शादी में नथ पहनने में हो रही है परेशानी? इन हैक्स से पूरे फंक्शन में चिपकी रहेगी नथ
Tips to Wear Heavy Nath : शादी के समय हैवी नथ होने पर अक्सर ये गिरती रहती है, ऐसे में शादी के दौरान काफी परेशानी होने लगती है। अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसी परेशानी न हो, तो इसके लिए आप कुछ आसान से हैक्स को आजमा सकती हैं। आइए जानते हैं ईजी हैक्स-
Tips to Wear Heavy Nath : शादी के मौके पर नथ पहनना भारतीय दुल्हन के लुक को पारंपरिक और खूबसूरत बनाता है। हालांकि, नथ पहनने में कई बार परेशानी होती है, खासकर जब यह बार-बार ढीली हो जाती है या सही जगह पर टिक नहीं पाती। इससे दुल्हन को असुविधा हो सकती है और फंक्शन के दौरान बार-बार इसे ठीक करना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपको नथ पहनने में दिक्कत हो रही है, तो इन आसान हैक्स की मदद से पूरे फंक्शन के दौरान नथ सही जगह पर टिकेगी।
Also read: वीकेंड पर बनाएं एवोकाडो की ये 2 स्वादिष्ट रेसिपीज
सही नथ चुनें
यदि आप लंबे समय तक नथ पहनने वाली हैं, तो हल्की और आरामदायक नथ का चयन करें। अपने चेहरे और नाक के आकार के अनुसार सही साइज की नथ चुनें, ताकि यह अच्छी तरह फिट हो।
क्लिप वाली नथ का उपयोग करें और डबल साइडर टेप लगाएं
अगर आपकी नाक छिदी नहीं है, तो क्लिप वाली नथ का चयन करें। यह आसानी से लगती है और इसे बार-बार एडजस्ट करने की जरूरत नहीं होती। नथ को सही जगह पर टिकाने के लिए डबल-साइडेड टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे नथ के हुक या क्लिप पर लगाएं, जिससे यह मजबूती से जगह पर टिकी रहे।

बॉबी पिन से मदद लें
अगर आपकी नथ काफी ज्यादा भारी है और इसके गिरने का डर है, तो ऐसे में इसे बालों में बॉबी पिन से फिक्स करें। नथ के चेन वाले हिस्से को बालों में बॉबी पिन से लगा देने से यह पूरे फंक्शन के दौरान टिकेगी।
नथ का हुक एडजस्ट करें और क्लीप ढीला रखें
नथ के हुक को अपनी नाक के आकार के अनुसार कसकर एडजस्ट करें। अगर हुक ढीला है, तो इसे थोड़ा टाइट कर लें ताकि नथ सही जगह पर टिकी रहे। वहीं, अगर अगर नथ का क्लिप ढीला है, तो आप स्किन-फ्रेंडली गोंद का उपयोग कर सकती हैं। इसे नथ के क्लिप पर लगाएं और नाक पर चिपका दें। यह पूरे फंक्शन के दौरान इसे जगह पर बनाए रखेगा।

शादी के दिन नथ दुल्हन के लुक को खास बनाती है। लेकिन इसे पहनने में दिक्कत हो, तो यह खुशी में खलल डाल सकती है। इन सरल और प्रभावी हैक्स को अपनाकर आप सुनिश्चित कर सकती हैं कि नथ पूरे फंक्शन के दौरान सही जगह पर बनी रहे। इससे आप बिना किसी चिंता के अपना खास दिन एंजॉय कर पाएंगी।
