ये ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन ज़रूर ट्राई करें
साड़ी पहनने की बारी आती है, तो ब्लाउज़ का डिज़ाइन महिलाओं के लिए काफी मायने रखता है। क्योंकि अगर आपका ब्लाउज़ खूबसूरत नहीं होगा, तो साड़ी की खूबसूरती को भी फीका कर देगा।
Trendy Blouse Designs: सांवली रंग की महिलाओं के लिए सबसे मुश्किल काम है सही रंग के कपड़े और डिज़ाइन का चयन करना। क्योंकि, उन्हें पता नहीं होता है कि उन पर कौन से रंग और डिज़ाइन अच्छे लगेंगे। खास तौर पर जब साड़ी पहनने की बारी आती है, तो ब्लाउज़ का डिज़ाइन महिलाओं के लिए काफी मायने रखता है। अगर आपका ब्लाउज़ खूबसूरत नहीं होगा, तो साड़ी की खूबसूरती को भी फीका कर देगा। आज हम आपको सांवली त्वचा पर किस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन खूबसूरत लगेंगे, उस बारे में बताने वाले हैं।
एल्बो लेंथ ब्लाउज़

एल्बो लेंथ ब्लाउज़ डिजाइन 90 के दशक से काफी लोकप्रिय रहा हैं। सांवली रंग की महिलाओं के ऊपर यह ब्लाउज़ डिज़ाइन काफी जंचने वाला है। आप चाहे तो इसे बनवाने के लिए किसी भी तरह के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस सिंपल ब्लाउज़ डिज़ाइन को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। अगर आपके ब्लाउज़ का कलर ब्लैक या मेहरून रहे, तो आपको ये क्लासी लुक देगा।
बैल स्लीव्स ब्लाउज़

यह ब्लाउज़ डिज़ाइन पिछले काफी समय से ट्रेंड में है। अगर आप भी अपने ब्लाउज़ में कुछ नया करना चाहती हैं, तो बेल स्लीव्स के लिए अलग रंग का कपड़ा इस्तेमाल कर सकती है। आप इसमें लेयरिंग भी बनवा सकती हैं। आप ब्लाउज़ के लिए ग्रीन, रेड, नेवी ब्लू कलर के फैब्रिक को चुन सकती हैं। ये रंग आपकी त्वचा को निखारेंगे।
पीजेंट स्लीव ब्लाउज

अगर आपका रंग सांवला है और आप अपने बाजुओं को नहीं ज्यादा दिखाना चाहती हैं, तो आप पीजेंट स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन एक बार ट्राई कर सकती है, क्योंकि इसमें आपका पूरा हाथ कवर हो जाता है। पीजेंट स्लीव्स ज्यादातर वी नेक ब्लाउज़ पर ही बनाया जाता है। यह आपको सिंपल साड़ी में भी अलग लुक देगा।
पफ स्लीव्स ब्लाउज़

सांवली त्वचा वाली महिलाओं को पफ स्लीव ब्लाउज़ काफी पसंद है, क्योंकि आजकल यह ट्रेंड में भी बना हुआ है और इससे उन्हें एक अलग मॉडर्न लुक भी मिलता है। आप भी चाहे तो एक बार इस ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको अपने ब्लाउज़ में कुछ एक्सपेरिमेंट करना है, तो आप इसके स्लीव्स में कढ़ाई बुनाई भी करवा सकती हैं।
बोट नेकलाइन ब्लाउज़

बोट नेकलाइन ब्लाउज़ डिज़ाइन किसी भी सांवली त्वचा की महिला के ऊपर अच्छा लगता है। क्योंकि, इसमें नेक को पूरी तरह से गोल और गर्दन से सटा हुआ रहता है, जिस वजह से महिलाओं को ये एक अलग लुक देता है। आप चाहे तो इस ब्लाउज़ में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए इसमें प्रिंटेड पैचेज़ लगवा सकती हैं।
वी- बैक शेप ब्लाउज़ डिज़ाइन

यह ब्लाउज़ डिज़ाइन सांवली त्वचा वाली महिलाओं के ऊपर काफी खूबसूरत लगने वाला है। आप चाहे तो इसके फैब्रिक्स सफेद या हरे रंग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह आपको एक आकर्षक लुक देगा। इस ब्लाउज़ को आप प्लेन बॉर्डर और V शेप का डीप नेक लाइन देकर डिज़ाइन करवा सकती हैं। आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए अपने ब्लाउज के बैक साइड में दो बटन भी दे सकती है, जो आपको एक अलग लुक देगा।
सांवली त्वचा वाली महिलाएं इन सभी ब्लाउज़ डिजाइंस को एक बार ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि यह उन्हें काफी एलिगेंट लुक देने वाला हैं। इसके साथ ही ब्लाउज़ डिज़ाइन करवाते समय आपको फैब्रिक्स के रंगों का काफी ध्यान रखना होगा।