इस सीजन रेड हॉट लिपस्टिक रहेगी ट्रेंड में, जानें किस ड्रेस के साथ करें कैरी: Trendy Red Lipstick
Trendy Red Lipstick Credit: Istock

Trendy Red Lipstick: फैशन इंडस्‍ट्री में मेकअप ट्रेंड और लुक में तेजी से बदलाव होता है। यही वजह है कि हर सीजन में ड्रेस, एक्‍सेसरीज और कलर्स के डिफ्रेंट शेड्स पसंद किए जाते हैं। फैशन इंडस्‍ट्री के अनुसार ये सीजन रेड हॉट होने वाला है यानी ड्रेसेस और फुटवेयर के साथ रेड लिपस्टिक भी ट्रेंड में रहेगी। लिपस्टिक के बिना कोई भी मेकअप अधूरा होता है। मार्केट में कई तरह के शेड्स उपलब्‍ध हैं लेकिन इस सीजन रेड कलर को अधिक पसंद किया जाएगा। ये शेड किसी भी डार्क या लाइट कलर की आउटफिट के साथ आपको परफेक्‍ट लुक दे सकता है। इतना ही नहीं बोल्‍ड लुक के लिए ग्‍लोसी रेड का चुनाव बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। लेकिन कई बार हम रेड के साथ ऐसे अतरंगी ड्रेस का चुनाव कर लेते हैं तो आपकी पर्सनेलिटी को खराब कर देती है। इसलिए परफेक्‍ट लुक के लिए हमेशा परफेक्‍ट ड्रेस का ही चुनाव करें जो देखने में आकर्षक और बोल्‍ड लुक दे सके। रेड लि‍पस्टिक के साथ किस प्रकार की ड्रेस आप पर ज्‍यादा फब सकती है चलिए जानते हैं इसके बारे में।     

Also read: यूरिन करने में होने वाली समस्याओं को न करें नज़रअंदाज- हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर

क्‍लासिक‍ व्‍हाइट और रेड कॉम्‍बो

Trendy Red Lipstick
Classic white and red combo

व्‍हाइट ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक हमेशा से ही आईकॉनिक रही है। यदि आप पार्टी या दोस्‍तों के बीच सबसे अलग और रॉयल दिखना चाहते हैं तो क्‍लासिक व्‍हाइट ड्रेस के साथ रेड हॉट लिपस्टिक का चुनाव कर सकते हैं। इस कॉम्‍बो को आप कैजुअल डिनर, ब्रंच पार्टी या कॉलेज फंक्‍शन पर कैरी कर सकते हैं।

रेड और गोल्‍डन पेयर

शिमरी गोल्‍डन ड्रेस के साथ बोल्‍ड रेड हॉट लिप्‍स आपको शोज टॉपर बना सकता है। गोल्‍डन और डार्क वेज जैसे शेड्स रेड कलर की लिपस्टिक को कॉम्‍पलीमेंट करते हैं। यदि आप किसी पार्टी का हिस्‍सा बनने की तैयारी कर रही हैं तो बेझिझक गोल्‍डन और रेड कॉम्‍बीनेशन का चुनाव कर सकती हैं।

रेड कॉम्‍बीनेशन

red combination
red combination

कई बार स्‍टाइलिश लुक के लिए सेम कलर कॉम्‍बीनेशन का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे रेड हॉ‍ट लिपस्टिक को कॉम्‍पलीमेंट करने के लिए आप रेड ऑफ शोल्‍डर ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं। रेड आउटफिट के साथ रेड लि‍पस्टिक कैरी करने के लिए आपको डार्क रेड कलर का सिलेक्‍शन करना होगा। इससे आप क्‍लासी और बोल्‍ड नजर आएंगे। ध्‍यान रखें कि ऐसे कॉम्‍बीनेशन के साथ हैवी मेकअप करने से बचें। लाइट और सटल मेकअप आपके लुक को हाईलाइट कर सकता है। 

रेड लिपस्टिक को कैसे करें कैरी

– डार्क रेड लिपस्टिक को किसी पार्टी या फंक्‍शन में लंबे समय तक चलाने के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले फाउंडेशन का प्रयोग करें।

– लिप्‍स को हाईलाइट करने के लिए रेड कलर के लिप लाइनर से लिप्‍स पर बॉर्डर बनाएं। फिर लिप लाइनर की सहायता से लिप्‍स को कवर करें। ऐसा करने से लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है।

– लिप्‍स पर लिपस्टिक की हल्‍की सी परत लगाएं और लगाने से पहले इसे टिश्‍यू से पोंछ लें।

– लिप्‍स से एक्‍स्‍ट्रा लिपस्टिक हटाने के लिए उंगलियों का इस्‍तेमाल करें।

– लिपस्टिक को लंबे समय तक चलाने के लिए मैट लिपस्टि‍क का चुनाव कर सकते हैं।