पार्टी वियर साड़ियों पर बेहद खूबसूरत लगेंगे ये फैंसी ब्लाउज़: Fancy Blouse Designs
Fancy Blouse Designs

फैंसी ब्लाउज़ के ये डिज़ाइन ट्राई करें

इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ फैंसी ब्लाउज़ लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपनी साड़ियों को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

Fancy Blouse Designs: साड़ी की सुंदरता बिना ब्लाउज़ के अधूरी सी लगती है, इसीलिए साड़ी पर लोग अलग-अलग तरह के डिजाइन के ब्लाउज़ सिलवाना पसंद करते हैं। आजकल के फैशन में ब्लाउज़ बहुत ही अलग-अलग तरीके से सिलवाए जाते हैं और पहने भी जाते हैं। वैसे भी फैशन की दुनिया में आए दिन नए-नए पैटर्न और डिजाइन मार्केट में देखने को मिलते हैं और लोगों के द्वारा पसंद भी किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप पार्टी वियर साड़ी के लिए फैंसी ब्लाउज़ की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ फैंसी ब्लाउज़ लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपनी साड़ियों को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज़

Fancy Blouse Designs
Noodle Strape

इस तरह का ब्लाउज़ एकदम परफेक्ट होता है। इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आप चाहे तो इस तरह का ब्लाउज़ ट्राई कर सकते हैं।

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़

plunging neckline blouse
plunging neckline blouse

इस तरह का ब्लाउज़ सिल्क साड़ी के साथ बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसे आप स्लीवलेस भी बनवा सकते हैं। यह बहुत ही गॉर्जियस लुक देता है।

कंट्रास्ट ब्लाउज़

contrat blouse
contrat blouse

आजकल कंट्रास्ट ब्लाउज़ का बहुत ही ज्यादा ट्रेंड चल रहा है। इस तरह का ब्लाउज़ का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह देखने में एकदम परफेक्ट लुक देता है और यह खूबसूरत भी लगता है। कभी-कभी मैचिंग ब्लाउज़ ना लेकर कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज़ अजमा कर देखना बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है।

सेम कलर पैलेट ब्लाउज़

color pallete blouse
color pallete blouse

अगर आप सिल्क की साड़ी पहनना चाहते हैं, तो आप इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। साड़ी के रंग से मिलता-जुलता रंग का ब्लाउज़ बनवा सकते हैं। यह देखने में एकदम परफेक्ट लुक देता है।

गोल्डन ब्लैक कॉम्बिनेशन

Golden and Black
Golden and Black Combination Fancy Blouse Designs

अगर आपकी साड़ी गोल्डन कलर की है, तो उसके साथ कई तरह के रंग ट्राई किए जा सकते हैं, लेकिन गोल्डन साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन एकदम रॉयल लुक देता है और यह देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। ब्लाउज़ की स्लीव्ज़ पर गोल्डन बॉर्डर लगवाई जा सकते हैं। यह एकदम परफेक्ट लुक होता है।

कुर्ती नेक स्टाइल ब्लाउज़

kurti neck style blouse
kurti neck style blouse

जी हां बिल्कुल आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। कुर्ती का नेक डिजाइन ब्लाउज़ बहुत ही सुंदर लुक देता है। इसे आप सिल्क, ऑर्गनजा, कॉटन किसी भी साड़ी के साथ पहन सकते हैं।

अपोजिट पैटर्न ब्लाउज़

opposite pattern blouse
opposite pattern blouse

अगर आपकी साड़ी वर्टीकल लाइंस में है तो यह जरूरी नहीं है कि ब्लाउज़ प्लेन या वर्टिकल लाइन में ही हो। इसके साथ आप बिल्कुल अलग पैटर्न वाला ब्लाउज़ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

चोली कट ब्लाउज़

choli cut blouse
choli cut blouse

बनारसी पैटर्न की सिल्क साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज़ अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप चोली कट वाला ब्लाउज़ पहनते हैं, तो यह एकदम परफेक्ट लुक देता है। आप इस तरह का चोली कट ब्लाउज़ ट्राई कर सकते हैं।

आप भी अलग-अलग तरह के ब्लाउज़ ट्राई कर सकते हैं और अपने आप को फैशनेबल बना सकते हैं।

Leave a comment