How to apply CC cream
How to apply CC cream

How to apply CC cream: अपनी त्वचा के रंग को एक जैसा करने और कमियों को कमियों को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। चेहरे पर पिगमेंटेशन या रेडनेस इत्यादि को छुपाने में सीसी क्रीम मदद करती है। बीबी क्रीम और फाउंडेशन की जगह आप सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हमारी त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। सीसी क्रीम फेस को प्रोटेक्शन, फाइन लाइंस, दाग धब्बे का इलाज भी करती है। चाहे तो आपकी स्किन ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव हो इसे लगाया जा सकता ।है सीसी क्रीम लगाकर फ्लालेस लुक पाने के लिए आप इसे आसान तरीके से चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। आईए जानते हैं इसे लगाने का सही तरीका।

सही क्रीम चुनें

how to choose cc cream shades
how to choose cc cream shades

सीसी क्रीम लगाने से पहले यह पता लगाएं कि सीसी क्रीम आपकी स्किन से मैच करती है या नहीं। अपनी जॉ लाइन के पास आप अलग-अलग सीसी क्रीम को टेस्ट कर सकती हैं। हर किसी के स्किन के लिए एक ही सीसी क्रीम फिट नहीं बैठती। सबसे पहले आपको यह ध्यान देना है कि आपकी स्किन ड्राई है या ऑयली। अगर ड्राई स्किन है तो हायलूरोनिक एसिड वाली सीसी क्रीम चुनें और ऑयली स्किन है तो ऑयल फ्री मैट फिनिश वाली सीसी क्रीम चुनें और अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है तो बिना खुशबू वाली और मुंहासे को रोकने वाली सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें।

सीटीएम फॉलो करें

How to prepare your skin for Valentine's Day
How to prepare your skin for Valentine’s Day

सीसी क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहरे को हल्के क्लींजर से धोएं और चेहरे को सूखने दें। ऑयली स्किन हो तो फेस वॉश के बाद कॉटन बॉल से टोनर अप्लाई करें और इसे लगाने के पहले ड्राई स्किन वाले लोगों को मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। मॉइश्चराइजर त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और सीसी क्रीम के लिए एक स्मूथ बेस तैयार करता है। अगर सीसी क्रीम में सन प्रोटेक्शन गुण नहीं है तो सनस्क्रीन लगा,ंएं जिससे आपकी त्वचा हानिकारक किरणों से सेफ रहेगी ।

उंगलियों की मदद से सीसी क्रीम लगाएं

सीसी क्रीम को अपनी उंगलियों पर निकालें और चेहरे के हर हिस्से पर एक-एक डॉट लगाएं। इसे नाक के किनारे और धब्बों के आसपास भी लगाएं। उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए अच्छे से क्रीम को हर जगह फैला लें। अब चेहरे को हाथ से रगड़ने की बजाय थपथपा कर मिलाएं, जिससे चेहरे पर जलन नहीं होगी। क्रीम को ब्लेंड करने के लिए आप मेकअप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने से पहले यह ध्यान दें कि वह साफ-सुथरा हो। सीसी क्रीम को आंखों के नीचे, चिन और दोनों गालों पर अच्छे से ब्लेंड करें। मेकअप ब्रश की मदद से स्किन को बफ़ करें। माथे से लेकर चिन तक छोटे-छोटे सर्कुलर मोशन में ब्रश की मदद से सीसी क्रीम फैलाएं।

फाउंडेशन लगाएं

how to apply foundation
how to apply foundation

सीसी क्रीम लगाने से स्किन टोन इवेन नजर आती है और दाग धब्बे भी ढक जाते हैं। आप सिर्फ सीसी क्रीम भी लगा सकते हैं। साथ ही साथ आप इसे प्राइमर के जैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप सीसी क्रीम को प्राइमर के जगह इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके बाद चेहरे पर थोड़ा फाउंडेशन भी लगाएं और फिर मेकअप ब्रश से मिलाएं। ब्लेंड करते हुए अपनी जॉ लाइन पर खास ध्यान दें और नाक को भी शार्प लुक दें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...