Summary: आपकी स्किन टोन के लिए बेस्ट आउटफिट कलर्स
कई बार हम महंगे और अच्छे डिज़ाइनर आउटफिट खरीद लेते हैं लेकिन रंग के कारण वे हम पर उतने अच्छे नहीं लगते। इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि हम अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही रंग नहीं चुन पाते। इसलिए जरूर है स्किन टोन के हिसाब से कपड़े के रंग चुनना।
Outfit Colors for Skin Tone: कपड़ों का सही रंग चुनना सिर्फ फैशन या स्टाइल की बात नहीं है, बल्कि यह आपके पूरे लुक और पर्सनैलिटी को निखारने का तरीका है। कई बार हम महंगे और अच्छे डिज़ाइनर आउटफिट खरीद लेते हैं लेकिन रंग के कारण वे हम पर उतने अच्छे नहीं लगते। इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि हम अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही रंग नहीं चुन पाते। अगर आपको भी कभी-कभी लगता है कि कोई खास रंग पहनने से आप ज्यादा दमकती हुई दिखती हैं और किसी रंग से चेहरा फीका लगता है, तो समझ लीजिए कि यह सब आपकी स्किन टोन से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं किस स्किन टोन पर कौन सा रंग अच्छा लगता है।
फेयर स्किन टोन के लिए आउटफिट के रंग

फेयर स्किन पर ज्यादातर रंग अच्छे लगते हैं, लेकिन बहुत हल्के शेड्स कभी-कभी आपको फीका दिखा सकते हैं। इसलिए ऐसे रंग चुनें जो आपके चेहरे को कॉन्ट्रास्ट और फ्रेश लुक दें। आप पर पेस्टल शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, लैवेंडर और पेस्टल ब्लू बहुत सुंदर लगेंगे। इसके अलावा ब्राइट कलर्स जैसे रेड, रॉयल ब्लू और एमरल्ड ग्रीन भी आपकी स्किन को निखारते हैं। क्लासिक शेड्स जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू और मैरून भी फेयर स्किन पर खूब जंचते हैं। ध्यान रखें कि बहुत हल्के रंग जैसे क्रीम, बेज़ या ऑफ-व्हाइट से बचें, क्योंकि ये आपको डल दिखा सकते हैं।
गेहुआं स्किन टोन के लिए आउटफिट के रंग
गेहुआं स्किन टोन में नैचुरल ग्लो रहता है, इसलिए ऐसे रंग चुनना अच्छा होगा जो इस ग्लो को और इंक्रीज कर दें। आप पर ऑलिव ग्रीन, मस्टर्ड येलो, टेराकोटा और ब्राउन बहुत अच्छे लगेंगे। इसके अलावा ज्वेल टोन जैसे सैफायर ब्लू, रूबी रेड, पर्पल और एमरल्ड ग्रीन आपके लुक को रॉयल टच देंगे। अगर आप ब्राइट कलर्स पसंद करते हैं तो ऑरेंज, कोरल, पीच और टरक्वॉइज़ भी आपकी स्किन पर बहुत अच्छे लगते हैं।सिर्फ ध्यान रखें कि बहुत डल रंग जैसे हल्का ग्रे या हल्का भूरा पहनने से बचें, क्योंकि ये आपके चेहरे की चमक को दबा सकते हैं।
डार्क या सांवली स्किन टोन के लिए आउटफिट के रंग

सांवली स्किन टोन पर कॉन्ट्रास्ट वाले रंग सबसे ज्यादा आकर्षक लगते हैं। ये आपकी त्वचा की सुंदरता को और ज्यादा निखार देते हैं। आप पर नेवी ब्लू, वाइन, मैजेंटा और डार्क ग्रीन जैसे गहरे शेड्स बेहद अच्छे लगेंगे। अगर आप कुछ ब्राइट पहनना चाहती हैं तो ऑरेंज, इलेक्ट्रिक ब्लू और येलो जैसे रंग आपके लुक को और भी चमकदार बना देंगे। डार्क स्किन टोन पर बहुत हल्के और फीके रंग उतने अच्छे नहीं लगते, इसलिए इन्हें चुनने से बचें।
अपना स्किन टोन कैसे पहचानें?
अपनी स्किन टोन पहचानने का सबसे आसान तरीका है कलाई की नसों को देखना। अगर आपकी नसें नीली या बैंगनी नज़र आती हैं तो आपकी स्किन कूल टोन मानी जाएगी। अगर नसें हरे रंग की दिखें तो आपकी स्किन वार्म टोन में आती है। और अगर आपको दोनों रंग मिलते-जुलते दिखाई दें, तो आप न्यूट्रल टोन में आती हैं। इसके अलावा, एक और तरीका है कि आप देखें कि धूप में आपकी स्किन का रिएक्शन कैसा होता है। अगर धूप में जल्दी जल जाती है तो यह कूल टोन का संकेत है, और अगर धूप में त्वचा जल्दी टैन हो जाती है तो यह वार्म टोन का संकेत है।
