Heels for Wedding
Heels for Wedding

Heels for Wedding: वेडिंग डे किसी भी लड़की के लिए बेहद खास होता है और इस वक्त एक लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। वह सिर्फ वेडिंग आउटफिट ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज से लेकर मेकअप व फुटवियर आदि हर चीज पर फोकस कर सकती हैं। अमूमन वेडिंग डे पर साड़ी या लहंगे के साथ हील्स ही कैरी की जाती हैं, लेकिन ये अक्सर उतनी ज्यादा कंफर्टेबल नहीं होती हैं। जिसकी वजह से ना केवल लड़की को चलने व लगातार  खड़े होने में दिक्कत होती है, बल्कि पैरों में भी दर्द शुरू हो जाता है। कभी-कभी तो हील्स के कंफर्टेबल ना होने की वजह से लड़की सही तरह से एन्जॉय भी नहीं कर पाती है।

इन सभी समस्याओं से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने लिए एक कंफर्टेबल व स्टाइलिश हील को चुनें, जो आपके लुक को कॉम्पलीमेंट भी करे। अब सवाल यह उठता है कि वेडिंग डे के लिए सही हील्स को किस तरह खरीदा जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने वेडिंग डे के लिए एक परफेक्ट हील्स खरीद सकती हैं-

वेडिंग हील्स चुनते समय आपकी ड्रेस बहुत मायने रखती है। इसलिए, आपको वेडिंग हील्स अपने आउटफिट के अनुसार ही चुननी चाहिए। मसलन, अगर आपका वेडिंग गाउन लंबा है, तो सिंपल और कंफर्टेबल ऑप्शन चुनें। लेकिन अगर छोटी या टी-लेंथ ड्रेस है तो आप थोड़ी चमक-धमक वाली हील्स भी ट्राई कर सकती हैं। 

वेडिंग हील्स चुनते समय कंफर्ट का खासतौर पर ख्याल रखा जाना चाहिए। शादी का दिन काफी लंबा होता है और हो सकता है कि आपको बहुत देर तक खड़ा रहना पड़े। इसके अलावा, आपको बहुत सारी रस्मों को भी निभाना होता है, इसलिए कंफर्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। जब आप हील्स चुन रही हैं तो आप अपनी आदत के हिसाब से ही ऊंचाई चुनें। अगर ज्यादा ऊंची हील्स पहनने की आदत नहीं है, तो 2-3 इंच की हील्स या किटन हील्स बेहतर रहेंगी। इसी तरह, ब्लॉक हील्स या वेजेस वज़न को बराबर बांटती हैं और ज्यादा स्टेबल होती हैं। जिसकी वजह से आपको खड़े होने में भी परेशानी का अहसास नहीं होगा। आप अपने कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए अंदर से सॉफ्ट पैडिंग वाली हील्स लें। मेमोरी फोम वाले इनसोल्स पूरे दिन आराम देंगे। अगर आपके पैर के आर्च हाई या लो हैं, तो सपोर्ट वाली हील्स चुनें। आप इंसर्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कई बार हील्स देखने में काफी अच्छी व कंफर्टेबल फील होती हैं, लेकिन वे वास्तव में होती नहीं है। इसलिए, आप शादी से पहले घर पर पहनकर थोड़ा चलें ताकि न तो पैर कटें और न हील्स में तकलीफ हो।

Focus on wedding theme
Focus on wedding theme

अमूमन वेडिंग हील्स को चुनते समय लड़कियां अपनी पसंद-नापसंद या फिर लहंगे के कलर आदि पर फोकस करती हैं। हालांकि, इसके साथ-साथ आपको वेडिंग थीम या डेस्टिनेशन का भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर बीच वेडिंग है तो ऐसे में हील्स चुनते समय स्टेबलिटी आपकी फर्स्ट प्रायोरिटी होनी चाहिए। बीच वेडिंग के लिए ब्लॉक हील्स या वेजेस सही रहेंगी। वहीं, वेडिंग हॉल या बॉलरूम में है तो पंप्स या स्टिलेटोज़ के ऑप्शन को चुना जा सकता है।

आपकी हील्स आपकी पर्सनैलिटी को भी दिखाती हैं, इसलिए आप अपने वेडिंग लुक व पर्सनैलिटी को ध्यान में रखकर हील्स चुनें। मसलन, एक क्लासिक ब्राइड के रूप में आपके लिए सिंपल और टाइमलेस डिज़ाइन्स जैसे सैटिन पंप्स या पॉइंटेड-टो हील्स परफेक्ट रहेंगे। वहीं, अगर आप वेडिंग डे पर थोड़ा बोल्ड लुक चाहती हैं तो ऐसे में ग्लिटर, सीक्विन, या ब्राइट कलर्स वाली हील्स आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं। वहीं अपने लुक में एक रोमांटिक व सॉफ्ट टच के लिए आप लेस या फ्लोरल डिटेल्स वाली हील्स ट्राई करें। मार्केट में आपको वेडिंग हील्स के ढेरों ऑप्शन मिलेंगे, लेकिन पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस तरह का लुक कैरी करना चाहती हैं।

fitting is correct
fitting is correct

हील्स खरीदते समय आप फिटिंग के साथ किसी तरह का समझौता ना करें। हमेशा हील्स की शॉपिंग आपको शाम के समय करनी चाहिए। दिन के आखिर में पैर थोड़ा सूज जाते हैं, इसलिए हील्स का सही साइज शाम को ट्राई करने की सलाह दी जाती है। इसी तरह, अगर आप जूते में जेल इंसर्ट्स या स्टॉकिंग पहनने वाली हैं, तो इन्हें पहनकर ही हील्स ट्राई करें, ताकि बाद में साइज को लेकर परेशानी ना हो।

अगर आप सच में चाहती हैं कि वेडिंग हील्स आपको एक कंफर्ट पहुंचाएं तो ऐसे में आप इन्हें खरीदते समय मौसम का भी उतना ही ख्याल रखें। मसलन, अगर आपकी शादी ठंड के दिनों में हैं तो आप क्लोज टो हील्स या सॉफ्ट लाइनिंग वाले हील्स को चुन सकती हैं। इस तरह की हील्स काफी हद तक आपके पैर गर्म रखेंगी। इसी तरह, गर्मी के मौसम में आप स्ट्रैपी सैंडल्स आदि को चुन सकती हैं, ताकि आपके पैरों में बहुत अधिक पसीना ना आए।

Take care of the material
Take care of the material

वेडिंग हील्स चुनते समय मटेरियल भी काफी मायने रखता है। आप अलग-अलग मटेरियन में से अपने लिए एक परफेक्ट ऑप्शन चुन सकती हैं। मसलन, लेदर फैब्रिक काफी फ्लेक्सिबल और ब्रीदेबल होता है, जो समय के साथ आपके पैरों के हिसाब से फिट हो जाता है। वहीं, सैटिन या सिल्क फैब्रिक को ब्राइडल लुक के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है, लेकिन ये बहुत ज्यादा फ्लेक्सिबल नहीं होते हैं। अगर आप बजट फ्रेंडली ऑप्शन की तलाश में हैं तो ऐसे में आप सिंथेटिक का ऑप्शन भी चुन सकती हैं, लेकिन इनकी ब्रीदेबल क्वालिटी काफी कम होती है। अगर आपके पैरों में बहुत अधिक पसीना आता है तो इस तरह की हील्स से आपको परेशानी हो सकती है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...