फेस्टिव सीजन में व्हाइट साड़ी करना चाहते हैं ट्राई तो इस तरह करें कैरी
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन पहनना चाहते हैं वाइट साड़ी तो इन टिप्स को फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूलें।
White Saree Styling: व्हाइट साड़ी पहनने में कई लोग हिचकते हैं। कुछ लोगों को यह रंग बहुत पसंद होता है लेकिन कोई रिश्तेदारा टोक न दें, इस कारण से व्हाइट साड़ी पहनने से बचते हैं। इच्छा तो बहुत है लेकिन आपको अगर समझ नहीं आ रहा है कि व्हाइट साड़ी को कैसे खूबसूरती के साथ। पहनें कि हर कोई तारीफ करे। इसके लिए आपको बस कुछ खास बातों का ध्यान रखना है। व्हाइट साड़ी को स्टाइल करने के तरीके जान लीजिए।
1. प्रिंटेड व्हाइट साड़ी प्लंजिंग नेक ब्लाउज के साथ

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी को प्लीजिंग शेप नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ कैरी कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही सुंदर लुक लगता है। प्लीजिंग शेप नेक लाइन वाले ब्लाउज लहंगा हो या साड़ी लुक में चार चांद लगा देते हैं। सबसे जरूरी बात इसमें आप कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट हो। इस तरह के ब्लाउज में स्लीव की लेंथ भी बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए। केवल एल्बो लेंथ स्लीव इस तरह के ब्लाउज में परफेक्ट लगती है।
मेकअप
इस तरह के लुक के साथ मेकअप की बात की जाए तो इसके साथ न्यूड मेकअप सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। इसी के साथ आप ब्राइट या डार्क कलर की लिपस्टिक भी लगा सकते हैं।
एक्सेसरीज
इस तरह के लुक के साथ हैवी इयररिंग्स कैरी करना बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। आप इस तरह की साड़ी में एथेनिक लुक पाने के लिए झुमके भी कैरी कर सकते हैं। वह भी एकदम परफेक्ट लुक देती है।
2. व्हाइट साड़ी विद गोल्डन लुक

यह कॉन्बिनेशन बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि वॉइस साड़ी के साथ गोल्डन कलर कोंबो बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। इसके लिए आप प्लेन व्हाइट साड़ी जिस के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क किया हो उसका चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ स्लीवलैस गोल्डन ब्लाउज या फिर व्हाइट ब्रा लेट ब्लाउज को कैरी कर सकते हैं। वह भी देखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लगता है।
मेकअप
इस लुक के साथ अगर मेकअप की बात की जाए तो इस साड़ी लुक के साथ आंखों में काजल, न्यूड आईशैडो के साथ बैरी पिंक लिपस्टिक लगाना बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखाई देता है।
एक्सेसरीज
इस तरह की साड़ी के साथ शोल्डर लेंथ हेवी इयररिंग्स के साथ फिंगर रिंग भी कैरी की जा सकती है। वहीं आप बालों में गजरा भी लगा सकते हैं। इस लुक में हैवी चौकर ज्वेलरी बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक देगी।
3. व्हाइट साड़ी विद रफल लुक

अगर आप व्हाइट साड़ी को डिफरेंट तरीके से किसी फंक्शन या पार्टी में पहनना चाहते हैं तो इसके लिए रफल लुक कैरी कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही सुंदर होता है। इसी के साथ इस लुक में मैचिंग ब्लाउज पहन सकते हैं। वहीं अगर पार्टी में व्हाइट रफल साड़ी पहन रहे हैं तो इसके साथ एंब्रॉयडरी बेल्ट को स्टाइल कैरी कर सकते हैं।
मेकअप
इस लुक में न्यूड मेकअप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।
एक्सेसरीज
इस साड़ी लुक के साथ सिल्वर झुमके के अलावा बाकी और किसी तरहकी भी ज्वेलरी नहीं कैरी करने की जरूरत पड़ती है। इसी में चार चांद लग जाते हैं।
