स्‍टाइलिश और स्‍मार्ट दिखने के लिए करें ऑफव्‍हाइट साड़ी का चुनाव, ट्राय करें ये लुक: Off White Saree
Off White Saree

Off White Saree:  व्‍हाइट और ऑफव्‍हाइट साड़ी हर पार्टी की शान होती है। इसका रंग और चमक किसी को भी भा सकता है। आजकल मार्केट में कई डिजाइन और रंगों की साडि़यां उपलब्‍ध हैं लेकिन यंग लड़कियों को खासतौर पर व्‍हाइट और ऑफव्‍हाइट साड़ियां अधिक पसंद आ रही हैं। वहीं आजकल बॉलीवुड में भी व्‍हाइट साड़ी का ट्रेंड अधिक देखने को मिल रहा है। व्‍हाइट साड़ियां देखने में जितनी क्‍लासी लगती हैं, उसे मेंटेन करना उतना ही मुश्किल होता है। लेकिन यदि साड़ी को सही तरीके से ड्रेसअप‍ किया जाए तो वह आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती है। वैसे तो साड़ी पहनने के कई तरीके हैं लेकिन आपको ये अनोखे और स्‍टाइलिश तरीके भी ट्राय करने चाहिए।

ऑफव्‍हाइट साड़ी विथ प्रिंटेड ब्‍लाउज

Off White Saree
Different saree style Credit: istock

व्‍हाइट और ऑफव्‍हाइट साड़ी हर फैब्रिक में अच्‍छी लगती है। लेकिन कॉटन की व्‍हाइट साड़ी देखने में काफी क्‍लासी और मॉर्डन लगती है। इस साड़ी को कई मौकों पर पहना जा सकता है जैसे दोस्‍तों के साथ लंच डेट, चाय पार्टी या हाउस पार्टी। कॉटन की व्‍हाइट साड़ी के साथ प्रिंटेड कलरफुल ब्‍लाउज मैच कर सकते हैं। इसका लुक काफी यूनिक लगता है। मौके के हिसाब से साड़ी के साथ ज्‍वेलरी और मेकअप का चुनाव कर सकते हैं।

ऑफव्‍हाइट विथ ग्रे कॉम्‍बो

ग्रेसफुल लुक के लिए ऑफव्‍हाइट साड़ी का चुनाव किया जा सकता है। इस साड़ी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए ग्रे कॉम्‍बीनेशन के साथ कैरी किया जा सकता है। साड़ी में यदि ग्रे कलर का प्रिंट या डिजाइन है तो आप ग्रे ब्‍लाउज का चुनाव कर सकती हैं। साड़ी के लुक को कंपलीट करने के लिए एंटीक ज्‍वेलरी को मैच करें। इसके अलावा व्‍हाइट कलर के मोगरे का गजरा आपके लुक आकर्षक बना सकता है।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

प्‍लेन साड़ी

ऑफव्‍हाइट साड़ी
plain white saree Credit: istock

प्‍लेन ऑफ-व्‍हाइट साड़ी अपने आप में ही पर्याप्‍त होती है। इसे किसी कॉम्‍बीनेशन या मैचिंग की आवश्‍यकता नहीं होती। प्‍लेन साड़ी के लिए साटन सिल्‍क फैब्रिक का चुनाव किया जा सकता है। प्‍लेन साड़ी देखने में जितनी सोबर लगती है, उतनी ही ये स्‍टाइलिश लुक भी देती है। इस साड़ी को कंपलीट करने के लिए वेलवेट फैब्रिक के ब्‍लाउज को पेयर किया जा सकता है। इसके अलावा पार्टी लुक के लिए बालों का मेसी ब्रेड हेयर स्‍टाइल बना सकती है।

नेट व्‍हाइट साड़ी

पिछले कुछ सालों में नेट का चलन काफी बढ़ा है। नेट की साड़ियां हैवी लुक के लिए होती हैं। नेट की व्हाइट साड़ी बॉडी हगिंग होती हैं जो स्‍लिमर लुक देती है। नेट की साड़ी आजकल बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस भी काफी यूज कर रही हैं। ये साड़ी अपने आप में काफी भारी होती हैं इसलिए इसके साथ अधिक ज्‍वेलरी और मेकअप करने की भूल न करें। साड़ी के लुक को उभारने के लिए झुमके और नेकपीस का चुनाव किया जा सकता है और लुक को कंपलीट करने के लिए मैसी पोनी बनाई जा सकती है।

ब्‍लैक और व्‍हाइट साड़ी

ऑफव्‍हाइट साड़ी
Black And White Saree

ब्‍लैक और व्‍हाइट या ऑफव्‍हाइट साड़ी किसी भी शादी या गैदरिंग में पहनी जा सकती है। अगर आप वाकई में साडि़यों की शौकीन हैं तो अपने वॉर्डरोब में ब्‍लैक और व्‍हाइट साड़ी को एड करना न भूलें। व्‍हाइट साड़ी में ब्‍लैक जरिदार बॉर्डर आपको स्‍टाइलिश लुक देने के साथ क्‍लासी बना सकता है। ब्‍लैक और व्‍हाइट साड़ी के साथ आप डायमंड ईयररिंग और नेकपीस पहन सकती हैं।

बेल्‍ट के साथ करें पेयर

ऑफव्‍हाइट साड़ी
Saree Style Credit: istock

साड़ी में यदि और अधिक ग्‍लैमर एड करना चाहती हैं तो व्‍हाइट साड़ी के साथ बेल्‍ट का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए डिजाइनर बेल्‍ट का चुनाव किया जा सकता है। चौड़े बक्‍कल वाला बेल्‍ट प्‍लेन या फ्लोरल साड़ी के लुक को दोगुना कर सकता है। इसके अलावा साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए मिरर वर्क या एम्‍ब्रॉयडरी वाली बेल्‍ट भी ऑप्‍शन में रख सकती हैं। बेल्‍ट के साथ स्‍ट्रेट हेयर या हाई पोनीटेल अधिक जंचती है। इसके साथ कम से कम ज्‍वेलरी पहनें वरना हैवी लुक लग सकता है।

Leave a comment