इस फेस्टिव सीजन अपनी ड्रेसेस में श्रग को करें इस तरह शामिल: Shrug Style Dresses
Shrug Style Dresses

Shrug Style Dresses: फैशन में सबसे अहम होता है कि आप किस तरह ड्रेस को कैरी कर रही है। क्योंकि यदि आपकी ड्रेस अच्छी है लेकिन आपने उसे कैरी भली प्रकार से नहीं किया है तो ड्रेस उतनी नहीं फबेगी। इसी तरह आजकल मौसम में बदलाव आ रहा है और ऐसे में महिलाओं और युवतियों को श्रग ड्रेस काफी भा रही है क्योंकि इसका फायदा यह है कि मौसम के बदलाव के कारण आप पूरी बाजू के श्रग पहनकर ठंड गर्म से बच पाएंगी साथ ही फैशन भी पूरी तरह कर पाएगी। आईए जानिए श्रग ड्रेस को आप किस तरह डिफरेंट तरीके से फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकती है।

Also read: फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ करें ये हेयर स्टाइल ट्राई: Festival Ready Hair Style

धोती, ब्लाउज के साथ श्रग

Shrug Style Dress
Shrug Style Dress-Dhoti, Shrug with Blouse

यदि आपको किसी पार्टी में जाना है और आप स्टाइलिश ड्रेस पहनना चाहती है तो धोती को श्रग के साथ स्टाइल करें। ये ड्रेस पहनी हुई बेहद सुंदर लगती है। इसमें लोअर में स्कर्ट को ही इस तरह से बनाया जाता है कि वो धोती की तरह नजर आती है। उसके ऊपर ब्लाउज और फिर लोंग श्रग होता है जो पहना हुआ स्मार्ट लगता है। इस श्रग को आप ट्रांसपेरेंट कपड़े में भी ले सकते है। जिसमें जॉर्जट और नेट के श्रग बहुत ही सुंदर लगते है।

प्लाजो, ब्लाउज और श्रग

अगर आपके पास प्लाजो और ब्लाउज या फिर क्रॉप टॉप है तो इससे भी आप अपनी ड्रेस बना सकती है। इसके लिए आपको बस एक श्रग ही डिजाइन करवाना होगा। जिसमें श्रग लोंग रहेगा या शार्ट ये आपकी मर्जी है कि उसे आप मॉर्डन लुक देना चाहती है। या सिंपल लुक में पहनना चाहती है। क्योंकि मॉर्डन लुक के लिए आप इसमे डिफरेंट टाइप से एम्ब्रायडरी करवा सकती है। या फिर स्लीव्स कुछ डिजाइनर बनवा सकती है।

साड़ी के साथ श्रग

Shrug with Saree
Shrug with Saree

आजकल आपने एक नया ट्रेंड देखा होगा कि साड़ी के साथ श्रग चल रहा है। जिसमे आप किसी भी तरह की साड़ी पहने उसको मॉर्डन लुक देने के लिए उसके उपर लोंग श्रग पहन लें। जिससे साड़ी का लुक ही चेंज हो जाएगा। आपकी एक पुरानी साड़ी को भी ये श्रग एक नया लुक दे देगा। साथ ही आप इसमे कुछ चेंजेस ला सकती है। जैसे श्रग को कंट्रास्ट में ले सकती है। या फिर सेम कलर में भी श्रग आप पर फबेंगे। बस ध्यान रखें कि आपका श्रग अलग सा न लगे तो इसके लिए जो वर्क साड़ी पर हो रखा है उसी की तरह कोई लेस या वर्क श्रग पर करवा लें। आपकी एक पूरी ड्रेस बन जाएगी।

स्कर्ट, क्रॉप टॉप और श्रग

कॉलेज गोइंग गर्ल्स को तो स्कर्ट टॉप वैसे भी काफी भाती है। ऐसे में आप अपनी ड्रेस को एक अलग लुक दे सकती है। जिसमे स्कर्ट टॉप के साथ श्रग को पहन सकती हैं। श्रग को आप थोड़े लाइट वेटेड फैब्रिक में पहनें। जिससे आपको कॉलेज में किसी पार्टी या ओकेजन पर इस ड्रेस को पहनना है तो आप कंफर्टेबल होकर इसे पहन सके। आजकल आपको मार्केट में बने बनाए बेहद डिफरेंट टाइप में श्रग भी मिल जाएंगे। श्रग को आप इस तरह के रंग और पैटर्न में खरीदे जिससे ये आपकी कई ड्रेस पर चल जाए।