सान्या मल्होत्रा के तीखे तेवर से ज्यादा तीखे हैं उनके हॉट अंदाज, जाने खास बातें: Sanya Malhotra Hot Looks
Sanya Malhotra Hot Looks

Sanya Malhotra Hot Looks : दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा का फैशन सेंस कमाल है। अपने तीखे तेवर और अदाओं से वो हर किसी का मन मोह लेती हैं। बॉलीवुड की इस हसीना के चाहने वाले, आए दिन इनके नए-नए अवतारों को देखकर हैरान हो जाते हैं। बॉलीवुड की ग्लैम ब्यूटी सान्या के शानदार आउटफिट्स का हर कोई दीवाना है। पार्टी हो या डेट, हर खास मौके पर अपने गजब के फैशन सेंस के साथ स्ले करने वाली इस अदाकारा के स्टाइल्स को आप भी अपना सकते हैं। इस विशेष लेख में आप जानेंगे दंगल गर्ल सान्या के कुछ शानदार आउटफिट्स के बारे में जिनमे उनके तीखे अंदाज ने हर किसी को दीवाना बना दिया है।

Read More : शादी के बाद है पहली बसंत पंचमी, तो ऐसे मनाएं ये खास त्योहार: Basant Panchami Festival

सान्या मल्होत्रा के बेहतरीन हॉट लुक्स ने किया सबको हैरान : Sanya Malhotra Hot Looks

ब्लैक तितली

बॉलीवुड की ग्लैम ब्यूटी सान्या मल्होत्रा का ये ब्लैक तितली अवतार बेहद शानदार है। वैसे तो सान्या हर आउटफिट में काफी हॉट और सेक्सी लगती हैं, लेकिन इस आउटफिट के क्या कहने। दरअसल इस खास आउटफिट में सान्या मल्होत्रा ने एक बेहद सिजलिंग और हॉट ब्लैक वन पीस कैरी किया था। तीखे तेवर वाली सान्या के इस खास लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए सान्या ने एक बेहद शानदार कोन शेप्ड इयररिंग कैरी किया जिसमे उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है। आप चाहें तो किसी खा कॉकटेल पार्टी या डेट नाइट पर सान्या का ये शानदार आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।

गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला आउटफिट

आपने गाना सुना होगा, गोरे गोरे मुखड़े पर काला काला चश्मा। लेकिन सान्या के गोरे रंग पर ब्लैक कलर इतना शानदार लगता है कि अब गाने के लिरिक्स बदलकर हो गए हैं “गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला आउटफिट”। अपने तीखे तेवर और अदाओं के लिए मशहूर सान्या मल्होत्रा की बेहतरीन स्टाइलिंग सेंस का कोई जवाब नहीं है। इस खास आउटफिट में उन्होंने एक ब्लैक फिशकट स्कर्ट को एक कट स्लीव टॉप और ब्लेजर के साथ पेयर किया। ग्रीन ज्वेलरी ने सान्या के इस ओवरऑल लुक में चार चांद लगा दिए हैं।

दि यूनिक

वैसे तो सान्या का हर लुक बेहद यूनिक होता है, लेकिन इस लुक का क्या कहना। ब्लैक कलर के एक कट स्लीव टॉप को नॉट स्टाइल शॉर्ट स्कर्ट के साथ पेयर कर सान्या मल्होत्रा ने तहलका मचा दिया है। सान्या मल्होत्रा का ये दि यूनिक स्टाइल काफी शानदार है। आप चाहें तो दंगल गर्ल का ये अवतार कैरी कर पार्टी में तहलका मचा सकती हैं। इस आउटफिट में आपको देखकर हर कोई कह उठेगा “वाओ!”।

देसी बार्बी

बॉलीवुड की देसी गर्ल तो प्रियंका हैं, लेकिन देसी बार्बी का टैग सान्या मल्होत्रा को जाता है। अपने शानदार स्टाइल और हॉट अवतार से सबको हैरान करने वाली सान्या का ये खास अवतार बेहद खूबसूरत है। रानी सितारा का स्पेशल ब्लाउज, एक शेडेड पिंक सितारा साड़ी के साथ पेयर कर सान्या ने सबका मन मोह लिया है। सान्या का ये मनमोहक अवतार किसी को भी उनका फैन बना सकता है।

जलपरी ऑन दि फ्लोर

अब तक आपने पानी में जलपरी के बारे में सुना होगा लेकिन ये जलपरी पानी में नहीं बल्कि लोगों के दिलों में राज करती है। सान्या का ये स्पेशल जलपरी लुक काफी ज्यादा कूल और क्लासी है। व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक फिश टेल स्टाइल स्कर्ट कैरी कर सान्या मल्होत्रा ने खूब तारीफें बटोरी।