Valentine’s Day Style: वैलेंटाइन डे पर हर महिला चाहती है वे डिफरेंट नजर आए। इसके लिए वे ड्रेस और मेकअप में कुछ भी कैरी करते समय सभी चीजों पर पूरी तरह ध्यान देती हैं। साथ ही वे चाहती हैं कि उनका वैलेंटाइन डे स्पेशल बन जाए। यदि आपकी भी ड्रेस सिलेक्ट हो गई है और आप बाॅलीवुड एक्टर्स जैसा लुक चाहती हैं तो इयररिंग्स पर भी ध्यान दें। बॉलीवुड में सभी चीजों का ट्रेंड सबसे पहले आता है। तो क्यों ना इस वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए बाॅलीवुड एक्टर्स की तरह ईयररिंग्स कैरी किए जाएं-
Valentine’s Day Style: सोनम कपूर

पर्ल तो हमेशा से ही एवरग्रीन ज्वेलरी है। अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे पर खुद को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं तो पर्ल ज्वेलरी पहनें। पर्ल ज्वेलरी किसी भी ड्रेस के साथ आप आसानी से कैरी कर सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी में खासियत होती है कि इन्हें माॅर्डन और ट्रेडिशनल सभी पर बिना सोचे समझे पहना जा सकता है। इनका लुक बेहद आकर्षित नजर आता है।
अदिति राव

अगर आपको स्टनिंग लुक चाहिए तो जिस तरह अदिति राव ने कानों में इयररिंग्स पहन रखे हैं आप भी इसी तरह ईयररिंगस कैरी करें। इस तरह के इयररिंग्स आपको मॉर्डन लुक देंगे। लॉन्ग ईयररिंगस होने की वजह से ये और भी स्मार्ट नजर आ रहे हैं। साथ ही ये थोड़ा ट्रेडिशनल लुक भी देते हैं। आप अगर सूट पहन रही हैं तो ये आपको एक अट्रैक्टिव लुक देंगे।
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट पर इस तरह के कंटेम्परेरी इयररिंग्स बेहद आकर्षित नजर आ रहे हैं। आप भी इस तरह के इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। जिसमें आप माॅर्डन के साथ ट्रेडिशनल भी नजर आएं। ज्यादातर महिलाएं ऐसे ही ईयररिंग्स पहनने में दिलचस्पी दिखाती हैं जो माॅर्डन और ट्रेडिशनल सभी ड्रेस पर चल जाए। और आलिया भट्ट तो इन ईयररिंगस में वैसे भी काफी आकर्षित नजर आ रही हैं।
करीना कपूर

बेहद स्टाइलिश दिखने वालीं करीना कपूर के इयररिंग्स भी उतने ही स्टाइलिश हैं। एंटिक लुक में इन इयररिंग्स को आप वैलेंटाइन डे पर पहनकर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। साथ ही ये ईयररिंगस कानों को पूरा कवर कर रहे हैं, जो पूरी तरह से माॅर्डन लुक दे रहा है।
दीपिका पादुकोण

लॉन्ग ईयररिंगस पहनने की शौकीन दीपिका पादुकोण कि तो बात ही अलग है। आजकल बड़े बीट्स वाली ये ज्वलेरी फैशन में है। एंटीक लुक के ईयररिंगस दीपिका को काफी डिफरेंट बना रहे है। अगर आप भी दीपिका की तरह फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो इन्हें जरूर ट्राई करें।
अनुष्का शर्मा

अगर आप बड़े और राउन्ड शेप के ईयररिंगस पहनने की इच्छुक हैं तो आप अनुष्का शर्मा जैसे ईयररिंगस कैरी करें। इन्हें आप वेस्टर्न या ट्रेडिशनल किसी पर भी कैरी कर सकती हैं। एंटीक लुक लिए ये ईयररिंगस बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इन्हें पहनकर आप एकदम स्टाइलिश नजर आएंगी।
