यूनिक दिखने के लिए लहंगे के साथ इस तरह करें दुपट्टे को स्टाइल: Lehenga Dupatta Style
Lehenga Dupatta Style

यूनिक दिखने के लिए लहंगे के साथ इस तरह करें दुपट्टे को स्टाइल : Lehenga styling

लहंगे के साथ दुपट्टे को इस तरह से स्टाइल करना चाहिए जिससे आप खुद को यूनिक बना सके।

Lehenga Dupatta Style: शादी का सीजन शुरू होते ही लगभग सभी महिलाएं लहंगा खरीदना शुरू कर देती हैं और अधिकतर शादियों में महिलाएं लहंगा ही पहनती है। इस आउटफिट में सबसे ज्यादा स्टाइलिश नजर भी आती हैं। अगर आपको भी अलग-अलग तरह के लहंगे पहनने का शौक है लेकिन आपको यह समझ नहीं आता है कि दुपट्टे को किस तरह से स्टाइल करें ।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव स्टाइल बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप भीड़ में से खुद को अलग दिखा सकते हैं। लहंगे के साथ दुपट्टे को इस तरह से स्टाइल करना चाहिए जिससे आप खुद को यूनिक बना सके। इसके लिए आप बॉलीवुड अभिनेत्री से आइडिया ले सकते हैं, तो चलिए आपको कुछ ऐसे ही आइडिया के बारे में जानकारी देते हैं।

Also read : दिखना है बोल्ड तो साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल करें ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

क्रिएट करें सिंगल शोल्डर ड्रेप स्टाइल

Lehenga Dupatta Style
Single shoulder dupatta styling

कई समय से इस तरह के स्टाइल को देखा जा रहा है। अगर आप भी लहंगे के दुपट्टे को इस तरह से स्टाइल करते हैं तो खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं। वहीं इसके लिए अभिनेत्री सारा अली खान के लहंगे के लुक से आप भी आईडिया ले सकते हैं। उन्होंने सिंगल शोल्डर ड्रेप स्टाइल में दुपट्टे को कैरी किया है जो दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। सिंगल शोल्डर ड्रेप स्टाइल में आपको एक साइड कंधे पर दुपट्टे को कैरी करना होता है। इस तरह का दुपट्टा पहनने में खूबसूरत लगता है और यूनिक भी दिखाई देता है।

क्रिएट करें वी पल्लू ड्रेपिंग

V style dupatta draping
V style dupatta draping

अगर आप लहंगे के साथ दुपट्टा ले रहे हैं तो आप इसके लिए वी पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल क्रिएट कर सकते हैं। यह दिखने में काफी ज्यादा क्लासी लगता है। वहीं अगर आप दुपट्टे को इस तरह से कैरी करते हैं बहुत यूनिक लगता है। इसके लिए आप अभिनेत्री सोनम कपूर के लुक से आइडिया ले सकते हैं। उन्होंने दुपट्टे को बहुत ही खूबसूरती के साथ पहना हुआ है। सोनम कपूर ने दुपट्टे को सिर की साइड से कंधे से आगे की ओर रखा है जो दिखने में एकदम परफेक्ट लुक दे रहा है। अगर आप भी इस तरह से लहंगे के दुपट्टे को पहनते हैं तो अपने आप को स्टाइलिश बना सकते हैं।

क्रिएट करें दुपट्टा स्टिक्स विथ नेक

Unique dupatta styling
Unique dupatta styling

लहंगे के साथ दुपट्टे को इस तरह भी पहना जा सकता है। अगर आपको भी यह स्टाइल अच्छा लगता है तो आप इस तरह से अपने दुपट्टे को क्रिएट करें। इसके लिए आपको दुपट्टे को गले पर चिपका कर रखना होता है परंतु इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दुपट्टे की लेंथ दोनों तरफ से बराबर होनी चाहिए। इस तरह से अगर आप अपने दुपट्टे को स्टाइल करते हैं तो आपके लहंगे का लुक एकदम परफेक्ट नजर आता है और आपका आउटफिट भी बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। इसके जरिए आप अपने आप को स्टाइलिश भी बना सकते हैं।

अगर आप भी लहंगा पहन रहे हैं और अपने लुक को एक बेहतर और परफेक्ट लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए इन अभिनेत्री से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इस तरह से दुपट्टे पहनना बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है।