Suit Stitching Tips: जब आप कोई सूट सिलवाकर पहनती हैं तो उसकी फिटिंग और डिजाइन खूबसूरत लगते हैं क्योंकि वह आपकी फिगर को ध्यान में रखते हुए सिले जाते हैं। इसलिए अधिकतर महिलाएं रेडीमेड सूट लेने की बजाए सूट को सिलवाना ज्यादा पसंद करती हैं। आप भी अपना सूट यदि स्टिच करवाने जा रही हैं तो जरूरी है कि आपको कुछ चीजों के बारे में पहले से ही पता होना चाहिए। इससे जब आपका सूट बनकर आएगा तो वह बिल्कुल परफेक्ट होगा। उसमें कमी नहीं होने से आपका सूट देखने में भी आकर्षित नजर आएगा। आईए जानिए सूट स्टिच करवाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
डिजाइन के अनुसार कपड़े की आवश्यकता

कई बार ऐसा होता है कि हम ऑनलाइन कोई डिजाइन देख लेते है लेकिन हमें यह नहीं पता होता है कि उसमें कितना फैब्रिक लगेगा। ऐसे में जरूरी है कि आप डिजाइन को ध्यान में रखते हुए पहले ही टेलर से बात कर लें। और उसी के हिसाब से सूट के लिए कपड़ा खरीदें।
फैब्रिक का सही चुनाव जरूरी
जब भी आप सूट सिलवाने के लिए कपड़ा खरीदती हैं तो मौसम का ध्यान जरूर रखें। क्योंकि मौसम को ध्यान में रखते हुए ही फैब्रिक पहना जाता है। दूसरा आप उसे पार्टी वियर बनवाना चाहती है या फिर डेली के हिसाब से। दोनों ही बातों पर गौर करें। आजकल मौसम उमस वाली गर्मी का है तो ऐसे में कॉटन और रियॉन बेस्ट ऑप्शन है।
चुनें डिजाइन

दर्जी के पास जाने से पहले आप डिजाइन सोच लें कि किस तरह का सूट आपको बनवाना है। कुर्ते में नेक लाइन और स्लीव्स का डिजाइन सोच लें जिससे आपकी पसंद का डिजाइन बन जाएगा। यदि आपको कुछ लेस या बटन लगवाने है तो वह भी साथ लेकर जाएं। जिससे की आपका सूट जल्दी से बन पाएगा। और साथ में प्लाजो या पेंट बनवा रही है तो उसमें भी डिजाइन को सर्च करके जाएं। ऑनलाइन बहुत सारे डिजाइन आपको मिल जाएंगे।
फैब्रिक को सिलवाने से पहले धोएं
कई कपड़े ऐसे होते हैं जो धोने के बाद या कुछ समय बाद सुकड़ जाते हैं। इसलिए आप जो भी कपड़ा खरीदकर लाई हैं उन्होंने सिलवाने से पहले धो लें क्योंकि धोने से यदि वह सिकुड़ेगा तो भी आपको पता चल जाएगा। साथ ही अगर कलर निकलने वाला है तो उसे नमक के पानी में भिगो लें। अगर आपने सिलवाने से पहले कपड़े को नहीं धोया तो आपका सिला हुआ सूट किसी काम का नहीं रहेगा और आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे।
लाइनिंग लगवाएं

महिलाएं अक्सर सूट में लाइनिंग नहीं लगवाती हैं उन्हे लगता है कि लाइनिंग लगवाने से पैसे ज्यादा लगेंगे। लेकिन ऐसे में आपको ये समझना जरूरी है कि लाइनिंग लगवाने से आपके सूट की उम्र बढ़ जाती है। सूट ज्यादा दिनों तक चलता है। साथ ही फिटिंग भी बेहतर नजर आती है तो जरूरी है कि आप सूट में लाइनिंग लगवाएं। और यदि आप पेंट बनवा रही है तो उसमें सबसे ज्यादा जरूरी है कि लाइनिंग लगवाएं नहीं तो फिटिंग सही से नहीं बैठेगी।
फ्रेश साइज दें
हमेशा ट्रेलर के जब जाए तो फ्रेश नाप दें। क्योंकि दिन प्रतिदिन हमारे साइज में चेंजेस आते रहते है। और अगर हम पुराने नाप से ही सूट बनवा लेते है तो वह उतना फिटिंग में सही नहीं आता है।
