जानिए आखिर क्यों कहें हाई वेस्ट जींस को हाय: High Waist Jeans
High Waist Jeans

Say Yes to High Waist Jeans : “जैसा देश, वैसा भेष” तो अब पुरानी कहावत हो गई है। लेकिन अब जो कहावत होनी चाहिए, वो कुछ इस तरह है कि “जैसा फैशन, वैसे आउटफिट्स”। फैशन के इस दौर में जहां आपके स्टाइल से आपकी पहचान है, वहां फैशनेबल होना चॉइस नहीं एक जरूरत बनता जा रहा है। और अगर आप भी इस फैशन की दुनिया में तहलका मचाने की सोच रही हैं, तो आपकी वॉर्डरोब में हाई वेस्ट पैंट्स होना लाजमी है। आज हम आपके लिए कुछ फैक्ट्स लेकर आए हैं, जिससे आप भी जान जाएंगी हाई वेस्ट जींस आजकल क्यों इतना ट्रेंड कर रही है।

Read More : ये स्टाइलिश कुर्तियां देगी गर्मी में राहत: Kurtis for Summer

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह आप भी ट्राई करें हाई वेस्ट जींस नही होंगी निराश : Say Yes to High Waist Jeans !

कूल फैशन का हिस्सा

अगर आप भी जैन जी फैशन स्टाइल को अपनाना चाहती हैं, तो हाई वेस्ट पैंट आपकी वॉर्डरोब में शामिल होना बेहद जरूरी है। हॉट चिक, फैशन क्वींस का ये मस्ट हैव है। तो अगर आप भी इस कूल फैशन क्लब का हिस्सा बनना चाहती हैं तो इंतजार किस बात का? जल्द से जल्द अपने बॉटम वियर वॉर्डरोब में हाई वेस्ट पैंट्स को इंक्लूड करें।

बॉडी टाइप का है ये खेल

चाहे आप पतले हों या मोटे, फैशन पर आपका पूरा हक है। अगर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपको पतला होने की जरूरत नहीं है। आप बस अपने वॉर्डरोब में हाई वेस्ट पैंट इंक्लूड कर लें। ये हर बॉडी टाइप पर खास जचती है, तो बिना मोटापे की चिंता किए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

बेहतरीन इन्वेस्टमेंट

हाई वेस्ट जींस न सिर्फ हर बॉडी टाइप पर जचती है, बल्कि साथ ही आप इसमें बेहद कंफर्टेबल होती हैं। कंफर्ट के कारण आप इसे जितना चाहे, उतना पहन सकती हैं। इसलिए कहा जा सकता है, ये फैशन और कंफर्ट के कॉम्बो पर एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट है। क्लॉथिंग के इस इन्वेस्टमेंट से आप शानदार दिख सकती हैं।

स्टाइल में है खास

स्टाइलिश तो हर कोई दिखना चाहता है, ‘लेकिन कैसे?’ ये सवाल हर किसी को परेशान कर देता है। लेकिन अगर आपके पास एक हाई वेस्ट बॉटम है, तो आप इस चिंता को गुडबाय कह सकती हैं। बिकनी टॉप से लेकर लूज टी तक, ये हर तरह के अपरवेयर पर जचता है। इस वर्सेटाइल वियर के एक सिंगल पीस को आप अलग अलग अपरवियर्स के साथ पेयर करके अलग अलग लुक्स ले सकती हैं।

शानदार स्टाइल्स की लंबी वैरायटी

स्ट्रेट हो, या रिप्ड.. हाई वेस्ट टाइप में हर तरह की जींस बाजार में अवेलेबल हैं। आप चाहें तो इनमे से कोई भी चूज कर सकती हैं, और फिर जैन ज़ी के अवतार से कहीं भी आग लगा सकती हैं। हाई वेस्ट पैंट्स में कार्गो लुक, स्ट्रेट थ्रेडेड लुक और बैल बॉटम लुक भी धमाल मचा रहा है।

स्लिम लुक

अगर आप हाई वेस्ट कैरी करते हैं, तो इसके इल्यूजन इफेक्ट से आपके पैर कुछ पतले नजर आते हैं। जिससे आप काफी स्लिम दिखती हैं। अगर आप चाहें तो इस स्लिम लुक को चुन सकती हैं। और सिर्फ इतना ही नहीं, इससे आपकी हाइट भी कुछ ज्यादा दिखती है।

सुपर कंफर्टेबल

अक्सर लोग जब भी फैशन करते हैं, तो कई बार उन्हें डिसकंफर्ट का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर आपकी वॉर्डरोब में हाई वेस्ट बॉटम्स हैं, तो आप सुपर कूल दिखने के साथ साथ सुपर कूल भी रह सकती हैं। आसान शब्दो में कहा जाए तो ये बेहद कॉम्फी बॉटम वियर है। कंफर्ट के साथ फैशन का ये कॉम्बो काफी एस्थेटिक है।

टमी छूमंतर

अगर आप अपनी टमी की वजह से अंडरकॉन्फिडेंट फील करती हैं, तो वेट…अब आप इस टेंशन को त्याग सकती हैं। हाई वेस्ट बॉटम वियर से आपकी टमी हाइड हो जाती है। टमी को आप इस तरह से बाय बाय कह सकती हैं।

लेगिंग का एक स्टाइलिश ऑल्टरनेटिव

पहले जब कभी आप कुर्ता कैरी करते थे तो लेगिंग या सलवार के ही लिमिटेड ऑप्शन मौजूद थे। लेकिन अब आप कुर्ते के साथ ये हाई वेस्ट डेनिम भी ट्राई कर सकती हैं, जो काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है।