Beautiful Bangles Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं कंगन पहनना पसंद करती हैं। आजकल मार्केट में कई डिजाइन के कंगन मिलते हैं, जिन्हें पहनकर आप और भी अधिक स्टाइलिश दिख सकती हैं।
Also read: क्या मानसिक और शारीरिक थकान को दूर सकती हैं चूड़ियां, जानें: Health Benefits of Bangles
गोल्ड प्लेटेड कुंदन बैंगल्स

इन गोल्ड प्लेटेड कुंदन बैंगल्स को चूड़ियों के साथ स्टाइल किया जा सकता है या ऐसे भी पहना जा सकता है। एथनिक वियर के साथ यह काफी अच्छे लगेंगे। पार्टीवियर में आप इसे अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
गोल्ड टोन्ड बैंगल्स

अगर आप एक हैवी लुक चाहती हैं तो इस तरह के गोल्ड टोन्ड बैंगल्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें बीच में कुंदन वर्क काफी अच्छा लग रहा है। इन्हें ऐसे ही स्टाइल किया जा सकता है। साड़ी और सूट दोनों के साथ ये अच्छे लगेंगे।
रेड स्टोन बैंगल्स

इन बैंगल्स को चूड़ियों के साथ स्टाइल करें। रेड कलर की साड़ी के साथ यह बैंगल्स बेहद ही खूबसूरत लगेंगे। इन बैंगल्स के बीच में आप साड़ी से मैचिंग चूड़ियां और एक मोटा कड़ा भी जरूर स्टाइल करें।
गोल्ड एंड डायमंड बैंगल्स

अगर आप रियल डायमंड नहीं पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप आॢटफिशियल गोल्ड टोन बैंगल्स पहन सकती हैं, जिसमें आॢटफिशियल डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। मार्केट में ये काफी कम दाम में मिल जाएंगे। व्हाइट कलर की साड़ी के साथ तो इनका लुक काफी अच्छा लगता है।
पहनें रजवाड़ी बैंगल्स

साड़ी के साथ ट्रेडिशनल बैंगल्स स्टाइल करने के लिए आप रजवाड़ी बैंगल्स को स्टाइल करें। इसमें मल्टीकलर स्टोन के कारण किसी भी साड़ी के साथ पहन सकते हैं।
डिजाइनर गोल्डन बैंगल्स

अगर आप सिर्फ बैंगल्स ही पहनना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइनर गोल्डन बैंगल्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें कुंदन वर्क बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। ये हैवी लुक देते हैं। आपको यह मार्केट में 2000 से 3000 रुपये की रेंज में मिल जाएंगे।
मिरर वर्क बैंगल्स

इस तरह के हैंडमेड बैंगल्स में मिरर वर्क बेहद ही क्लासी लगता है। चूड़ियों के साथ यह और भी अधिक अच्छे लगते हैं। सटल लुक में आप मिरर वर्क बैंगल्स को ऐसे ही स्टाइल कर सकती हैं।
लाख के कड़े

लाख के कड़े काफी लंबे समय से पहने जा रहे हैं। इन्हें चूड़ियों के साथ स्टाइल किया जा सकता है। ये काफी सस्ते हैं। आप इन्हें 200-300 रुपये में आसानी से खरीद सकती हैं।
गोल्ड डायमंड बैंगल्स

गोल्ड डायमंड बैंगल्स इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। मल्टीकलर स्टोन के कारण इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। आप बिना चूड़ियों के भी इन्हें ऐसे ही पहन सकती हैं।
जरकन स्टोन बैंगल्स

जरकन स्टोन ग्लॉस बैंगल्स में सिल्वर व गोल्ड टोन काफी अच्छा लग रहा है। हैवी लुक में इसे पहना जा सकता है। ऑनलाइन आपको यह कड़े करीबन 700 रुपये में मिल जाएंगे।
एंटीक स्टाइल बैंगल्स

टेम्पल ज्वैलरी के साथ इस तरह के एंटीक स्टाइल बैंगल्स को स्टाइल किया जा सकता है। किसी खास अवसर या त्योहार पर ट्रेडिशनल लुक कैरी करने के लिए आप एंटीक बैंगल्स को पहनें।
मल्टीकलर बैंगल्स

डिफरेंट साइज के मल्टीकलर बैंगल्स को किसी भी तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह के बैंगल्स ऑनलाइन व ऑफलाइन आसानी से खरीदे जा सकते हैं।
