साड़ी की प्लेट्स बनाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स: Saree Draping Tips
Saree Draping Tips

साड़ी के परफेक्ट प्लेट्स कैसे बनाएं

इस लेख में आपको बताएंगे कि अगर आपकी साड़ी को खूबसूरत बनाना है और उसमें प्लेट्स बढ़ानी है तो क्या करना चाहिए?

Saree Draping Tips: जब भी आप साड़ी पहन रहे होते हैं, तो कभी साड़ी की प्लेट्स बिगड़ जाती है, तो कभी साड़ी का पल्लू सही से नहीं लिया जाता है। साड़ी का लुक सबसे ज्यादा खराब उस समय लगता है जब आप साड़ी पहन रही हो और उसके सामने की प्लेट्स सही ढंग से ड्रेप नहीं हो पाती है। इसके अलावा कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो साड़ी में बहुत ही कम प्लेट्स बनाती हैं, जिससे साड़ी का पूरा लुक बिगड़ जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं, जिसमें आपको बताएंगे कि अगर आपकी साड़ी को खूबसूरत बनाना है और उसमें प्लेट्स बढ़ानी है, तो क्या करना चाहिए?

स्टेप 1

Saree Draping Tips

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप साड़ी के नीचे जो पेटीकोट पहने वह बॉडी शेपर होना चाहिए। बॉडी शेपर पेटीकोट वह होता है जिसमें अधिक घेर नहीं होता है और वह बॉडी की फिटिंग में आता है। इसलिए जब भी आप इसके ऊपर साड़ी टक इन करेंगी, तो साड़ी का ज्यादा हिस्सा इस्तेमाल नहीं होगा। इसलिए अधिक प्लेट्स बनाने के लिए साड़ी का लंबा हिस्सा आपके पास बच जाता है। इससे आप आसानी से साड़ी की प्लेट्स को बढ़ा सकती हैं।

स्टेप 2

दूसरे स्टेप में आपको साड़ी को केवल टक इन करना है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे ना तो ज्यादा लूज़ रखना है और ना ही ज्यादा टाइट करना है। जब आप साड़ी को टक इन कर रही हो तो ध्यान रखें कि वह बराबर हाइट पर ही टक इन हो। अगर ऐसा सही से हो जाता है, तो आप बची हुई साड़ी की अच्छी तरह से अधिक प्लेट्स बना सकती हैं, जिससे आपकी साड़ी खूबसूरत भी लगेगी।

स्टेप 3

कई सारी महिलाओं की ऐसी आदत भी होती है कि जब वह साड़ी पहनती हैं तो सबसे पहले लोअर प्लेट्स को बनाने लग जाती है जबकि शोल्डर प्लेट्स को बाद में बनाती है। इसके अलावा कुछ महिलाएं ये स्टेप बाद में करती है। लेकिन जब भी साड़ी पहनी जाती है तो सबसे पहले हमें शोल्डर प्लेट से लगानी चाहिए और यह बनाने के बाद ही आपको नीचे की प्लेट्स बनानी चाहिए। साड़ी पहनने का सबसे सही तरीका यही होता है। इस तरह आपकी साड़ी की प्लेट भी सही तरह से बन जाएगी और दिखने में भी काफी खूबसूरत लगेगी।

स्टेप 4

इसके बाद आपको ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप साड़ी की लोअर प्लेट्स बना रही है तो नाभि पर साड़ी के दोनों किनारों को पिनअप कर लेना चाहिए। ऐसा करने के बाद ही आपको प्लेट्स बनाना स्टार्ट करना चाहिए, लेकिन आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि जब आप पहली प्लेट बनाए, तो उसे हमेशा बाकी प्लेट्स से बड़ा रखना चाहिए। इसी तरह की साड़ी का लुक बहुत शानदार दिखेगा।

स्टेप 5

इसके बाद ना तो आपको ज्यादा छोटी प्लेट बनानी है और ना ही ज्यादा बड़ी प्लेट बनानी है। आपको हमेशा पहली प्लेट को बढ़ा रखना है और बाकी सभी प्लेट को मीडियम साइज का रखना है। लेकिन ध्यान रखें कि बाकी सभी प्लेट एक समान साइज़ की होनी चाहिए। अगर सारी प्लेट्स बन जाती है तो उन्हें सही से सेट कर लेना चाहिए। ऐसा करने के बाद प्लेट्स को नाभि के निचे टक इन करके और पिन से सिक्योर करें।

अगर आप इन सभी पांच बातों का ध्यान रखती हैं, तो आपकी साड़ी काफी खूबसूरत दिखेगी और इसकी प्लेट्स भी आसानी से बन पाएगी। इस तरह साड़ी पहनने से आपका लुक भी निखर कर आएगा।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...