सिंपल सूट में स्टाइलिश नजर आएंगी आप, इस पैटर्न की पेंट्स से मिलेगा लुक: Suit with Pant Style
Suit with Pant Style

Overview:

इन दिनों कुर्ते के साथ पेंट्स काफी चलन में हैं। ऐसे में कुर्ते के नेक और स्लीव्स के साथ ही सूट की पेंट को भी स्टाइलिश बनवाना बहुत जरूरी है। तब ही आपको शानदार लुक मिलेगा।

Suit with Pant Style: फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना हर युवती और महिला का सपना होता है। अगर आप सूट में भी फैशनिस्टा दिखना चाहती हैं तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने ओवरऑल लुक पर पूरा ध्यान दें। इन दिनों कुर्ते के साथ पेंट्स काफी चलन में हैं। ऐसे में कुर्ते के नेक और स्लीव्स के साथ ही सूट की पेंट को भी स्टाइलिश बनवाना बहुत जरूरी है। तब ही आपको शानदार लुक मिलेगा। पेंट्स में एक से बढ़कर एक कई शानदार पैटर्न चलन में हैं। इसके अनुसार अगर आप सूट की पेंट सिलवाएंगी तो हर कोई आपके फैशन सेंस की तारीफ करेगा।

सूट के साथ स्ट्रेट पेंट्स इस समय ट्रेंड में है। खास बात यह है कि ये काफी आरामदायक लगती हैं और आपको स्लिम भी दिखाती हैं। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह डोरी पैटर्न की पैंट ट्राई कर सकती हैं। इसमें ओवल आर्च डिजाइन के साथ डोरी लगाई गई है। साथ ही ब्यूटिफुल लेस का भी उपयोग किया गया है।

पेंट के लिए कोई सिंपल और सोबर पैटर्न की तलाश में हैं तो यह कटवर्क पैटर्न आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसमें पेंट की मोरी पर कटवर्क स्टाइल में डिजाइन किया गया है। साथ में एक बटन से इसके लुक को बढ़ाया गया है। यह पैटर्न स्ट्रेट फिट पेंट्स में काफी अच्छा लगता है।

अपने सूट को अगर आप रिच और रॉयल लुक देना चाहती हैं तो लेस वर्क वाली पेंट एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें पेंट की मैचिंग की लेस लगाई जाती है। अगर आप हैवी लुक चाहती हैं तो डबल लेस का उपयोग करें। इस पैटर्न की पेंट्स हर टाइप के कुर्ते के साथ अच्छी लगती हैं। आप इन्हें कैजुअल और पार्टी वियर दोनों तरह से सूट्स में बनवा सकती हैं।

स्टाइलिश दिखना बहुत ही आसान है, बस आपकी चॉइस अच्छी होनी चाहिए। यह कटवर्क स्ट्रिप पैटर्न की पेंट आपके पूरे लुक में चार चांद लगा सकती है। अगर आपका सूट सिंपल है तो भी इस पैटर्न की पेंट से आपको ग्लैमरस लुक मिल सकता है। इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन भी चुन सकती हैं।

कॉलेज या ऑफिस में आपका लुक काफी मायने रखता है। अगर आप अपने सिंपल अंदाज में कुछ ऐड ऑन करना चाहती हैं तो बटन पैटर्न के पेंट्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। आप इसमें बटन की साइज और पैटर्न अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप बटन अपने सूट के कॉन्ट्रास्ट के अनुसार चुनें।

इन दिनों नेट पैटर्न की पेंट्स काफी ट्रेंडिंग हैं। इसमें आप अपने सूट से मिलती हुई सेम कलर की नेट अपनी पेंट की मोरी में लगवा सकती हैं। इससे आपके पूरे सूट को रॉयल लुक मिल जाता है। कोशिश करें कि इसमें आप थ्रेड वर्क का भी इस्तेमाल करें, जिससे लुक और भी बढ़ सकता है।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...