फेस्टिव सीजन में हाथों को रॉयल लुक देंगे गोल्ड फ्रेंच टिप नेल्स: Gold French Tip Nails
Festive Season Special Nails

Gold French Tip Nails: फेस्टिवल सीजन में अधिकतर सभी लड़कियां रेगुलर नेल पॉलिश या नेल आर्ट के बजाय मैटेलिक नेल्स ट्राई करना पसंद करती हैं। लेकिन बात जब भी मैटेलिक नेल कलर्स की आती है, तब सभी केवल सिल्वर नेल्स के बारे में ही सोच पाते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं आजकल सिल्वर मैटेलिक नेल्स के अलावा भी कई बेहतरीन नेल ऑप्शंस मार्केट में पॉपुलर हैं। इस बार फेस्टिवल सीजन में कुछ नया और हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो गोल्ड फ्रेंच टिप नेल डिजाइंस चुन सकती हैं। गोल्ड फ्रेंच टिप नेल्स आजकल काफी पॉपुलर हैं, और इंटरनेट पर भी जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गोल्ड नेल्स के कुछ बढ़िया ऑप्शंस लेकर आए हैं। जिन्हें आप फेस्टिवल्स में ट्राई कर सकती हैं।

Also read: मसूर की दाल और चावल से पाएं सेलेब्स जैसी स्किन, स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा: Masoor Dal Face Pack for Glowing Skin

फेस्टिवल्स में एथेनिक आउटफिट्स के साथ जचेंगे गोल्ड फ्रेंच टिप नेल्स: Gold French Tip Nails

गोल्डन क्रोम फ्रेंच टिप नेल्स

मोनोक्रोमेटिक फ्रेंच नेल आर्ट डिजाइंस सभी तरह के आउटफिट्स और लुक्स के साथ कैरी किए जा सकते हैं। और बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगते हैं। इस फेस्टिवल सीजन ट्रेडिशनल और इंडोवेस्टर्न सभी लुक्स के साथ खूबसूरत नेल डिजाइन चाहती हैं, तो ये क्लासी गोल्ड क्रोम फ्रेंच टिप नेल्स ट्राई कर सकती हैं। ध्यान रखें गोल्डन क्रोम फ्रेंच टिप नेल्स स्क्वायर शेप के साथ ज्यादा जचते हैं।

लिक्विड गोल्ड नेल्स

फेस्टिवल सीजन में अपने एथेनिक लुक्स के साथ हाथों को खूबसूरत और फेस्टिवल रेडी बनाने के लिए गोल्ड प्लेटेड नेल्स सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। आप भी फेस्टिवल्स में इस नेल आर्ट की तरह शाइनी लिक्विड गोल्ड नेल पॉलिश के साथ मिडिल नेल्स पर क्रोम फ्रेंच टिप डिजाइन से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

गोल्ड मार्बल टिप्स

सुपर क्यूट मिल्की डिजाइन वाले ये बेहद खूबसूरत गोल्ड मार्बल नेल्स हाथों को शाइनी लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इस नेल डिजाइन में गोल्ड डिटेलिंग के साथ दिये गए जेमिनी सिंबल्स
इन्हें काफी यूनिक लुक दे रहे हैं। आप भी इस तरह का यूनिक गोल्ड डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो अपने जोडिएक साइन को इस तरह डिजाइन करवा सकती हैं।

आलमंड शेप्ड गोल्ड नेल्स

यूं तो गोल्डन फ्रेंच टिप्स सभी नेल टाइप्स या नेल शेप्स के साथ खूबसूरत और स्टाइलिश लग सकती है। लेकिन, फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो ये नेल आर्ट डिजाइन सबसे खूबसूरत आलमंड शेप्ड गोल्ड नेल्स के साथ ही लगती है। फेस्टिव सीजन में सिंपल और क्लासी नेल्स चाहती हैं, तो ये आलमंड शेप्ड गोल्ड नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं।

गोल्डन फ्रेंच टिप विद फ्लोरल आर्ट

आजकल खूबसूरत लिटिल फ्लोरल प्रिंट्स के जमाने में नेल्स को भी फ्लोरल इफेक्ट देना चाहती हैं। तो ये खूबसूरत और फेस्टिवल परफेक्ट गोल्डन फ्रेंच टिप के साथ ट्रेंडी फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको क्लासिक गोल्ड टिप डिजाइन के साथ कलरफुल फ्लोरल डैटेलिंग को ध्यान में रखते हुए नेल आर्ट डिजाइंस चुनने हैं। ये नेल आर्ट डिजाइन फेस्टिव्स में सभी लुक्स के साथ कैरी किया जा सकता है।

मिक्सड मीडिया कलर विद गोल्ड टिप्स

हम सभी जानते हैं, गोल्ड या गोल्डन कलर किसी भी रंग के साथ ब्लेंड किया जा सकता है। ऐसे में इस फेस्टिवल सीजन आप अपने नेल्स को गोल्ड टिप्स के साथ कलरफुल इफेक्ट देना चाहती हैं। तो अपने आउटफिट से मैचिंग कलर के साथ गोल्ड टिप्स ट्राई कर सकती हैं। यूं तो आप गोल्ड के साथ कोई भी कलर चुन सकती हैं, लेकिन इसके लिए हम आपको न्यूट्रल बेस चुनने की सलाह देते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...