क्रीम चीज़ काला जामुन बनाने की रेसिपी

सामग्री :

  • क्रीम चीज़½ कप,
  • पिसी चीनी ½ कप,
  • वनीला एसेंस 1 छोटा चम्मच,
  • फेंटी क्रीम 1 कप,
  • सारी सामग्री मिलाकर ठंडी करें।

काले जामुन के लिए :

  • खोया ½ कप,
  • पनीर 1 कप,
  • मैदा द कप, बेकिंग सोडा 1 चुटकी,
  • चीनी चाशनी बनाने के लिए,
  • तलने के लिए घी व सजावट के लिए
  • स्लाइस नट्स और थोड़ा-सा दूध।

विधि :

  1. पनीर व खोया कद्दूकस करें।
  2. इसमें मैदा व बेकिंग सोडा मिलाएं।
  3. दूध से मुलायम आटा गूंधे।
  4. पानी व चीनी एक साथ उबाल कर चाशनी तैयार करें।
  5. गर्म घी में आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर, धीमी आंच पर सुनहरी होने तक तलें।
  6. अब चाशनी में तले काले जामुन डालें।
  7. क्रीम व चीज़ मिश्रण के साथ नट्स से सजाकर परोसें।