स्टाइलिश लुक पाने के लिए पेप्लम टॉप को इन तरीकों से करें स्टाइल: Peplum Top Styling Tips
Peplum Top Styling Tips

स्टाइलिश लुक पाने के लिए पेप्लम टॉप को इन तरीकों से करें स्टाइल: Peplum Top Styling Tips

पेप्लम टॉप ऊपर से टाइट और नीचे से फ्रिल लुक में होते हैं। अगर आप इस टॉप को कैरी करना चाहती हैं, तो इसके लेटस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में जान लें।

Peplum Top Styling Tips: पेप्लम टॉप फैशनेबल आउटफिट है। इस मौसम में इसे जींस के साथ पेयर कर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। इस टॉप को स्टाइल करते समय कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है। अब जल्द गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा। तब आप इसे स्टाइल कर सकती है। पेप्लम टॉप ऊपर से टाइट और नीचे से फ्रिल लुक में होते हैं। अगर आप इस टॉप को कैरी करना चाहती हैं, तो इसके लेटस्ट स्टाइल, कलर और पैटर्न के बारे में जान लें। तभी आप इसे सही तरह से कैरी कर पाएंगी और स्टाइलिश नजर आ सकेंगी। आज हम आपको इसे स्टाइल करने के कुछ तरीको के बारे में बताने वाले है।

Also read: महिलाएं बूटकट जींस के साथ पहनें ये 6 टॉप, दिखेंगी स्टाइलिश

Peplum Top Styling Tips
Peplum Top With skirt

ज्यादातर महिलाएं टॉप वाली स्कर्ट ही पहनती हैं। इस वजह से वह बार-बार स्कर्ट का दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो ये स्टाइलिंग टिप्स आपके बहुत काम आएंगे। पेप्लम कुर्ती वाली स्कर्ट से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। आपको बस इतना करना है कि कुर्ती को अपनी स्कर्ट के साथ मैच करें या कलर कंट्रास्ट ट्राई करें। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इसके साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो इसके साथ स्कार्फ भी पहन सकती है।

Peplum Top With jeans
Peplum Top With jeans

जींस के साथ टॉप हो या कुर्ती ज्यादातर चीजे अच्छी लगती है। यही कारण है कि महिलाओं के कपड़ों में बेल बॉटम से लेकर हाई कमर तक की जींस आसानी से मिल जाती है। आप जींस के साथ पेप्लम कुर्ती पहन सकती हैं। यह लुक बेहद ट्रेंडी होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी है। यह आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देगा। इसके साथ कोल्हापुरी चप्पल का कॉम्बिनेशन बिल्कुल बेस्ट है। खुले बालों के साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी करें।


महिलाओं के बीच शरारा का फैशन चल रहा है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना पसंद कर रही हैं। अगर आप पेप्लम कुर्ती के साथ जींस पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस बार शरारा पहनें। शरारा के साथ पेप्लम कुर्ती में आप बेहद एलिगेंट दिखेंगी। इसके साथ आप चाहें तो श्रग स्टाइल कर सकती है। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगेंगे।

Peplum Top With Dhoti pant
Peplum Top With Dhoti pant

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर धोती पैंट के साथ पेप्लम टॉप पहनती है। जो देखने में बेहद खूबसूरत लगेंगे। आप इसके साथ बालों को खुला रखें और मिनिमल एक्सेसरीज कैरी करें। ताकि आपका पूरा लुक बैलेंस लगे।

अगर आप किसी ऑफिस की मीटिंग में जा रही हैं, तो फॉर्मल स्कर्ट के साथ पेप्लम टॉप ट्राई करें। यह एक फॉर्मल आउटफिट है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है। आप ब्लैक फॉर्मल स्कर्ट के साथ व्हाइट पेप्लम टॉप पहनें और उसके साथ हाई हील्स स्टाइल करें। इससे आपका पूरा लुक एन्हांस हो जाएगा।

Peplum Top With saree
Peplum Top With saree

साड़ी एक एथेनिक आउटफिट है, लेकिन उसे पेप्लम टॉप के साथ स्टाइल किया जा सकता है। इससे आपको मॉडर्न लुक मिलेगा। अगर आप हैवी साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ कोई सिंपल पेप्लम टॉप ट्राई करें। अपने बालों को बन लुक देकर मिनिमल एक्सेसरीज कैरी करें। इससे आपका पूरा लुक बेहद अच्छा लगेगा।