Urvashi Rautela in PFW: बॉलीवुड की खूबसूरत दिवा उर्वशी रौतेला ने पेरिस फैशन वीक में अपने ग्लैमर अंदाज को बहुत खूबसूरती से पेश किया। पेरिस फैशन वीक में उनकी मौजूदगी बताती है कि अब सिर्फ बॉलीवुड नहीं ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाने को वे बेकरार हैं। पेरिस फैशन वीक 2023 उनके लिए इसलिए भी खास रहा कि कि सबसे कम उम्र की और एकमात्र भारतीय शोस्टॉपर बन गई हैं। उर्वशी की बात करें तो वह हर ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं। इस बार जब ग्लैमर और एलिगेंट से भरपूर ब्लैक कलर की नेट की ड्रेस पहनकर जब वह रैंप पर उतरीं तो छा गईं। उर्वशी का लुक स्टनिंग रहा।
एलएम मेटामोर्फोस का डिज़ाइनर ड्रेस
उर्वशी रौतेला का शानदार ब्लैक आउटफिट इंटरनेशनल डिजाइनर कंपनी एलएम मेटामोर्फोस का है। ड्रेस की बात करें तो इसका फिगर-हगिंग सिल्हूट उनकी बॉडी पर बहुत खूबसूरत लग रहा था। नेट होने की वजह से ड्रेस और भी खूबसूरत लग रही थी। नेट ड्रेस के साथ, उर्वशी ने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी थी, जिसमें उनके एब्स बहुत खूबसूरत नजर आ रहे थे। मिनी शॉर्ट्स के साथ उर्वर्शी रैंप पर आईं और छा गईं। इसके साथ ही उन्होंने एक तरफ एक लंबा फर वाला स्टोल लिया था, जो उनकी बैक पर स्टाइजल एलिमेंट में इजाफा कर रहा था।
मेकअप भी रहा कमाल
मेकअप के बारे में बात करें तो ब्लैक स्मोकी आईज के साथ परफेक्ट कंटूर और मैट न्यूड लिपशेड में वह काफी बोल्ड लग रही थीं। सभी चीजें उनके लुक को पूरी रॉयल्टी के साथ कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे, उन्होंने बालों को स्लीक टाइट बन में बांधा हुआ था। जूलरी में डायमंड की रिंग और मिनी फ्लावर हूप इयररिंग्स भी परफैक्ट नजर आ रही थीं। कह सकते हैं इस इंटरनेशनल मंच पर उर्वशी ने भारत को बहुत खूबसूरती के प्रजेंट किया है।
