राउंड शेप फेस पर ये इयररिंग्स लगेंगे शानदार, जानें इस ​फेस्टिव सीजन के लेटेस्ट ट्रेंड्स: Earrings for Festive Season
Earrings for Festive Season

Earrings for Festive Season: इस फेस्टिव सीजन में अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो फैशन और ट्रेंड्स दोनों को फॉलो करना बहुत जरूरी है। आपको परफेक्ट लुक तब ही मिलेगा जब आप आउटफिट के साथ ज्वेलरी भी शानदार चुनें। इसलिए हमेशा अपने फेस के अनुसार ज्वेलरी का चयन करें। क्योंकि आप इसका ध्यान नहीं रखेंगी तो आपका लुक खराब भी हो सकता है। अगर आपका फेस राउंड शेप का है तो सही इयररिंग्स चुनना और भी जरूरी है। नहीं तो फेस हैवी लगेगा। चलिए हम आपको बताते हैं राउंड शेप फेस पर कैसे इयररिंग्स बेस्ट लगेंगे।

इसका ध्यान रखना जरूरी है

Earrings for Festive Season
Girls and women with round shaped faces should avoid wearing heavy stud earrings

अगर आपका चेहरा राउंड यानी गोल है तो निश्चित ही आपके गाल भरे हुए होंगे। ऐसे में आपको ऐसे इयररिंग्स चुनने होंगे, जो आपके फेस को बैलेंस करें। राउंड शेप फेस वाली युवतियों और महिलाओं को भारी स्टड इयररिंग्स पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे गाल और हैवी नजर आते हैं। आपको लंबे डैंगलर्स और ड्रॉप इयररिंग्स पहनने चाहिए। आप झुमके और चांद बालियां भी ट्राई कर सकती हैं। खास बात ये है कि ये दोनों ही इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं।

लॉन्ग झुमका करें ट्राई

फेस्टिव सीजन में लॉन्ग झुमके आपको कंप्लीट लुक देंगे।
Long earrings will give you a complete look in the festive season

फेस्टिव सीजन में लॉन्ग झुमके आपको कंप्लीट लुक देंगे। ये राउंड शेप फेस पर काफी अच्छे लगते हैं। इससे आपका फेस पतला भी लगेगा। खास बात यह है कि इसके साथ आपको गले में नेकलेस वियर करने की भी जरूरत नहीं है। जिससे आपकी गर्दन लंबी नजर आएगी। ये इन दिनों काफी ट्रेंडिंग भी हैं।

कंटेंपरेरी ड्रॉप इयररिंग्स

कुछ मॉर्डन ट्राई करना चाहती हैं तो कंटेंपरेरी ड्रॉप इयररिंग्स भी अच्छा ऑप्शन हैं।
If you want to try something modern, contemporary drop earrings are also a good option

कुछ मॉर्डन ट्राई करना चाहती हैं तो कंटेंपरेरी ड्रॉप इयररिंग्स भी अच्छा ऑप्शन हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं और आपको बॉलीवुड डीवा लुक देंगे। ऐसे इयररिंग्स को आप वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न के साथ ही ट्रेडिशनल आउटफिट पर भी पहन सकती हैं।

अमेरिकन डायमंड से चमकें

अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी, जिसे आमतौर पर एडी ज्वेलरी भी कहते हैं, हमेशा ही आपको स्टनिंग लुक देगी।
American diamond jewelery will always give you a stunning look.

अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी, जिसे आमतौर पर एडी ज्वेलरी भी कहते हैं, हमेशा ही आपको स्टनिंग लुक देगी। इन दिनों मार्केट में और ऑनलाइन एडी लॉन्ग इयररिंग्स की काफी रेंज आपको आसानी से मिल जाएगी। खास बात ये है कि इसमें आपको झुमके भी मिल जाएंगे। जो बहुत ही रॉयल लुक देते हैं।

टेंपल स्टाइल इयररिंग्स

फेस्टिव सीजन में अगर आप भी रॉयल लुक चाहती हैं तो टेंपल ज्वेलरी इयररिंग्स को चुनें।
If you also want a royal look in the festive season, then choose temple jewelery earrings.

फेस्टिव सीजन में अगर आप भी रॉयल लुक चाहती हैं तो टेंपल ज्वेलरी इयररिंग्स को चुनें। ये काफी क्लासिक लुक देते हैं और इसमें आपको शानदार डिजाइंस मिल जाएंगी। ट्रेंडिंग होने के कारण अब इसमें कई कलरफुल ऑप्शन भी आपको मिल जाएंगे।

सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स

सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स आपके कलेक्शन में जरूर होने चाहिए।
Silver plated earrings are a must have in your collection.

फेस्टिव सीजन पास है और इस दौरान आप भी अपने लुक्स से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं तो सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स आपके कलेक्शन में जरूर होने चाहिए। इसमें आपको ट्राइबल स्टाइल से लेकर मॉर्डन डिजाइन्स तक सब ऑप्शन मिल जाएंगे।

कुंदन इयररिंग्स

कुंदन ज्वेलरी सभी की पहली पसंद होती है।
Kundan jewelery is everyone’s first choice.

कुंदन ज्वेलरी सभी की पहली पसंद होती है। इसका कारण ये है कि इसमें आपको कई वैरायटी, डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। साथ ही ये आपको हैवी और रॉयल लुक देते हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड सेलेब्स की पहली पसंद कुंदन ज्वैलरी ही होती है। इस पैटर्न में आपको इयररिंग्स के कई शानदार विकल्प मिलेंगे। आप भी इस फेस्टिवल पर लॉन्ग कुंदन इयररिंग्स अपनी वार्डरोब में शामिल करें।

चांद बालियां

चांद बालियां लेटेस्ट ट्रेंड है। इसमें अब बहुत सारे पैटर्न आपको मिल जाएंगे।
Moon earrings are the latest trend. Now you will find many patterns in it.

चांद बालियां लेटेस्ट ट्रेंड है। इसमें अब बहुत सारे पैटर्न आपको मिल जाएंगे। राउंड फेस पर ये बालियां बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। आपको इसमें कुंदन, पर्ल, एंटीक डिजाइन मिल जाएंगी।