मनपसंद ड्रेस अचानक फट गई है, तो इन हैक्स की मदद से करें इन्हें फिक्स: Dress Fixing Hacks
Dress Fixing Hacks

Overview:मनपसंद ड्रेस अचानक गई है फट तो इन हैक्स की मदद से करें इन्हें फिक्स : Dress fixing hacks

आज हम आपके लिए कुछ आसान और कारगर हैक्स लेकर आए हैं, जो आपकी ड्रेस को मिनटों में फिक्स कर देंगे।

Dress Fixing Hacks: स्टाइलिश दिखने की चाह में हम अक्सर कई चीजें खरीद लेते हैं और इन पर काफी पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन जल्दबाजी में कभी-कभी हमारी पसंदीदा ड्रेस कहीं अटककर फट जाती है, जिससे आखिरी समय में परेशानी हो सकती है। ऐसे में थोड़ा गुस्सा आता है साथ ही ड्रेस ख़राब होने के कारण बुरा भी लगता है| ऐसी स्थिति में, न तो हम उस ड्रेस को फेंकना चाहते हैं और न ही उसे पहनने की स्थिति में रहते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आपने क्या किया?  अगर आप अपनी फटी हुई ड्रेस को ठीक करना चाहती हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ आसान और कारगर हैक्स लेकर आए हैं, जो आपकी ड्रेस को मिनटों में फिक्स कर देंगे। साथ ही, हम आपको देंगे कुछ अमेज़िंग स्टाइल टिप्स, जो आपके लुक को और भी ज्यादा ट्रेंडी बना देंगे।

Also read: ब्लेजर ड्रेस में स्टाइलिश लुक पाने के लिए कैरी करें यह एक्सेसरीज

पैचवर्क से पाएं नया लुक

patchwork for new look

यदि आपकी ड्रेस का हिस्सा ज्यादा फट गया है और सिलाई से सुधारना संभव नहीं है, तो आप इसके लिए पैचवर्क का यूज कर सकते हैं, पैच वर्क आपके लिए एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है। आप अपनी ड्रेस पर खूबसूरत पैच या कढ़ाई के डिज़ाइन जोड़ सकती हैं, जो न केवल फटी हुई जगह को पूरी तरह ढक लेगा बल्कि आपकी ड्रेस को एक नया और स्टाइलिश लुक भी देंगे। बाजार में आपको फ्लोरल और कलरफुल पैचवर्क के कई विकल्प मिल जाएंगे, जो आपकी ड्रेस को और आकर्षक बना सकते हैं।

सुई-धागा और फैब्रिक टेप की लें मदद

sui-dhaga and fabric tape

अगर ड्रेस में हल्का सा चीरा या फटने का निशान है, तो इसे आसानी से हाथ से सिलाई करके ठीक किया जा सकता है। सुई और धागे का इस्तेमाल करके फटे हिस्से को सधी हुई सिलाई से जोड़ लें, ताकि यह और न फटे। सिलाई के बाद चाहें तो इसे रफू करवा सकती हैं। इमरजेंसी के लिए फैब्रिक टेप भी एक शानदार विकल्प है, जो त्वरित समाधान देता है। सुई धागे से सिलाई के अलावा आप फैब्रिक टेप का यूज भी कर सकते हैं। यह बेशक अस्थायी समाधान है लेकिन यह जल्दी से काम करेगा। अगर आप जल्दी में हैं तो आप इसका यूज कर सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक यह चलेगा नहीं, इसलिए सिलाई की जरूरत होगी।

फैंसी लेस और रिबन से दें नया लुक

fancy lace and ribbons for new look

अगर आप फटी हुई जगह को स्टाइलिश तरीके से छिपाना चाहती हैं, तो वहां आप फैंसी लेस, रिबन, या बीडवर्क का यूज कर सकते हैं। ये न केवल फटे हुए हिस्से को ढकते हैं, बल्कि ड्रेस को एक नया और फैशनेबल लुक भी देते हैं। डबल लेयर में रिबन या लेस लगाकर आप अपनी ड्रेस को और भी आकर्षक बना सकती हैं।

सुपर ग्लू का उपयोग करें

super glue

अगर आपके पास सिलाई का आप्शन नहीं है और आपका कपड़ा कुछ हल्का है, तो आप इसके लिए सुपर ग्लू का यूज कर सकती हैं। बस थोड़ा सा ग्लू लगाएं और कपड़े को दबा कर कुछ सेकंड के लिए पकड़ें। इससे आपका फटा हुआ कपड़ा जुड़ जाएगा, लेकिन आपको बता दें कि ये आप्शन पूरी तरह से स्थाई नहीं है, पर हाँ ये तुरंत काम करता है।

ड्रेस का डिज़ाइन बदलना

change the dress design

अगर ड्रेस के फटे हिस्से को ठीक करना मुश्किल हो, तो आप उस हिस्से को पूरी तरह से काटकर एक नया डिज़ाइन बना सकती हैं। जैसे, एक पुरानी ड्रेस को एक नया रूप देने के लिए आप उसे शॉर्ट ड्रेस, टॉप या स्कर्ट में बदल सकती हैं।

तो ये हैं कुछ खास हेक्स, जो आपके मनपसंद ड्रेस को खराब होने से बचाता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...