इस वेडिंग सीजन राशा थडानी के ये लुक जरूर करें ट्राई: Rasha Thadani Ethnic Outfits

चलिए, देखते हैं राशा थडानी के कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लुक्स।

Rasha Thadani Ethnic Outfits : बॉलीवुड की 90s की सुपरहिट अभिनेत्री रवीना टंडन अक्सर अपनी स्टाइल से फैंस का दिल धड़काती हैं, और इस मामले में अब उनकी बेटी राशा थडानी ने भी उन्हें कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया है। हाल ही में राशा की फिल्म रिलीज हुई, जिसमें उनके डांसिंग स्किल्स को लोगों ने काफी पसंद किया। सिर्फ उनके डांसिंग स्किल्स ही नहीं, बल्कि उनके फैशन सेंस को भी लोग बेहद सराहते हैं। अब जब वेडिंग सीजन भी आने वाला है, तो अगर आप कुछ ट्रेडिशनल पहनना चाहते हैं, तो आप राशा के वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए, देखते हैं राशा थडानी के कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लुक्स।

राशा थडानी ने एक बेहद स्टाइलिश गोल्डन शिमरी साड़ी पहनी है, जो उनके लुक को शानदार बना रही है। इस साड़ी के साथ उन्होंने एक मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है, जो उनकी बॉडी को खूबसूरती से हाइलाइट करता है। उनका मेकअप बहुत ही सलीके से किया गया है, जिसमें स्मोकी आई लुक उनके चेहरे को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। उनके बालों को ट्विस्टेड ब्रैड के साथ खुले रखा गया है, जो उनके लुक में एक ग्लैमरस टच जोड़ता है।

हाल ही में राशा थडानी ने येलो कलर के प्रिंटेड सिल्क फेब्रिक शरारा सूट में अपना नया लुक शेयर किया है। इस सिंपल और सोबर लुक में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सूट की कुर्ती नूडल स्ट्रैप है, जबकि दुपट्टा शिफॉन का है और उसके बॉर्डर पर गोल्डन लेस का काम किया गया है। उन्होंने इस लुक को गोल्डन पर्ल वर्क वाले झुमकों से कंप्लीट किया है। बालों को राशा ने फ्रंट में फ्रेंच ब्रेड के साथ स्ट्रेट ओपन लुक दिया है। आप हल्दी के फंक्शन में इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

राशा थडानी रेड कलर के कलीदार प्लेन अनारकली सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस सूट के साथ प्लाजो पहना है, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है। प्लेन सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा बहुत खूबसूरत नजर आ रहा है और लुक में नयापन ला रहा है। इस तरह के सूट हमेशा फैशन में रहते हैं। राशा ने इस लुक को मेटल इयररिंग्स के साथ पूरा किया है, जो उनके लुक को क्लासी बना रहे हैं। इस तरह के सूट आपको हर मौके पर एक ग्लैमरस लुक दे सकते हैं।

राशा थडानी ने हाल ही में एक नई फोटो में रेड कलर की साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने प्लंजिंग नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इस खूबसूरत साड़ी में मिरर वर्क की डीटेलिंग दी गई है, जो पूरे आउटफिट को एक खास और आकर्षक टच देती है। उनकी वेवी हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं। राशा का यह लुक न सिर्फ क्लासी बल्कि बेहद ग्लैमरस भी है, जो हर किसी का ध्यान खींच सकता है। उनका यह साड़ी लुक एक परफेक्ट चॉइस है किसी खास इवेंट या शाम के फंक्शन के लिए।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...