सर्जरी से सुंदरता पाने के फायदे हैं या नुकसान जानें: Beauty Surgery Effects
Beauty Surgery Effects Credit: istock

Beauty Surgery Effects: सुंदर और आकर्षक चेहरा किसे अच्‍छा नहीं लगता. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ गालों, ठुड्डी और गर्दन के आसपास होने वाले बदलाव का सामना सभी को करना पड़ता है. यंग दिखने और त्‍वचा में कसाव लाने के लिए आजकल लोग कॉस्‍मेटिक सर्जरी का सहारा ले रहे हैं. हालांकि सर्जरी की यह प्रक्रिया नई नहीं है लेकिन अब हर कोई इसका इस्‍तेमाल करने लगा है. आपने गौर किया होगा कि उम्र बढ़ने का असर अभिनेत्रियों  और मॉडल्‍स पर क्‍यों दिखाई नहीं देता, क्‍योंकि अधिकतर सेलिब्रिटी कॉस्‍मेटिक या फेस लिफ्ट सर्जरी करवाती हैं. इससे त्‍वचा में मौजूद फाइनलाइंस तो कम हो ही जाती हैं साथ ही चेहरा यंग दिखाई देने लगता है. यदि आप भी फेस सर्जरी करवाने का विचार कर रही हैं तो इसके फायदे और नुकसान के बारे में अवश्‍य जान लें.

क्‍या हैं सर्जरी के फायदे

Beauty Surgery Effects
Benefits Of Surgery Credit: istock

बढ़ता है एपीरियंस

फेस सर्जरी कराने के फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां लोगों के गुणों की अपेक्षा उसके एपीरियंस को अधिक तवज्‍जो दी जाती है. अधिकतर लोग अपनी एपीरियंस को बढ़ाने के लिए बोटॉक्‍स या स‍र्जरी का सहारा लेते हैं. सर्जरी से य‍कीनन आपके चेहरे की त्वचा में कसाव और ग्‍लो आ जाता है. आपका चेहरा अधिक अपीलिंग लगने लगता है.

फिजिकल हेल्‍थ में सुधार

कॉस्‍मेटिक सर्जरी करवाने का मुख्‍य कारण चेहरे की सुंदरता को बढ़ाना है लेकिन आप सर्जरी करवाकर अपनी फिजिकल हेल्‍थ में भी सुधार कर सकते हैं. जैसे नाक की सर्जरी करवाने से सांस लेने में सुधार हो सकता है वहीं लिपोसक्‍शन करवाने से फिजिकल एक्‍टीविटी करना और लाइफस्‍टाइल में बदलाव करना आसान हो जाता है. इसके अलावा ब्रेस्‍ट रिडक्‍शन करवाने से कमर दर्द से भी छुटकारा मिल सकता है.

आत्‍मविश्‍वास में होता है सुधार

आत्‍मविश्‍वास आपके जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है. यदि आप अधिक आत्‍मविश्‍वासी हैं तो आपको जीवन में आगे बढ़ने का मौका आसानी से मिल सकता है. व्‍यक्ति की एपीरियंस आत्‍मविश्‍वास पर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक प्रभाव डाल सकती है. इसलिए यदि आप कॉस्‍मेटिक सर्जरी करवाकर अपनी फिजिकल कंडीशन में सुधार करते हैं तो आप अपने आत्‍मविश्‍वास में सुधार कर सकते हैं.

क्‍या हैं सर्जरी के नुकसान  

Side Effects Of Surgery
Side Effects Of Surgery Credit: istock

महंगी सर्जरी

सौंदर्य बढ़ाने के लिए आपको एक बड़ी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. कॉस्‍मेटिक सर्जरी सस्‍ती नहीं है. इसके लिए आपको अपनी जेब से पैसे लगाने होंगे क्‍योंकि कॉस्‍मेटिक सर्जरी के लिए कोई भी हेल्‍थ बीमा भुगतान नहीं करता जबतक कि यह मेडिकली आवश्‍यक न हो. सर्जरी को कवर करने के लिए बड़ा लोन भी लेना पड़ सकता है. इसमें लाखों रुपए खर्च हो सकते हैं.

रिस्‍क

किसी भी अन्‍य प्रकार की सर्जरी की तरह कॉस्‍मेटिक सर्जरी में भी रिस्‍क होता है. यदि आप यंग और हेल्‍दी हैं तो जटिलताएं कम होने की संभावना होती हैं. रिस्‍क सर्जरी के प्रकार पर निर्भर करती है. सर्जरी के दौरान ब्‍लीडिंग, इंफेक्‍शन और एनेस्‍थीसिया से संबंधित समस्‍या हो सकती हैं. त्‍वचा पूरी तरह से हील न होने पर व्‍यक्ति का फेस भी बदल सकता है.

वांछित रिजल्‍ट न मिलना

सर्जरी करने वाले सर्जन काफी कुशल और एक्‍सपीरियंस होते हैं और वह मनचाहा रिजल्‍ट देने की कोशिश भी करते हैं. कई बार रिजल्‍ट मनमुताबिक नहीं आता, तो सर्जरी की दूसरी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ सकता है. कई बार सर्जरी के बाद आंख, नाक और मुंह का शेप बदल जाता है जिस वजह से फेस बिगड़ सकता है.

एडिक्‍ट

बहुत से लोग सोचते हैं कि जब वह अपने रंग-रूप में बदलाव कर लेंगे तो वह अधिक आकर्षक लगने लगेंगे. हालांकि कई लोगों को कॉस्‍मेटि‍क सर्जरी की लत लग जाती है. जब व्‍यक्ति को मनचाहे परिणाम मिल जाते हैं तो वह अन्‍य चीजों को भी आकर्षक बनाने का प्‍लान बनाने लगता है.

Leave a comment