सर्दी में भी स्‍टाइल नहीं होनी चाहिए कम, आपकी पर्सनेलिटी को निखारेंगी ये 5 विंटर ड्रेसेस: Winter Fashion Trends
Winter Fashion Trends Credit: Istock

Winter Fashion Trends: सर्दियों का मौसम बेहद खुशनुमा और रोमांटिक होता है। इस मौसम में लोग अपने लववन के साथ कॉफी डेट करना, बोन फायर का आनंद लेना या हिल स्‍टेशन पर बर्फबारी देखने जैसी एक्‍टीविटी करना पसंद करते हैं। लेकिन कई लोगों का मानना है कि ठंड के मौसम में आपकी स्‍टाइल और पर्सनेलिटी काफी फीकी और बोरिंग नजर आने लगती है। स्‍वेटर, कोट, शॉल और मफलर आपकी स्‍टाइलिंग को कम कर देते हैं। लेकिन सच्‍चाई तो ये है कि इस मौसम में यदि कपड़ों को सही ढंग और मैचिंग के अनुसार पहना जाए तो विंटर ड्रेसेस में आप गर्मियों की अपेक्षा अधिक कूल और स्‍टाइलिश लग सकते हैं। सर्दी के मौसम को खुलकर इंज्‍वॉय करने के लिए आप अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसी स्‍टाइलिश ड्रेसेस का कलेक्‍शन रख सकते हैं, जो ट्रेंडी होने के साथ आपकी पर्सनेलिटी को भी निखारे सके। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही खास विंटर ड्रेसेस के बारे में।

Also read : ट्रैवलिंग के शौक़ीन हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स

बैगी जीन्‍स

Winter Fashion Trends
Winter Fashion Trends-baggy jeans

सर्दियों के मौसम में आप अपनी स्‍टाइल को बैगी जीन्‍स से निखार सकते हैं। जी हां, आजकल बैगी जीन्‍स काफी ट्रेंड में है। सही फिटिंग के साथ बैगी जींस वास्‍तव में एक आकर्षक ऑप्‍शन हो सकता है। बैगी जीन्‍स के साथ हाईनेक पुलोवर या डेनिम जै‍केट पेयर कर सकते हैं। यदि आप हिल स्‍टेशन पर जा रहे हैं तो बैगी जीन्‍स के अंदर वार्मर भी पहन सकते हैं। इससे ठंड से भी बचा जा सकता है।

बेसिक लुक

जिन लोगों को अधिक स्‍टाइलिश और फैशनेबल ड्रेसेस पहनने का शौक नहीं है वह बेसिक लुक को अपना सकते हैं। इस सर्दी में आकर्षक बने रहने के लिए आपको क्‍लासिक जींस, ओवरसाइज्‍ड बटन-डाउन शर्ट और चिक स्‍वेटर की आवश्‍यकता होगी। स्‍वेटर और शर्ट को आप एक-दूसरे के साथ ओवर लैप भी कर सकते हैं। ये न केवल आपके लुक को स्‍टाइलिश बनाएगा बल्कि ठंस से भी सुरक्षित रखेगा।

वेलवेट ड्रेस

ठंड के मौसम में वेटलेट फैब्रिक काफी आरामदायक और गर्माहट देता है। वेटवेट कई रंगों और क्‍वालिटी में आता है। सर्दी के मौसम में यदि आप कूल और स्‍टा‍इलिश लगना चाहते हैं तो वेलवेट के हाईनेक टॉप, पेंट्स, लॉन्‍ग स्‍कर्ट, जैकेट के अलावा ब्‍लाउज, साड़ी और सूट का भी चुनाव कर सकते हैं। इनदिनों वेलवेट की पार्टी ड्रेसेस काफी चलन में हैं।

लक्‍ज्‍यूरियस कम्‍फर्ट

Luxurious Comfort
Luxurious Comfort

यदि आप कम्‍फर्टेबल ड्रेसेस पहनना चाहते हैं तो लूज स्‍वेटपेंट और हुडी का चुनाव कर सकते हैं। ये बेहद आरामदायक ड्रेसेस होती हैं जिसे किसी भी कैजुअल ओकेजन पर पहना जा सकता है। लक्‍ज्‍यूरियस कम्‍फर्ट का मतलब है कि आप सर्दियों में ऐसे फैब्रिक और ड्रेसेस का चुनाव करें जो कम्‍फर्टेबल होने के साथ रिच लुक भी दे। इसके लिए आप अल्‍ट्रा सॉफ्ट कैशमेयर, टाइट निट, ट्राउजर और फ्लेटरिंग सिल्‍हुट आदि को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं।

डार्क फ्लोरल

सर्दियों के मौसम में भी फ्लोरल ड्रेसेस बेहद सूदिंग और एलीगेंट लगती हैं। बस इन ड्रेसेस का कलर कॉम्‍बीनेशन सटीक और मौसम के अनुसार होना चाहिए। यदि आप गर्मी के मौसम में लैवेंडर और लाइट पर्पल शेड का चुनाव करते हैं तो सर्दी के मौसम में डार्क पर्पल या ब्‍लू का चुनाव किया जा सकता है। डार्क कलर के फूल आपको बोल्‍ड और रिच लुक दे सकते हैं। इस मौसम में फ्यूशिया,रेड, डार्क ग्रीन और ब्‍लैक कलर की फ्लोरल ड्रेसेस काफी जंचती हैं।