉशेबल पेंट का इस्तेमाल करें। यदि आपकी कोई कलर थीम है तो इसके अनुसार प्लान करें।
 
 
 
 
जिसके