Overview:डोरी वाले ब्लाउज को कहें बाय-बाय, बनवाएं ये डिजाइन : Latest back blouse designs
वर्तमान में अलग-अलग डिज़ाइन वाले बैक ब्लाउज़ ट्रेंड में हैं, और बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इन्हें पहनती नजर आती हैं। इसे आज़माना चाहिए; इससे आपका लुक और भी स्टाइलिश हो जाएगा।
Latest Back Blouse Designs: अगर आप डोरी वाले ब्लाउज़ से बोर हो गई हैं, और कुछ नए डिज़ाइन ट्राय करना चाहती है तो आप इन ब्लाउज़ को आज़माएँ। ये साड़ी या लहंगे के साथ बहुत अच्छे लगेंगे। यदि आप इन्हें टेलर से बनवाएँगी, तो फिटिंग भी बेहतरीन होगी। आजकल, ब्लाउज़ हर आउटफिट के साथ पहने जा रहे हैं, क्योंकि इन्हें डिजाइन करने का तरीका खास हो गया है।
कभी-कभी हम बाजार से ब्लाउज़ खरीदते हैं, ताकि अपने लुक को पूरा कर सकें। लेकिन बाजार में अधिकतर वही पुराने डोरी वाले बैकलेस ब्लाउज़ मिलते हैं। यदि आपको डोरी वाले ब्लाउज़ पसंद नहीं आ रहे हैं, तो कुछ नया ट्राई करें। वर्तमान में अलग-अलग डिज़ाइन वाले बैक ब्लाउज़ ट्रेंड में हैं, और बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इन्हें पहनती नजर आती हैं। इसे आज़माना चाहिए; इससे आपका लुक और भी स्टाइलिश हो जाएगा।
Also read: ब्लाउज़ के डिज़ाइन को ऐसे करें अपडेट, यूं दिखेंगे स्टाइलिश
पर्ल लेयर वाला बैक ब्लाउज

अगर आप डोरी नहीं लगवाना चाहतीं, तो आप तस्वीर में दिख रहे ब्लाउज़ के बैक डिज़ाइन को कॉपी कर सकती हैं। इसमें डोरी की जगह पर पर्ल की लेयर का यूज किया गया है, जिसे लटकन की तरह ब्लाउज़ में लगाया गया है। इससे ब्लाउज़ काफी फैंसी नजर आ रहा है। आप इस तरह के ब्लाउज़ को साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। हालांकि, यह रेडीमेड नहीं मिलेगा, इसलिए आपको इसे टेलर से तैयार करवाना होगा। इससे इसकी फिनिशिंग अच्छी होगी और पहनने पर फिटिंग भी सही आएगी।
टेस्ल बैक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह के टेस्ल वाले ब्लाउज़ को पहन सकती हैं। इसमें बैक पर कंधे के पास टेस्ल लगाया जाएगा, जिससे डोरी की जगह को कवर किया जा सके, जबकि नीचे का हिस्सा सिंपल बैकलेस रहेगा। इस तरह से आपका ब्लाउज़ फैंसी लगेगा। जब आप इसे साड़ी या लहंगे के साथ पहनेंगी, तो आपका लुक भी बहुत अट्रैक्टिव होगा। मार्केट में ये ब्लाउज़ आपको रेडीमेड मिल जाएंगे, लेकिन यदि आप कपड़ा और टेस्ल लेकर सिलवाती हैं, तो इससे आपकी फिटिंग बेहतर होगी और आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
बटन ब्लाउज डिजाइन

यह जरूरी नहीं है कि ब्लाउज़ केवल डोरी के साथ ही अच्छा लगे। बिना डोरी के भी ब्लाउज़ बेहद खूबसूरत हो सकते हैं। इसके लिए आप बटन ब्लाउज़ डिजाइन करवा सकती हैं, जो हर फैब्रिक में बनाए जा सकते हैं। साड़ी के साथ पहनने पर ये बहुत अच्छे लगते हैं। ऐसे ब्लाउज़ में पीछे की तरफ बटन का डिज़ाइन होता है, जो उन्हें और भी अट्रैक्टिव बनाता है। मार्केट में इस तरह के रेडीमेड बटन ब्लाउज़ भी उपलब्ध हैं, जिन्हें साड़ी के साथ पहनकर बेहतरीन लुक पाया जा सकता है।
स्ट्रैपलेस ब्लाउज

अगर आप बिना डोरी का ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं तो आप स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ पहन सकती हैं, इसमें कंधों के ऊपर कोई स्ट्रैप नहीं होता है, जिससे लुक बहुत ही ग्लैमरस लगता है। आमतौर पर यह साड़ी या लहंगे के साथ पहना जाता है, जिसमें हुक्स या ज़िप्स होते हैं, ताकि अच्छे से फिटिंग आ सके। आप भी इसको कैरी कर सकती हैं, जिससे आपका लुक न सिर्फ सुन्दर लगे बल्कि इसको पहन कर आप सबसे अलग लगेंगे।
तो ये हैं कुछ खास ब्लाउज़ के डिजाइन, जिसको आप कैरी कर सकती हैं, और इनमें आपको डोरी की जरूरत भी नहीं होगी।
