सिल्क साड़ियों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये ब्लाउज़ डिज़ाइन्स: Silk Saree Blouse Design
Silk Saree Blouse Design

सिल्क साड़ियों पर ट्राई करें ये ब्लाउज़

सिल्क की साड़ियों की खूबसूरती को दोगुना करना है, तो आपको ये ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राई करना चाहिए।

Silk Saree Blouse Design: सिल्क की साड़ियों के बारे में एक बड़ी बात यह है कि यह कभी भी फैशन से बाहर नहीं हुई है। रेशम की साड़ियों को चलन में आए हुए कई साल हो गए हैं। रेशम पुरानी पीढ़ी का स्वाद है जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचा दिया गया है। हालांकि, इसकी खूबसूरती की वजह से इसे सभी ने पसंद करते है। ज्यादातर महिलाएं त्योहार के लिए भारी साड़ी पहना पसंद नहीं करती है। वह पारंपरिक सिल्क की साड़ी को पहनना पसंद करती हैं। रेशम की साड़ी अन्य साड़ी की तुलना में पहनने में अधिक आरामदायक होती हैं। खैर, कोई भी साड़ी एक शानदार अच्छी तरह से फिट ब्लाउज़ के बिना पूरी नहीं होती है।

सिल्क साड़ी को आप फॉर्मल इवेंट्स से लेकर कैजुअल आउटिंग तक कई तरह के मौकों पर पहन सकते हैं। अब महिलाएं कई बार सिल्क साड़ी की ब्लाउज़ को लेकर काफी कंफ्यूज़ रहती है कि कैसा ब्लाउज़ बनवाया जाए जो उनके सिंपल लुक को भी एकदम परफेक्ट बना दें। तो आज आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए है। आज हम आपको कुछ सिल्क साड़ी पर पहनने वाले ब्लाउज़ के डिज़ाइन बता रहे हैं जिससे आप अपनी सिंपल सिल्क साड़ी पर पहनकर एक शानदार लुक क्रिएट कर सकती है।

प्लंजिंग वी लाइन और कट आउट

Silk Saree Blouse Design
plunging V neck line

यह V लाइन और कट-आउट स्लीव्स वाला रॉ सिल्क ब्लाउज़ है। अगर आप कुछ बोल्ड और एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो वी लाइन आपका पसंदीदा ब्लाउज़ वियर बन सकता है। प्लंजिंग वी लाइन सिल्क साड़ियों के लिए यह सबसे सिम्पल ब्लाउज़ डिज़ाइनों में से एक है। डिज़ाइनर ने ब्लाउज को वी शेप सॉन्ग में हैंगिंग टैसल के साथ तैयार किया है, जिससे ब्लाउज़ का पूरा लुक एकदम शानदार लग रहा है।

बैक बो ब्लाउज़

Back Bow Blouse
Back Bow Blouse

यह बैक बो टाई के साथ एक टियर रफल्ड ब्लाउज़ डिज़ाइन है। इस ब्लाउज़ को आप खास मौकों पर पहन सकती है। इस ब्लाउज़ को आप पेस्टल या ग्रे रंग की साड़ी के साथ पेयर करेंगी, तो ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। इस ब्लाउज़ में टियर रफल्ड डिज़ाइन ब्लाउज़ में चार चांद लगा रहे है। अगर आप साड़ी के साथ इस ब्लाउज़ के साथ स्टाइल करेंगी, तो आप लुक एकदम शानदार लगेगा।

हाई नेक सिल्क ज़िपर

High neck blouse
High neck blouse

पीछे की ओर डिज़ाइन वाला एक ज़िपर सिल्क ब्लाउज ज्यादातर महिलाएं इस डिज़ाइन के ब्लाउज़ को पहनना पसंद करती है। इस ब्लाउज़ को आप कई तरह के आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकते है। ब्लाउज़ के पीछे का डिज़ाइन इतना खूबसूरत है कि आप इसे पहनेंगी तो सबकी निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी। आप इस ब्लाउज़ को जींस और स्ट्रेट सिल्क स्कर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती है। सफेद सिल्क की साड़ी और पीले रंग की सिल्क साड़ी के साथ यह ब्लाउज़ सबसे अच्छा लगेगा।

मधुबनी पेंटिंग ब्लाउज़

Painting Blouse

यह हाथ से पेंट किया हुआ सिंपल डिज़ाइनर ब्लाउज़ है। ब्लाउज़ पर मधुबनी पेंटिंग की गई है। यह मधुबनी पेंटिंग ब्लाउज़ सिल्क की साड़ी पर स्टाइल करने पर एकदम परफेक्ट लगते है। इस ब्लाउज़ की पेंटिंग इतनी खूबसूरत है कि इसे आप जींस या स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकते है। इसे आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

फ्रंट टाई अप सिल्क ब्लाउज़

Front Tie up Blouse
Front Tie up Blouse

फ्रंट टाई-अप सिल्क ब्लाउज़ को आप किसी भी सिल्क साड़ी के साथ पेयर कर सकती है। इस ब्लाउज़ को आप किसी भी खास मौकों पर पहन सकती है। इस ब्लाउज़ को गर्मी में पहनने पर आप काफी कंर्फटेबल महसूस करेंगी। यह ब्लाउज़ आपकी सिंपल साड़ी को एक वेस्टर्न लुक देने में मदद करेंगा।

Leave a comment