A woman in a pink dress poses in front of a mirror while holding a smartphone, appearing to take a selfie or record a social media reel.
Husband beats wife over making reels and makeup

Summary: रील बनाने का शौक बना गृहकलह की वजह, पत्नी से मारपीट पर महिला आयोग में शिकायत

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने को लेकर पति-पत्नी में तनाव बढ़ता गया। पत्नी ने सजने-संवरने और रील बनाने पर हिंसा का आरोप लगाया है।

Fight Over Making Reels: सोशल मीडिया का क्रेज लोगों पर इस कदर छाया हुआ है कि वे सबकुछ भूलकर पूरा समय रील देखने व बनाने में ही व्यस्त रहते हैं। पति-पत्नी के बीच अधिकांश झगड़े रील बनाने को लेकर ही होते हैं। एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी का कहना है कि रील बनाने के लिए अगर मैं थोड़ा सज संवर लेती हूं, तो मेरे पति को समस्या होती है, जिसके लिए पति मुझे मारते हैं। यहाँ तक कि काजल, पाउडर, लिपस्टिक लगाने पर भी वो मुझे मारने लगते हैं।

A woman wearing sunglasses applies lipstick while looking into a compact mirror, standing outdoors in daylight.
Making reels is a hobby for the wife

पत्नी का कहना है कि रील बनाना उसका शौक है और उसे ऐसा करने से खुशी मिलती है। वह यह खुद की पहचान बनाने के लिए करती है। लेकिन पति उसे पाउडर-लिपस्टिक भी लगाने नहीं देते हैं। अगर वह लगाती है तो उसके साथ मारपीट करते हैं। अपनी ये शिकायतें लेकर दानापुर के पति-पत्नी पटना में महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे।

पत्नी का कहना है कि पति कोई नौकरी नहीं करते हैं। घर में कमाई का कोई भी साधन नहीं है। कभी कभार वो छोटी-मोटी मजदूरी कर लिया करते हैं। उनकी बेटी बड़ी हो रही है। स्कूल जाने लगेगी, मेरे साथ-साथ बेटी के खर्चे भी हैं, लेकिन फिर भी पति कोई काम नहीं करते हैं। यहाँ तक कि ससुराल में शौचालय भी नहीं है। शौचालय के लिए घर से 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। मोबाइल की रोशनी में शौच करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर प्रखंड स्तर, जिला स्तर के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गुहार लगाई है। इसके बाद दानापुर के बीडीओ ने जांच बैठाई। जांच पदाधिकारी ने सास-ससुर को बिना देर किए घर में शौचालय लगाने का आदेश दिया है, लेकिन अभी तक शौचालय नहीं बना है।

A man sitting on a sofa watches a woman speaking on a laptop screen during a video call at home.
Friends taunt his wife for making reels.

पति का कहना है कि, उसकी पत्नी के बहुत बड़े-बड़े शौक हैं। मेरा घर मिट्‌टी का है। ये वहां नहीं रहना चाहती है, इसलिए बार-बार भागकर अपने मायके चली जाती है। सिर्फ अपनी मर्जी चलाती है। माता-पिता से कुछ भी बोल देती है। उनकी कोई बात नहीं सुनती है। दिनभर सोशल मीडिया में लगी रहती है। फोटो-वीडियो बनाकर इंस्टा-फेसबुक डालती है। ये रील और फोटो मेरे दोस्त भी देखते हैं। जब मैं बाहर जाता हूं तो वो सभी मुझे बहुत ताने मारते हैं। मुझे अच्छा नहीं लगता है। मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं।

पीड़ित महिला ने बताया कि, 30 नवंबर 2020 को उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन कुछ महीनों के बाद ही बिना बात के भी बार-बार लड़ाई होने लगी। मैं भी अपना मूड ठीक करने के लिए अपने मायके चली जाया करती थी। मैं सोचती थी कि जब वापस आउंगी तो शायद इनका दिमाग ठिकाने पर आ जाएगा, लेकिन मेरे लौटने के बाद भी ये वैसे ही लड़ते-झगड़ते थे।

मैंने रील नहीं बनाने के लिए पत्नी को कई बार मना किया है, लेकिन वो नहीं मानती है। इसकी वजह से कई बार मेरा हाथ भी उसके ऊपर उठा है। कुछ दिन पहले ही मेरा एक्सीडेंट हो गया था मेरी उंगली मुड़ गई, इसकी वजह से मेरी पत्नी मुझे लूला लंगड़ा कहने लगी। मैं उसे अब सिर्फ एक ही शर्त पर अपने पास रखूंगा जब वह मोबाइल नहीं रखेगी और रील बनाना छोड़ देगी।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...