Trendy Kurta Designs: ऑफिस जाने वाले लोगों के सामने अक्सर यह सवाल होता है कि आज उन्हें क्या पहनना चाहिए। ऑफिस के हिसाब से सभी लोग फॉर्मल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। डेली रूटीन से लेकर किसी खास मीटिंग तक सभी में फॉर्मल वेयर अच्छे लगते हैं। लड़कों का काम तो फॉर्मल पैंट शर्ट पहनकर हो जाता है, लेकिन लड़कियां अपने लुक को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं।
अगर आप भी रोज सुबह एक ही तरह का सवाल खुद से पूछ कर परेशान हो गई है। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश और ट्रेडिंग कुर्ता डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ऑफिस में पहन सकती हैं। यह आपके ऑफिस के हिसाब से सोबर और ब्यूटीफुल लुक देंगे। इन्हें पहनकर स्टाइलिश लगने के साथ आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी।
पहनें स्टाइलिश कॉटन कुर्ता

गर्मियों के मौसम में अगर आप कॉटन फैब्रिक से बना हुआ कुर्ता स्टाइल पहनेगी तो खूबसूरत लगने के साथ कंफर्टेबल भी रहेंगे। कॉटन एक ऐसा फैब्रिक है जो गर्मियों के मौसम में ठंडक और सर्दियों के मौसम में हल्की गर्मी बनाकर रखता है। इस तरह का कुर्ता प्लाजो के साथ पहना जा सकता है और स्टाइलिश नजर आना है तो इसे जींस के साथ पेयर कर सकते हैं।
चिकनकारी कुर्ता

चिकनकारी कुर्ते हर जगह और हर लोकेशन पर परफेक्ट लगते हैं। चिकनकारी एक बहुत ही खूबसूरत कढ़ाई है, जो पहले सफेद मलमल के कपड़े पर हुआ करती थी लेकिन अब इसे रंगीन कपड़ों पर किया जाने लगा है। यह हमेशा ट्रेंड में बनी रहती है और स्टाइलिश लुक देने का काम करती है।
ट्यूनिक ड्रेस बनेगी ब्यूटीफुल

लॉन्ग ट्यूनिक ड्रेस स्टाइल कुर्ता पहनने में बहुत प्यारा लगता है। इसके साथ वाइड प्लाजो बहुत खूबसूरत लगता है। इस तरह की ड्रेस आपको सेम कलर की चुन्नी के साथ मिलेगी। जब आप इसे पहनेगी तो ऑफिस में सबसे अलग और ब्यूटीफुल नजर आएंगी।
प्रिंटेड अनारकली रखेगा कंफर्टेबल
ऑफिस में डेली वेयर के हिसाब से आप प्रिंटेड अनारकली पहन सकते हैं। यह खूबसूरत तो नजर आते ही हैं लाइट वेट होने की वजह से कंफर्टेबल भी रहते हैं। आप इसे लेगी और प्लाजो दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। इस पर दुपट्टा रखना है या नहीं यह पूरी तरह से चॉइस पर निर्भर करता है।
चंदेरी प्रिंटेड को ऑर्ड सेट
आजकल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। महिलाएं चंदेरी प्रिंटेड सेट काफी ज्यादा पहन रही हैं। अगर आपको भी स्टाइलिश और आरामदायक लुक चाहिए तो आप इस तरह का सेट पहन सकते हैं। यह आपको अलग-अलग प्रिंट और रंगों में मिल जाएंगे। उसके साथ मिनिमल ज्वेलरी और बैलेरिना पहनें। आपको खूबसूरत लुक मिलेगा।

लिनन कुर्ता
अगर आपको ऑफिस जाते समय सिंपल सोबर लुक करी करना चाहते हैं लेकिन आपको स्टाइलिश भी नजर आना है तो लिनन कुर्ता स्टाइल किया जा सकता है। गर्मियों के हिसाब से यह फैब्रिक स्किन फ्रेंडली होता है और कंफर्टेबल महसूस करवाता है। आप इसे प्लाजो या फिर स्ट्रेट पैंट के साथ पहन सकते हैं। यह आपके लुक को सोबर और पूरी तरह से फॉर्मल बनाने का काम करेगा। इसके साथ मैचिंग फ्लैट्स पहन सकती हैं।
