जाल मेहंदी डिज़ाइन से सजाएं हाथ
जाल मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक होता है। आप कई तरह के मेहंदी डिज़ाइन को अपने हाथों पर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत से जाल मेहंदी डिज़ाइन्स की लिस्ट-
Jaal Mehndi Design: शादी में मेहंदी की रस्म काफी मौज-मस्ती भरी होती है। इस दिन न सिर्फ दुल्हन अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं, बल्कि इस रस्म के दौरान मौजूद सभी महिलाएं अपने हाथों पर दुल्हन की तरह मेहंदी सजाना चाहती हैं। मेहंदी के खूबसूरत डिज़ाइन्स से आपके हाथों का लुक काफी ज्यादा ग्लैमर नजर आता है। साथ ही यह महिलाओं के श्रृंगार का एक अहम हिस्सा भी है। वैसे तो कई तरह के मेहंदी डिज़ाइन इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन अगर आप किसी खास मौके या फिर शादी जैसे अवसर पर मेहंदी लगा रहे हैं, तो इस मौके पर जाल वाली मेहंदी डिज़ाइन काफी परफेक्ट हो सकती है। आइए जानते हैं जाल वाली मेहंदी डिज़ाइन की कुछ लिस्ट-
बैक हैंड हिना डिज़ाइन
हथेली पर भले ही आप कितना भी हैवी डिज़ाइन लगा लें, लेकिन अगर बैक हैंड पर मेहंदी न लगाएं तो आपका मेहंदी अधूरा सा लगता है। ऐसे में आप अपने हाथों के बैक साइड पर जाल वाली इस तरह की मेहंदी डिज़ाइन बना सकते हैं। यह काफी आकर्षक लुक है। साथ ही इस तरह के डिज़ाइन्स से आपका पार्टनर भी इम्प्रेस हो सकता है।

कलाई पर सजाएं ये खूबसूरत जाल डिज़ाइन
जाल डिज़ाइन आप अपनी कलाई पर सजा सकते हैं। कलाई पर अगर आप मेहंदी के जाल डिज़ाइन को बनाते हैं, तो इससे आपके हाथों का लुक परफेक्ट नजर आ सकता है। साथ ही आपके मेहंदी डिजाइ का लुक भी पूरा नजर आ सकता है। इससे आपके हाथों का लुक काफी मॉडर्न और आकर्षक नजर आता है।

लीफ जाल डिज़ाइन
बारीक-बारीक पत्तियों और मिरर के डिज़ाइन से सजी यह मेहंदी काफी ज्यादा खूबसूकत लग रही है। इसे आप शादी, पार्टी और तीज-त्यौहार के मौकों पर अपने हाथों पर सजा सकते हैं। इस तरह का जाल डिज़ाइन बहुत ही प्यारा नजर आता है। साथ ही इससे आपकी खूबसूरती भी काफी ज्यादा बढ़ती है।

पैरों पर सजाएं झुमकी स्टाइल
पैरों पर आप इस तरह के झुमकी स्टाइल वाला मेहंदी डिज़ाइन बना सकते हैं। इससे आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ सकती है साथ ही आपके पैर काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ सकते हैं। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को आप करवाचौथ, तीज, दिवाली जैसे मौकों पर बना सकते हैं।

जाल डिज़ाइन आपके हाथों पर हैवी लुक देता है। इससे आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ सकती है। हालांकि, इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को आप खुद से न लगाएं। इस तरह के डिज़ाइन को बनाने के लिए आप किसी मेहंदी आर्टिस्ट की मदद ले सकते हैं।