छोटे किचन को इस तरह दिखाएं बड़ा
हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज़ लेकर आए हैं जिनसे आप अपने छोटे से किचन का स्पेस भी बड़ा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में
Small Space Kitchen Tips: घर का किचन बड़ा हो तो सामान और मसाले वगैरा रखने में कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन घर का किचन अगर छोटा हो और उसमें कम जगह हो, तो थोड़ी परेशानी होती ही है। इस तरह से छोटे किचन में सामान रखने और उसमें काम करने में कई तरह की परेशानी हो ही जाती है। जिस कारण पूरा किचन भरा भरा सा लगता है और वहां दो से ज्यादा व्यक्ति खड़े नहीं हो सकते।

अगर आपके साथ भी यही परेशानी है और आपके घर के किचन का साइज भी बहुत छोटा है तो सामान को व्यवस्थित रूप से अपना थोड़ा परेशानी वाला काम हो जाता है। आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं जिनसे आप अपने छोटे से किचन का स्पेस भी बड़ा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में…..
वॉल कैबिनेट डिज़ाइन

अगर आपके पास किचन के लिए कम जगह है तो उसे वॉल कैबिनेट डिजाइन में बना कर आप बड़ी जगह निकाल सकती हैं। वॉल केबिनेट डिजाइन में कई तरह के ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। इसमें आप मिरर डिजाइनि या फिर ओपन कैबिनेट भी रख सकते है। अगर आपको भी अपने छोटे किचन का स्पेस बड़ा करना है तो इनमें से अपने बजट के हिसाब से कोई भी डिज़ाइन आप चुन सकते हैं।
टेबल कैबिनेट डिज़ाइन

आजकल ज्यादातर घरों में खाना बनाने के लिए महिलाएं प्लेटफार्म यहां काउंटर का इस्तेमाल करती है। अगर आपके दिमाग में भी ऐसा ही कुछ विचार है तो आप काउंटर की जगह टेबल कैबिनेट बनवा सकती हैं। पहली बात टेबल कैबिनेट बहुत कम जगह घेरती है और इसके अंदर कई सारे बॉक्स भी बनाए हुए होते हैं जिसमें आप अपना छोटा-मोटा सारा सामान रख सकती हैं।
ओपन कैबिनेट डिज़ाइन

आपके पास ओपन कैबिनेट बनवाने का ऑप्शन भी मौजूद है। ओपन केबिनेट डिजाइन से आपका किचन एकदम क्लासी लुक में नजर आएगा और देखने वालों की नजरें इसी पर टिकी रह जाएंगी। इदके अलावा आप ओपन कैबिनेट किचन में अपना सारा सामान भी बड़ी खूबसूरती से सजा कर रख सकती हैं। इसके साथ ही आप किचन के किसी भी कोने में ओपन कैबिनेट बनवा सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे सही जगह चुननी होगी।
मिरर कैबिनेट डिज़ाइन

ओपन कैबिनेट डिजाइन के अलावा मिरर कैबिनेट डिजाइन भी आपके किचन को बेहद ही क्लासी लुक देगा। यह कैबिनेट डिजाइन का लेटेस्ट लुक है और इसे आजकल घरों में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। मिरर केबिनेट डिजाइन में आप अपने मसाले के डिब्बे, डिनर सेट या क्रोकरी सेट के अलावा बाकी सामान भी सजा कर रख सकती हैं।
ड्रॉर का भी कर सकती है इस्तेमाल

छोटे से किचन को ऑर्गेनाइज करने के लिए आप कैबिनेट का ना सही तो ड्रॉर का भी इस्तेमाल कर सकती है। खास तौर पर अगर आपका किचन छोटा है तो इसमें आपको ड्रॉर जरूर रखने चाहिए ताकि कम जगह में आप ज्यादा सामान अच्छे से रख सके और वह इधर-उधर बिखरा हुआ भी नहीं रहेगा।
