इन सेलेब्स की तरह स्टाइल करें गोल्डन साड़ी: Golden Saree
Celebrity Golden Saree Style

Golden Saree: साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे बेहद ही वर्सेटाइल माना जाता है। आमतौर पर, हम साड़ी को कई अलग-अलग मौकों पर पहनते हैं। चाहे केजुअल लुक हो या फिर पार्टी वियर, हम साड़ी को कई डिफरेंट स्टाइल में पहनना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, साड़ी के कलर से लेकर पैटर्न तक भी हम हर एक डिटेलिंग पर ध्यान देते हैं और उसके अनुसार ही साड़ी को सलेक्ट करती हैं। यूं तो आपको मार्केट में कई डिफरेंट स्टाइल साड़ी आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन गोल्डन कलर साड़ी आपके लुक को बेहद ही खास लुक देती हैं।

चाहे कोई आम लड़की हो या फिर सेलेब, अक्सर गोल्डन साड़ी में खुद को स्टाइल करती हैं। अगर आप भी गोल्डन साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप इन सेलेब्स के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं और अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं-

Golden Saree: पूजा हेगड़े गोल्डन साड़ी लुक

पूजा हेगड़े ने गोल्डन सॉफ्ट सिल्क साड़ी में खुद को स्टाइल किया है। उनका यह ट्रेडिशनल लुक यकीनन काफी अच्छा लग रहा है। इस लुक में उन्होंने कलर ब्लॉकिंग करने की भी कोशिश की है। गोल्डन साड़ी में ब्लू बॉर्डर और ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज उनके लुक को खास बना रहा है। अपने ट्रेडिशनल लुक को एन्हॉन्स करने के लिए पूजा हेगड़े ने लो बन बनाया है और उसे फूलों से सजाया है। लाइट मेकअप और स्टेटमेंट इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

अथिया शेट्टी गोल्डन साड़ी लुक

अथिया शेट्टी ने भी गोल्डन साड़ी में ट्रेडिशनल लुक को कैरी करने की कोशिश की है। उन्होंने एक फंक्शन के लिए प्लेन गोल्डन कांजीवरम साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें फ्यूशिया पिंक ब्लॉक पल्लू उनके लुक को एन्हॉन्स कर रहा है। अथिया ने इस साड़ी के साथ प्लेन पिंक ब्लाउज को स्टाइल किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने साउथ इंडियन चोकर और नेकपीस के साथ झूमकों को पहना है। लाइट मेकअप और बन लुक उनके स्टाइल को एन्हॉन्स कर रहा है।

समांथा रुथ प्रभु गोल्डन साड़ी लुक

अक्सर जब गोल्डन साड़ी को स्टाइल करने की बात होती है तो हम फुल गोल्डन साड़ी को पहनने का मन बनाती हैं। लेकिन अगर आप एक सटल लुक में गोल्डन शेड को कैरी करना चाहती हैं तो समांथा रुथ प्रभु के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में संमाथा ने गोल्डन और ग्रीन शेड शीयर साड़ी को स्टाइल किया है। ग्रीन शेड साड़ी में गोल्डन पोल्का डॉट और गोल्डन बॉर्डर काफी अच्छा लग रहा है। समांथा ने इस साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज को पेयर किया है और स्टेटमेंट इयररिंग्स उनके लुक को और भी खास बना रहे हैं। अगर आप किसी गेट टू गेदर या पार्टी में जाने का प्लॉन कर रही हैं तो एक सटल लुक के लिए समांथा रुथ प्रभु के इस लुक को रिक्रिएट करें।

कियारा आडवाणी गोल्डन साड़ी लुक

अगर आप किसी नाइट पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन आदि में गोल्डन साड़ी पहनना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी का यह लुक आसानी से रिक्रिएट किया जा सकता है। कियारा ने इस लुक में गोल्डन सीक्वेंस स्टाइल साड़ी को कैरी किया है। जिसके कारण उन्होंने डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया है। इस साड़ी के साथ उन्होंने नो एक्सेसरीज लुक रखा है और केवल क्लच को ही कैरी किया है। कियारा के इस लुक को स्लिम फिगर वाली लड़कियां आसानी से रिक्रिएट करके अपनी कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

कृति सेनन गोल्डन साड़ी लुक

अगर आप नाइट पार्टी में गोल्डन साड़ी को एलीगेंट तरीके से पहनने का मन बना रही हैं तो कृति सेनन के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में कृति ने कृति ने सीक्वेंस साड़ी को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है, लेकिन इसके साथ मैचिंग फुल स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज उनके लुक को बहुत अधिक ग्रेसफुल बना रहा है। मिनिमल एक्सेसरीज और स्ट्रेट हेयर लुक उनके स्टाइल को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। आप भी कृति की तरह किसी नाइट पार्टी या मैरिज फंक्शन में गोल्डन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

माधुरी दीक्षित गोल्डन साड़ी लुक

अक्सर उम्र बढ़ने पर हम सभी सोचने लगती हैं कि बोल्ड कलर को हम स्टाइल नहीं कर सकती हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। माधुरी दीक्षित का यह लुक इस बात को साबित करता है। अगर आप गोल्डन साड़ी में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। इस लुक में माधुरी दीक्षित ने गोल्डन सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल किया है, लेकिन उन्होंने एक्सेसरीज को बेहद मिनिमल रखा है। अगर आप किसी पार्टी में गोल्डन सीक्वेंस साड़ी पहनना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की तरह रेड लिपस्टिक के जरिए अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकती हैं।

कंगना रनौत गोल्डन साड़ी लुक

कंगना रनौत को अपने बेबाक अंदाज और साड़ी स्टाइलिंग के लिए लोग विशेष तौर पर जानते हैं। वह अक्सर साड़ी में खुद को स्टाइल करती हैं, लेकिन उनका हर लुक स्पेशल होता है। इसमें भी उन्होंने खादी सिल्क गोल्डन साड़ी को स्टाइल किया है, जिसके साथ हाई नेक ब्लाउज और चोकर काफी अच्छा लग रहा है। साड़ी के साथ चोकर नेकपीस हमेशा  ही अच्छा लगता है। आप इस लुक में बन बना सकती हैं या फिर ब्रेड लुक भी कैरी किया जा सकता है।

तो अब आप किस सेलेब के गोल्डन साड़ी लुक को रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...