Dress for Karwa Chauth 2022:करवा चौथ का दिन हर किसी महिला के लिए स्पेशल डे होता है। और वे चाहती है कि उनका लुक सभी में डिफरेंट नजर आए इसके लिए पहले से तैयारियां करना आरम्भ कर देती है। सबसे पहले जब लुक्स की बात होती है तो ड्रेस सबसे ज्यादा मायने रखती है। क्योंकि जब ड्रेस ही सही नहीं होगी तो आपका लुक बेहतरीन नजर नहीं आएगा। तो इसके लिए जरूरी है कि आप अभी से ड्रेस पर खास ध्यान दें। ड्रेस को आप डिजाइन करवा सकती हैं। आइए जानिए कि क्या डिजाइन करवाएं कि सभी में आपका लुक अलग हट कर नजर आए।
शरारा सूट

आप हैवी कपड़ा लेकर इन्हें डिजाइन करवा सकती हैं या आपके पास कोई साड़ी है तो उनमें से भी ये शरारा सूट्स बन जाते हैं। बशर्ते वो साड़ी भी सुंदर होनी चाहिए। नहीं तो आप एक हैवी फैब्रिक लेकर शरारा को बनवाएं। शरारा सूट में ओवरऑल एक ही कलर ज्यादा अच्छा लगता है। जैसे कुर्ते के साथ शरारा और दुपट्टा एक ही रंग में होगा तो बेहद खूबसूरत नजर आएगा। कलर में आप गहरे कलर चुने जैसे लाल रंग जो कि करवाचौथ के लिए बेस्ट है या फिर बोटल ग्रीन, येलो और ऑरेंज कलर भी बहुत अच्छे लगेंगे।
फ्लोर लेंथ गाउन या सूट

वैसे आजकल फलोर लेंथ सूट या गाउन भी काफी आकर्षक लुक देते हैं। इन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं । जैसे आपका मन थोड़ा हैवी पहनने का है तो आप एम्ब्रायडरी वाला फैब्रिक लेकर इन्हें बनवा सकती हैं। और यदि सिल्क लुक का मन है तो आप इसके लिए ब्रोकेड का लहंगा बनवा सकती हैं । नैट का फैब्रिक भी इन फलोर लेंथ ड्रेस पर बेहद फबता है।
साड़ी

अब आप सोच रही होंगी साड़ी बनवाने की क्या जरूरत है लेकिन आप डिजाइनर कुछ बनवाना चाहती हैं तो साड़ी को भी डिजाइन करवा सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से डायबल फैब्रिक लेकर अपने अनुसार उसे कलर और डिजाइन दे सकती हैं। साथ ही कुछ इस तरह के रनिंग फैब्रिक आते हैं जिन्हें थान में से कटवाया जाता है उन्हें आप कटवा कर अपने पसंद के हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं। इनमें कलर और पैटर्न की भरमार है। साथ ही आप इन फैब्रिक से लहंगा साड़ी या ड्रेप साड़ी बनवा सकती है।
लहंगा

यदि आपके पास कोई साड़ी रखी है और वो आपको ज्यादा पसंद नहीं है तो आप उसका लहंगा बनवा सकती हैं। क्योंकि लहंगा बनने पर साड़ी का लुक ही चेंज हो जाएगा। इसमें आप साड़ी में से खूब घेर वाला लहंगा बनवा लें और यदि साड़ी का पल्ला बचता है तो उसमें से ब्लाउज बनवा लें। इससे आपकी साड़ी भी पूरी तरह इस्तेमाल हो जाएगी। और आपका डिजाइनर सा लहंगा बन जाएगा। इसके साथ आप ब्रोकेड या नैट का दुपट्टा ले सकती हैं।
सूट्स

कुछ डिफरेंट लगने के लिए जरूरी होता है कि आपकी ड्रेस में क्या खास बात है। तो आप सूट पहनना चाह रही हैं तो जरूरी है कि उसमें इस्तेमाल होने वाला या तो फैब्रिक का प्रिंट और मटेरियल कुछ अलग हटकर होना चाहिए। आप इसमें एम्ब्रायडरी करवा सकती हैं। जैसे आपने देखा होगा कि कुर्ते में एक साइड में एम्ब्रायडरी का बूटा बना होता है जो देखने में आकर्षित लगता है। तो आप सूट में एम्ब्रायडरी करवाएं जिससे ये मार्केट में मिलने वाले सूट से एकदम अलग हटकर नजर आएगा या फिर पेंट,नेक और स्लीव्स में कुछ डिजाइन डलवाएं जिससे ये आकर्षित नजर आएगा। टिशू के फैब्रिक से अच्छा डिजाइन बनवा सकते हैं या फिर लेस से भी डिजाइन बन जाएगा।
