Sanya Malhotra Blouse Design 
Sanya Malhotra Blouse Design  Credit: Instagram/Sanya Malhotra

Sanya Malhotra Blouse: ज़ी5 पर आई फिल्म “मिसेज” से सान्या मल्होत्रा को खासी लोकप्रियता मिल रही है। इस फिल्म में उनके ऋचा नाम के किरदार को खूब पसंद किया गया। अधिकतर गृहणियों को ऐसा लगा कि ऋचा उनके ही जीवन का एक विस्तार है। सान्या मल्होत्रा ने खुद इस बात को स्वीकार भी किया है कि ऋचा के किरदार को निभाना और परदे पर उसे जीवंत करना उनके लिए एक चुनौती से कम नहीं थी। अब जब बात सान्या मल्होत्रा की हो रही है, तो आइए नजर डालते हैं सान्या के रियल लुक्स पर। असल जिंदगी में सान्या मल्होत्रा बेहद खूबसूरत ब्लाउज पहनती हैं, जिनमें से 7 पर हम नजर डालते हैं। 

सान्या ने अपनी फिल्म “मिसेज” के प्रमोशन के लिए दिल्ली में इस साड़ी को पहना, जो मरून और मस्टर्ड शेड में है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज पहना और साथ में मैचिंग जैकेट भी। सान्या का यह ब्लाउज सर्दी के मौसम के लिए सही है। आप इस तरह का ब्लाउज और जैकेट साड़ी से मैचिंग भी बनवा सकती हैं या फिर मैचिंग कलर में भी, यह बहुत सुंदर दिखता है और आपकी साड़ी को हटके लुक भी देता है। 

फ्लोरल ब्लाउज से अलग हटकर स्ट्राइप्ड ब्लाउज ग्रेसफुल लुक देते हैं और प्लेन साड़ियों के साथ तो बहुत सुंदर दिखते हैं। खासकर कॉटन, लिनेन और सिल्क साड़ियों के साथ तो इनकी खूबसूरती निखर कर आती है। वैसे भी अभी गर्मी का मौसम आ ही गया है, तो इस बार अपनी कॉटन या लिनेन साड़ी के साथ एक स्ट्राइप्ड ब्लाउज तो जरूर बनवा लें। 

इस ऑफ व्हाइट ब्लाउज पर जो एम्ब्रॉएडरी की हुई है, वो कितनी सुंदर है न! फूलों के साथ चिड़िया भी उकेरी गई हैं और इस ब्लाउज को सान्या ने लहंगे के साथ पहना है लेकिन आप इसे कॉटन या लिनेन की साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं, यह प्यारा लुक देगा। 

सीक्विन साड़ी आपके पास हो या न हो, एक सीक्विन ब्लाउज तो जरूर होना चाहिए। सान्या ने यहां स्लीवलेस सीक्विन ब्लाउज पहना है, जो ब्लैक कलर की साड़ी के साथ सूट कर रहा है। यदि आपके पास मल्टी कलर सीक्विन ब्लाउज है, तो आप इसे किसी भी कलर की प्लेन या मिनिमल वर्क वाली साड़ी के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। 

जिस तरह स्ट्राइप्ड ब्लाउज डिफरेंट दिखता है, वैसा ही मजा ज्योमेट्रिक प्रिन्ट ब्लाउज के साथ है। यह प्लेन या बॉर्डर वाली साड़ियों के साथ खूबसूरत दिखता है, बल्कि क्लासी लुक देता है। जैसा ही यहां सान्या ने इस ज्योमेट्रिक प्रिंटेड ब्लाउज को बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी के साथ पहना है। इसके साथ जूड़ा और ऑक्सीडाइज्ड झुमके सुंदर दिख रहे हैं। 

स्लीवलेस ब्लाउज तो समझ में आता है लेकिन इस तरह का डबल स्ट्रैप ब्लाउज बहुत स्मार्ट और ग्लैमरस लुक देता है। सान्या का यह ब्लाउज सीक्विन वर्क में है, जिस उन्होंने मैचिंग सीक्विन साड़ी के साथ पहना है। यह ब्लाउज साड़ी के साथ तो अच्छा लग ही रहा है, आप इसे लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

यूं ही नहीं कहा जाता कि एक गोल्डन ब्लाउज सबके पास होना चाहिए। गोल्डन ब्लाउज लग्जरियस और रिच लुक देते हैं। खासकर जब इन्हें गोल्डन साड़ी के साथ कैरी किया जाता है। सान्या मल्होत्रा का यह गोल्डन ब्लाउज वी नेकलाइन और हाफ स्लीव के साथ ग्रेसफुल भी दिख रहा है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...