6 ड्रेप्ड स्कर्ट जो देगी आपको सेलेब वाला लुक: Drape Skirt
Drpe Skirt Style

Drape Skirt: स्टाइल के लिए तो आजकल ट्रेंड मायने रखता है। यदि आप एक ही ट्रेंड को फॉलो करती रहेंगी तो पता चलेगा कि आपको लोग आउट डेटेड कहने लग जाए। वैसे भी अगर नजर घुमाएं तो आज जो स्टाइल चल रहा है वही स्टाइल कल आएगा तो लेकिन कुछ डिफरेंट पैटर्न में। ड्रेप्ड ड्रेस का आजकल बोलबाला है। जिसको कॉलेज गोइन गर्ल्स बेहद पसंद करती हैं। लेकिन इसमें ड्रेप्ड स्कर्ट काफी पसंद की जा रही है।  

क्रॉप टॉप विद ड्रेप्ड स्कर्ट

Drape Skirt

अगर आपको कुछ स्टाइलिश लुक चाहिए है तो आप क्रॉप टॉप के साथ ड्रेप्ड स्कर्ट पहनें। आपका लुक बिल्कुल डिफरेंट और मॉर्डन नजर आएगा। आप दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाएं या किटी में, आपका ये लुक छा जाएगा। इनमें ये ध्यान रखें कि आप इसे प्रिंटेड पहनें या फिर प्लेन पहनती है दोनों ही सेम कलर में होते है तो ये ड्रेस आकर्षित नजर आती है।

प्रिंटेड टॉप विद प्लेन स्कर्ट

हमेशा एक जैसी ड्रेस में कॉलेज या दोस्तों से मिलने जाएगी तो सबके बीच आपकी छवी सिर्फ बोरिंग ही नजर आएगी। किसी को ये इंतजार नहीं रहेगा कि आप क्या डिफरेंट और स्टाइलिश पहन कर आ रही है। तो आप इस तरह प्रिंटेड टॉप के साथ ड्रेप्ड स्कर्ट पहनें। आपका लुक किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेगा। साथ में कुछ सुंदर सी एक्सेसरीज भी पहन लें।

श्रग विद ड्रेप्ड स्कर्ट

shrug with draped skirt

एक ट्रेडिशनल लुक की तरह भी आप इस ड्रेप्ड स्कर्ट को पहन सकती है। इसके लिए आप ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप और उसके उपर श्रग ये एक इंडो वेस्टर्न स्टाइलिश आपको ओरो से डिफरेंट बना देगा। आपने देखा होगा कि सेलेब्स भी इस स्टाइल को काफी फोलो करते हैं। इसमें आप हैवी से लेकर लाइट दोनों ही तरीके से इस ड्रेस को बनवा सकती हैं।

प्रिंटेड ड्रेप्ड स्कर्ट विद शर्ट

क्लासी लुक जो महफिल में सबको देखने के लिए मजबूर कर दें। सेलेब्स जैसा लुक देती हुई ये ड्रेस जिसमें स्कर्ट और शर्ट तो प्रिंटेड होती है। लेकिन शर्ट के अंदर पहने जाना वाला टॉप प्लेन होता है। प्रिंटेड ड्रेस होने के बावजूद भी ये ड्रेस काफी स्टाइलिश नजर आती है।

शॉर्ट ड्रेप्ड स्कर्ट विद टॉप

short draped skirt with top

आपको डांस पार्टी में जाना है या किसी की बर्थडे पार्टी में तो आपका मन कुछ शॉर्ट पहने का है। तो आप ड्रेप्ड शॉर्ट स्कर्ट पहन सकती हैं। ये भी काफी मॉर्डन और क्लासी नजर आती है। अगर इसकी जगह आप सिंपल सी स्कर्ट पहनती है तो आपको लुक उतना बेहतरीन नजर नहीं आएगा।

हैवी एम्ब्रॉयडरी टॉप विद ड्रेप्ड स्कर्ट

सेलेब्स को ये स्टाइल काफी भाया जिसमें स्कर्ट गोल्डन लुक में साथ ही उपर का ब्लाउज या टॉप हैवी लुक में और श्रग ट्रांसपेरेंट जो आपको बेहद खास बना देता है। आपको इसे पहनकर सेलिब्रिटी जैसा लुक महसूस होता है। देखा जाए तो ये एक रफ एंड टफ ड्रेस है जिसमें आपने बहुत कुछ हैवी नहीं पहना लेकिन स्कर्ट का गोल्डन लुक और ब्लाउज का हैवी वर्क साथ ही श्रग ने तो जैसे पार्टी वियर लुक बना दिया। इस ड्रेस को आप आराम से कहीं भी किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकती है।