Summary: रील बनाने का शौक बना गृहकलह की वजह, पत्नी से मारपीट पर महिला आयोग में शिकायत
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने को लेकर पति-पत्नी में तनाव बढ़ता गया। पत्नी ने सजने-संवरने और रील बनाने पर हिंसा का आरोप लगाया है।
Fight Over Making Reels: सोशल मीडिया का क्रेज लोगों पर इस कदर छाया हुआ है कि वे सबकुछ भूलकर पूरा समय रील देखने व बनाने में ही व्यस्त रहते हैं। पति-पत्नी के बीच अधिकांश झगड़े रील बनाने को लेकर ही होते हैं। एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी का कहना है कि रील बनाने के लिए अगर मैं थोड़ा सज संवर लेती हूं, तो मेरे पति को समस्या होती है, जिसके लिए पति मुझे मारते हैं। यहाँ तक कि काजल, पाउडर, लिपस्टिक लगाने पर भी वो मुझे मारने लगते हैं।
रील बनाना है पत्नी का शौक

पत्नी का कहना है कि रील बनाना उसका शौक है और उसे ऐसा करने से खुशी मिलती है। वह यह खुद की पहचान बनाने के लिए करती है। लेकिन पति उसे पाउडर-लिपस्टिक भी लगाने नहीं देते हैं। अगर वह लगाती है तो उसके साथ मारपीट करते हैं। अपनी ये शिकायतें लेकर दानापुर के पति-पत्नी पटना में महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे।
घर में नहीं मौजूद है प्रारंभिक सुविधाएँ
पत्नी का कहना है कि पति कोई नौकरी नहीं करते हैं। घर में कमाई का कोई भी साधन नहीं है। कभी कभार वो छोटी-मोटी मजदूरी कर लिया करते हैं। उनकी बेटी बड़ी हो रही है। स्कूल जाने लगेगी, मेरे साथ-साथ बेटी के खर्चे भी हैं, लेकिन फिर भी पति कोई काम नहीं करते हैं। यहाँ तक कि ससुराल में शौचालय भी नहीं है। शौचालय के लिए घर से 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। मोबाइल की रोशनी में शौच करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर प्रखंड स्तर, जिला स्तर के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गुहार लगाई है। इसके बाद दानापुर के बीडीओ ने जांच बैठाई। जांच पदाधिकारी ने सास-ससुर को बिना देर किए घर में शौचालय लगाने का आदेश दिया है, लेकिन अभी तक शौचालय नहीं बना है।
पत्नी के रील बनाने पर दोस्त मारते हैं ताना

पति का कहना है कि, उसकी पत्नी के बहुत बड़े-बड़े शौक हैं। मेरा घर मिट्टी का है। ये वहां नहीं रहना चाहती है, इसलिए बार-बार भागकर अपने मायके चली जाती है। सिर्फ अपनी मर्जी चलाती है। माता-पिता से कुछ भी बोल देती है। उनकी कोई बात नहीं सुनती है। दिनभर सोशल मीडिया में लगी रहती है। फोटो-वीडियो बनाकर इंस्टा-फेसबुक डालती है। ये रील और फोटो मेरे दोस्त भी देखते हैं। जब मैं बाहर जाता हूं तो वो सभी मुझे बहुत ताने मारते हैं। मुझे अच्छा नहीं लगता है। मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं।
6 साल पहले हुई थी इनकी शादी
पीड़ित महिला ने बताया कि, 30 नवंबर 2020 को उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन कुछ महीनों के बाद ही बिना बात के भी बार-बार लड़ाई होने लगी। मैं भी अपना मूड ठीक करने के लिए अपने मायके चली जाया करती थी। मैं सोचती थी कि जब वापस आउंगी तो शायद इनका दिमाग ठिकाने पर आ जाएगा, लेकिन मेरे लौटने के बाद भी ये वैसे ही लड़ते-झगड़ते थे।
मोबाइल छोड़ेगी तभी उसे साथ रखूंगा
मैंने रील नहीं बनाने के लिए पत्नी को कई बार मना किया है, लेकिन वो नहीं मानती है। इसकी वजह से कई बार मेरा हाथ भी उसके ऊपर उठा है। कुछ दिन पहले ही मेरा एक्सीडेंट हो गया था। मेरी उंगली मुड़ गई, इसकी वजह से मेरी पत्नी मुझे लूला लंगड़ा कहने लगी। मैं उसे अब सिर्फ एक ही शर्त पर अपने पास रखूंगा जब वह मोबाइल नहीं रखेगी और रील बनाना छोड़ देगी।
