Car For Ladies: आज के स्मार्ट ऐरा में सभी चीजें स्मार्ट हो गई है। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ अब ऐसी कारें बाज़ार में आ रही हैं जिनमें गियर लगाने की झंझट ही नहीं है। इंडियन कार मार्केट में एक से बढ़कर शानदार फीचर के साथ ऑटोमेटिक कारें लॉन्च हुई है। जोकि खासतौर पर महिलाओं की सुविधा को देखते हुए बनायी गई हैं। जिससे ऐसी कारों से ड्राइविंग बहुत आसान हो जाएगा। रोजमर्रा के कामों के लिए महिलाओं को ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत आती है। यदि आप भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको दें रहे हैं टॉप 5 ऑपशन जिनकी कीमत 8 लाख रूपए के अंदर ही है। ये कारें किफायती होने के साथ-साथ अच्छा माइलेज भी देती हैं।
टाटा – नैनो जेनएक्स

कीमत – 1.99 लाख से लेकर 2.89 लाख रूपए
यह एक ऑटोमेटिक कार है। सस्ती होने के साथ-साथ महिलाओं के लिए आरामदायक भी है। भीड़भाड़ वाले इलाके में चलाने व पर्किंग के लिए ये कार एकदम सटीक है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार है। जेनएक्स को ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस गाड़ी को ‘स्मार्ट सिटी कार’ के तौर पर पेश किया गया है।
फीचर –
- इसमें 624 सीसी का इंजन है ऑरिजनल नैनो की तरह।
- जेनेक्स की माईलेज 21.9 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- इस के दो वेरियंट एक्सएमए और एक्सटीए में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
- इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स लगा है।
मारूति सुजुकी – ऑल्टो के10 वीएक्सआई एजीएस-

कीमत – 4.02 लाख रूपए
अगर आपको कम कीमत के एक स्टाइलिश कार चाहिए तो आप यह मारूति की सबसे किफायती ऑटोमेटिक कार के-10 को चुन सकते हैं। कंपनी ने इस कार में स्टाइल और आराम दोनों का मेल बिठाने की कोशिश की है।
फीचर –
- माइलेज 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- इसमें 5-स्पीड एएमटी यूनिट लगी है।
- मैनुअल एयरकंडीशनर
- गियर शिफ्ट डिजिटल स्क्रीन की सुविधा भी है।
डैटसन गो –

कीमत – 3.2 लाख से लेकर 4.2 लाख रूपए
वैल्यू फॉर मनी कार की बात करें तो इस श्रेणी में डेटसन गो भी एक बेहतरीन विकल्प है। बाहर से स्टाइलिश और अंदर से सुंदर इंटीरियर के साथ इस कार का लेग स्पेस भी काफी बेहतर है।
फीचर –
- माइलेज 20.6 किमी. प्रति लीटर है।
- इसमें रिमोट सेंट्रल लॉकिंग है।
- क्रोम फिनिशिंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी खासियत भी है इस कार में।
- गियर बॉक्स 5 स्पीड मैनुअल है।
- इसमें इंजन 1198 सीसी और 3 सिलिंडर हैं।
मारूति सेलेरियो

कीमत- 4.47 लाख रूपए
मारुति सिलेरियो ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ पेश होने वाली देश की पहली कार है। इस कार की माइलेज भी गज़ब की है। यह एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर का माइलेज देती है।
फीचर –
- सेलेरियो की हेंडलिंग काफी शानदार है।
- इसमें 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।
- कार का माइलेज काफी अच्छा है।
- इंटीरियर के साथ-साथ एक्सटिरियर काफी अच्छा दिया गया है।
- बिक्री के बाद सर्विस काफी अच्छी है।
होंडा ब्रियो

कीमत – 6.31 लाख से लेकर 7.00 लाख रूपए
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की ब्रियो एक बेहद ही शानदार ऑटोमेटिक कार है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की आईवीटेक इंजन का प्रयोग किया है। कार का फ्रंट प्रोफाइल काफी चौड़ा है, जिस पर डेमीस्टर के साथ वाइपर लगाया गया है। इसके एक्सटीरियर को सबसे अलग रूप दिया गया है, जिससे इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
फीचर –
- 16.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज
- अच्छे सेफ्टी फीचर्स
- शानदार एक्सटीरियर
- टॉप वेरिएंट में नेविगेशन सिस्टम एक प्लस पोइंट
- कंफर्टेबल फंक्शन से लैस।
