इन आउटफिट्स में दिखा जाह्नवी कपूर का समर स्टाइल: Janhvi Kapoor Summer Outfits
जाह्नवी कपूर के इन आउटफिट्स के डुप्लीकेट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो उन्हें स्पेशली डिज़ाइन भी करवा सकती हैं।
Janhvi Kapoor Summer Outfits: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के फैशन सेंस के फैंस दीवाने हैं। उनका हर स्टाइल स्टेटमेंट लड़कियों को प्रभावित करता है। ऐसे में समर सीज़न की शुरुआत हो चुकी है और आप भी कई तरह के ट्रिप या पार्टी पर जाने वाली होंगी, तो ऐसे में आप चाहें तो जाह्नवी कपूर के कुछ आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। जाह्नवी कपूर के इन आउटफिट्स के डुप्लीकेट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो उन्हें स्पेशली डिज़ाइन भी करवा सकती हैं।
व्हाइट ड्रेस
जाह्नवी कपूर ने लेस डिटेलिंग वाले ऑफ व्हाइट ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लेजर कैरी किया है। उनका यह आउटफिट स्प्रिंग सीज़न के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ऐसे आउटफिट में न आपको गर्मी लगेगी और न ठंड का एहसास होगा। मैसी हेयर बन लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। अगर मेकअप की बात करें तो उन्होंने वॉटरलाइन में पेल आईलाइनर से आंखों को डिफाइन किया है, जो आईज़ को स्मोकी लुक दे रहा है। इसके साथ इन्होंने फाॅल्स लॉन्ग लैशेज अप्लाई कर रखा है।
येलो ड्रेस
इस फोटो में जाह्नवी कपूर ने ब्राइट येलो कलर का वन शोल्डर ड्रेस पहना है। आउटफिट के साइड में कट आउट की डिटेलिंग है। मिडिल पार्टिंग हेयरस्टाइल के साथ जाह्नवी ने अपने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है। इसके अलावा उन्होंने ग्लॉसी मेकअप के साथ कान में बड़े हूप्स इयररिंग पहने हैं। आप चाहें तो अपने बालों को बन लुक भी दे सकती हैं।
स्ट्रैपी टॉप
जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर की स्ट्रैपी फ्लोरल प्रिंटेड टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पहना था। यह लुक बहुत ही फ्रेश और समर-रेडी था। टॉप की स्ट्रैपी डिज़ाइन और स्कर्ट की फ्लोरल प्रिंट्स ने उनके स्टाइल को वाइब्रेंट और चुलबुला बना दिया। मेकअप में उन्होंने निखरी हुई त्वचा, सॉफ्ट शाइनी आईज़ और न्यूड लिप्स के साथ सटल ग्लैम लुक अपनाया। बालों को हल्का वेव्स में स्टाइल किया था, जो उनके इस लुक को परफेक्टली कंप्लीट कर रहा था।
फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस
व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में जाह्नवी की अदाएं देखने लायक है। इस आउटफिट में थाई स्लिट और डीप नेकलाइन की डिटेलिंग है। मिडिल पार्टिंग के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है। लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने आईलीड्स को हाई-शाइन रोज़ गोल्ड आई शैडो से डिफाइन किया है, जो उन्हें ग्लोइंग लुक दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने टिंटेड चिक्स के साथ लिप्स को ग्लॉसी लुक दिया है।
नियॉन कलर की ड्रेस
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक नियॉन कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में शेड्स का खूबसूरत मेल था, जो उनके स्टाइल को और भी आकर्षक बना रहा था। ड्रेस का डिज़ाइन सिंपल था, लेकिन इसके ब्राइट कलर और ऑफ-शोल्डर स्टाइल ने इसे स्टाइलिश बना दिया। उनके मेकअप की बात करें तो, उन्होंने ग्लोइंग स्किन, लाइट आई शैडो और न्यूड लिप्स के साथ सॉफ्ट ग्लैम लुक अपनाया था। बालों को खुला छोड़कर हल्का वेव दिया गया था, जो लुक को सॉफ्ट और डिनामिक बनाता था।
