फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया के ग्लैमर साड़ी लुक हैं हटके,लें आईडिया: Alia Saree Looks
Alia Saree Looks

Alia Saree Looks: फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का गाना ‘तुम क्या मिले’ अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है। गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और संगीत प्रीतम ने दिया है। यह गाना बॉलीवुड क्लासिक से प्रेरित है, जिसे प्यार से लिखा गया है और मधुर धुन के साथ बनाया गया है। करण ने यह भी बताया कि यह गाना उनके गुरु और लीजेंड यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देता है। इस गाने को कश्मीर की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है।

लेकिन गाने के अलावा एक और चीज जो सबसे अलग हैं वह हैं खूबसूरत शिफॉन साड़ियों में आलिया भट्ट। साड़ी में जिस तरह से वह देसी गर्ल का लुक देती हैं वह लुक बहुत ही एडोरेबल है। जिसकी स्टाइलिंग मनीष मल्होत्रा ​​के कलेक्शन से प्रेरित है और आलिया का किरदार वास्तव में एक खूबसूरत लड़की को प्रेजेंट करता है जिसे एथनिक कपड़े पहनना बहुत  पसंद हैं। 

आप भी आलिया भट्ट के इन साड़ी कलेक्शन से इंस्पॉयर होकर अपने आप को स्टाइल कर सकती हैं।  आइये देखे आलिया भट्ट के साड़ी लुक्स।  

ब्लू शिफॉन साड़ी 

आलिया ने ब्लू शिफॉन साड़ी  पहनी हैं जिसमे वह सच में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं आलिया बर्फ से ढके पहाड़ो  के बीच नीली शिफॉन साड़ी पहने अपनी खूबसूरती का जलवा दिखा रही हैं।  एक्ट्रेस ने इस साड़ी को लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया और अपने बालों को खुला रखा।

वाइट फ्लोरल नेट साड़ी 

Alia Saree Looks
White Floral Saree

बॉलीवुड का रोमांस इस सीन के बैगर कभी पूरा नहीं हो सकता है, जहां एक्ट्रेस बर्फ से ढके पहाड़ों में वाइट साड़ी पहन अपनी खूबसूरती में और भी चार चांद लगा रही हैं। जी हाँ आलिया की इस वाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी में फ्लॉवर वाली एम्ब्रॉइडरी की गयी हैं। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग स्ट्रैप्लेस ब्लाउज से अपने लुक को कम्प्लीट किया हैं ।

येलो ऑरेंजशिफॉनसाड़ी 

Yellow and Orange Chiffon Saree
Yellow and Orange Chiffon Saree

फिल्म के गाने में आलिया भट्ट ने कई बेहद स्टाइलिश साड़ियां  पहनी हैं ,पर आलिया की लो ऑरेंज शिफॉन साड़ी में बहुत ही चार्मिंग लग रही हैं।  खुले बाल और बर्फीली वादियों में अपने लुक पर कहर ढा रही हैं।  

पिंक साड़ी 

आलिया ने यह सिंपल शिफॉन साड़ी को ब्लैक स्लीव लेस ब्लाउज के साथ पिंक साड़ी पहने देखा जा सकता है जो एक  विनिंग लुक क्रिएट कर रहा हैं।  

रेड साड़ी 

आलिया इस शिफॉन लाल साड़ी में रेड वेलवेट स्लीव लेस ब्लाउज के साथ खूबसूरत लग रहीं हैं , जिसमें पतली पट्टियाँ और स्टाइलिश बैक-कट के साथ मिनिमम मेकअप के साथ बहुत ही प्रीटी लग रही हैं।  

ब्लैक साड़ी 

Black Saree

स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर की गई यह शिफॉन ब्लैक साड़ी आलिया को और भी खूबसूरत बना रही है। और इसे महिलाओं की अलमारी में अवश्य रखना चाहिए।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...