अपनी वॉर्डरोब कलेक्शन में ऐड करें रस्ट गोल्डन कलर के आउटफिट, देखें डिजाइंस : Golden outfit designs
अगर आप हमेशा एक ही स्टाइल अपनाएंगी, तो आपका लुक भी एक जैसा ही लगेगा, जिससे आप सिंपल दिखेंगी।
साड़ी पहनना अधिकतर सभी महिलाओं को पसंद होता है, लेकिन अगर आप कुछ नया लुक पाना चाहतें हैं तो इसके लिए आपको कुछ अलग ट्राई करना ज़रूरी है। अगर आप हमेशा एक ही स्टाइल अपनाएंगी, तो आपका लुक भी एक जैसा ही लगेगा, जिससे आप सिंपल दिखेंगी। इसलिए इस बार आप अपने साड़ी के रंग में बदलाव करें और कुछ नया ट्राई करें।
रस्ट गोल्डन कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जिसे आप भी आज़मा सकती हैं। इससे आपका लुक और भी खास और अलग नज़र आएगा। रस्ट गोल्डन कलर का आउटफिट आपके वॉर्डरोब में एक स्टाइलिश और एलीगेंट एडिशन हो सकता है।
Also read: इन सेलेब्स की तरह स्टाइल करें गोल्डन साड़ी
रस्ट कलर सूट डिजाइन

आप अपने लुक में बदलाव लाने के लिए रस्ट कलर का सूट स्टाइल कर सकती हैं, जिसको कैरी कर के आप सबसे अलग दिखेंगे। इसके लिए आप एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला सूट या फिर सिंपल प्लेन डिजाइन चुन सकती हैं। इसके साथ मल्टीकलर प्रिंट की चुनरी कैरी करें, यह आपके लुक को बहुत अट्रैक्टिव बनाएगा। इस तरह का सूट स्टाइल करने से आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
मार्केट में इस तरह के रस्ट कलर के सूट आसानी से 200 से 250 रुपये में मिल सकते हैं। अगर आप गोल्डन एंब्रॉयडरी या मिरर वर्क के साथ फ्लोइंग अनारकली सूट पहने तो यह आपको नया लुक देगा। इस सूट का हाई नेक और लंबी स्लीव्स बहुत ही अच्छा लगता है, साथ ही बड़े ईयररिंग्स और स्ट्रेट हेयर लुक परफेक्ट रहेगा।
रस्ट गोल्डन कलर वेस्टर्न ड्रेस

अगर आप एथनिक की बजाय वेस्टर्न डिजाइन वाले आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो रेड या ब्लैक के बजाय रस्ट-गोल्डन कलर की ड्रेस चुन सकती हैं। यह रंग इन दिनों काफी ट्रेंड में है और पहनने पर आपके लुक को क्लासी बनाता है। आप इस तरह की ड्रेस को हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ डिजाइन करवा सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी ज्यादा सुन्दर लगेगा। मार्केट में इस तरह की ड्रेस मिलना मुश्किल हो सकता है, इसलिए आप फैब्रिक लेकर इसे किसी डिजाइनर से तैयार करवा सकती हैं। इसके साथ आप बालों का बन बनवाएं तो यह आपको रॉयल लुक देता है, साथ ही हेवी ज्वेलरी आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगी।
रस्ट गोल्डन कलर साड़ी करें वियर

क्लासी और रॉयल लुक क्रिएट करने के लिए आप रस्ट-गोल्डन रंग की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको प्लेन डिजाइन के साथ बॉर्डर पर हैवी वर्क का खूबसूरत डिजाइन मिलेगा। इसे आप ऑफिस या किसी खास अवसर पर पहन सकती हैं। इस साड़ी को पहनने से आपका लुक न केवल अट्रैक्टिव लगेगा बल्कि परफेक्ट भी लगेगा। मार्केट में ऐसी साड़ियाँ आपको 500 से 1,000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगी। साड़ी के साथ आप अच्छी सी हेयर स्टाइल बनाएं और आप इसमें झुमके पहने, जिससे आपका लुक बहुत ही शानदार लगेगा।
रस्ट गोल्डन लहंगा

अपने लुक में बदलाव करने के लिए रस्ट गोल्डन लहंगा भी एक बेस्ट आप्शन हो सकता है, आप गोल्डन ज़री या गोटा पट्टी वर्क के साथ लहंगे को चूज कर सकते हैं। आप इसे नेट, सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक में चुन सकते हैं। इसके साथ आप हैवी गोल्डन ज्वेलरी कैरी करे, यह बहुत ही सुन्दर लगेगा।
तो ये हैं कुछ खास कलेक्शन जिसको आप अपनी वॉर्डरोब कलेक्शन में ऐड कर सकते हैं।
