खरीदना चाहते हैं ब्राइडल आउटफिट तो इन टिप्स को करें फॉलो: Bridal Outfit Tips
Bridal Outfit Tips

खरीदना चाहते हैं ब्राइडल आउटफिट तो इन टिप्स को करें फॉलो : Bridal outfit tips

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप परफेक्ट ब्राइडल लुक आउटफिट खरीद सकते हैं और अपने आप को एक परफेक्ट दुल्हन बना सकते है।

Bridal Outfit Tips: शादी में सबसे ज्यादा ब्राइडल आउटफिट पर ध्यान दिया जाता है। दुल्हन अपने लिए ऐसा आउटफिट का चुनाव करना चाहती है जिससे सभी लोगों का ध्यान इस पर बना रहे। अगर आप इस साल दुल्हन बनने जा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ वेडिंग आउटफिट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। शॉपिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा वैरायटी देखने को मिलती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें ऑनलाइन कपड़े समझ नहीं आते हैं।

ऐसे में आप चाहे तो बाजार से जाकर भी कपड़े ले सकते हैं। अगर आपके साथ भी हमेशा यही होता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप परफेक्ट ब्राइडल लुक आउटफिट खरीद सकते हैं और अपने आप को एक परफेक्ट दुल्हन बना सकते है।

Also read: ये 8 चीजें होती हैं मराठी दुल्हन के श्रृंगार में बहुत खास

ब्राइडल ड्रेस को खरीदने के लिए हैक्स

Bridal Outfit Tips
bridal dresses buying hacks
  • जब आप ब्राइडल ड्रेस खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले आप अपनी बॉडी के टाइप के अनुसार ही ड्रेस का चुनाव करें हर बॉडी टाइप के लिए अलग-अलग स्टाइल होते हैं।
  • कोई भी ड्रेस खरीदने से पहले उसे जरूर ट्राई कर लेनी चाहिए। ट्राई करने से पता चल जाता है की ड्रेस आपको कैसी लग रही है।
  • इस तरह की ड्रेस से मैच करने वाली एसेसरीज जैसे की ज्वेलरी और शूज को भी ड्रेस के हिसाब से ही सेलेक्ट करना चाहिए इससे आपका लुक काफी ज्यादा खूबसूरत भी लगता है।
  • ब्राइडल ड्रेस खरीदने से पहले आप थोड़ी बहुत रिसर्च भी कर सकते हैं। इससे आपको बहुत सारा फायदा मिल जाता है।

ब्राइडल लहंगे खरीदने के लिए हैक्स

Bridal Lehenga Hacks
bridal lehenga buying hacks
  • अगर आपकी बॉडी कमर के पास ऊपर की तरफ चौड़ी है तो आपको ऐसा ब्राइडल लहंगे का चुनाव करना चाहिए जिसमें आपको गाउन लुक मिल सके।
  • आप ऐसे लहंगे का चुनाव करें जो मोनोटोन ना हो सिंगल रंग वाला लहंगा आपको और लंबा दिखा सकता है।
  • आपका लहंगा सुंदर तब ही लग सकता है जब उसका फैब्रिक अच्छा होगा इसीलिए ब्राइडल लहंगे को खरीदने से पहले फैब्रिक का ध्यान जरूर रखें।
  • लहंगे को हैवी लुक देने के लिए केन लगाई जाती है। इसके लिए आप ऐसी केन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप अपनी मर्जी से हटा भी सकते हैं।

ब्राइडल सूट खरीदने के लिए हैक्स

bridal suits
bridal suits buying hacks
  • सूट कितना भी अच्छा सिला हुआ हो लेकिन कपड़ा खराब हो तो पूरा लुक खराब दिखाई देता है।
  • नए ट्रेंड को देखते हुए क्लासिक डिजाइन का ही चुनाव करना चाहिए।
  • सूट खरीदने के बाद अल्टरेशन के लिए जगह जरूर रखनी चाहिए सूट को आपकी बॉडी पर फिट करने के लिए अल्टरेशन की जरूरत होती है।
  • सूट की लंबाई और स्लिमिंग पर जरूर ध्यान दें।

ब्राइडल साड़ी खरीदने के लिए हैक्स

bridal saree
bridal saree buying hacks
  • अगर आप ब्राइडल साड़ी खरीदने जा रहे हैं तो इसके लिए अच्छा खासा समय निकाले जल्दी नहीं करनी चाहिए।
  • पहले से आपको अपना बजट तय करना होगा ताकि आप अपने खर्च को निर्धारित कर सके।
  • अपनी स्किन के रंग और अपने पसंदीदा रंग को ध्यान में रखते हुए ही साड़ी का चुनाव करना चाहिए।
  • लाल, गुलाबी और सुनहरे रंग पारंपरिक और लोकप्रिय माने जाते हैं लेकिन अगर आप अपनी स्टाइल के अनुसार साड़ी का चुनाव करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं।

इस तरीके से आपको अपने ब्राइडल लुक का चुनाव करना चाहिए। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो यह बेहतरीन टिप्स होते हैं। इसके जरिए आप एकदम परफेक्ट लुक पा सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...