सेलिब्रिटीज डॉली जैन से जानिए कैसे पहनें उलटे पल्ले की साड़ी: Dolly Jain Saree Tips
Dolly Jain Saree Tips

Dolly Jain Saree Tips: दिलचस्प है कि कभी खुद साड़ी पहनने से नफरत करने वाली डॉली ने सुपरस्टार श्रीदेवी के कहने पर साड़ी पहनाने को अपना प्रोफेशन बनाया और आज वो हर बड़ी एक्ट्रेस की फेवरेट हैं। डॉली की क्लाइंट लिस्ट में दीपिका, आलिया से लेकर नयनतारा तक कई बड़ी एक्ट्रेसेस शामिल हैं। अंबानी के घर में शादी हो या किसी फिल्म स्टार की, दुल्हन को साड़ी पहनाने का काम इनका ही होता है। डॉली 325 तरह की साड़ी बांधना जानती हैं, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है, मात्र 18.5 सेकेंड्स में साड़ी पहनाने का।

7वीं के बाद नहीं कर सकीं पढ़ाई

YouTube video
उल्टा पल्ला साड़ी पहनना सीखे आसान तरीके से

डॉली की जर्नी कई उतार-चढ़ाव से भरी है। शुरुआती समय में जब बच्चे अपने बचपन को एन्जॉय कर रहे होते हैं, उसी समय 7वीं क्लास में उन्हें कुछ दिक्कतों के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ी। वो क्लास 7 के बाद पढ़ नहीं पाई। जब भाई-बहनों को स्कूल जाता देखती थी तो उन्हें भी लगता था कि वो भी जाएं, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो भगवान आपके लिए बनाते हैं। बिना पढ़े भी वो आज इस मुकाम पर हैं।

पहले साड़ी पहनने में लगता था 1 घंटे

शुरुआत में उन्हें साड़ी पहनने में कभी 45 मिनट तो कभी 1-1 घंटे लग जाते थे। साड़ी पहनने के लिए उन्हें घर में सुबह जल्दी उठना पड़ता था। उन्हें लगता था कि कभी-न-कभी तो वो सासू मां को पटा लेंगी कि वो कभी उन्हें कुछ और पहनने दें, लेकिन वो हार गई। उनकी सास कभी मानी ही नहीं और जब तक वो मानीं, तब तक वो रोज इतनी साड़ी पहनने लगी थी और इतने तरीकों से पहनती थी कि लोग उनसे कहते थे कि डॉली तुम्हारा साड़ी पहनने का तरीका बहुत अच्छा है।

पहली साड़ी पहनाने के मिले थे 250 रुपए

जब प्रोफेशनली उन्होंने अपना काम शुरू किया था तो उन्होंने 250 रुपए लिए थे। उन्होंने 250 रुपए से शुरुआत की, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि इस काम के लिए कितने रुपए लिए जाते हैं। वो ढाई सौ रुपए भी उन्होंने इसलिए लिए थे, क्योंकि ये उनके आने-जाने का खर्च था। ये 17 साल पहले की बात है। और आज Dolly Jain आम इंसान की साड़ी ड्रेप करने के 25000 और ऐक्ट्रस से लगभग 2 लाख से ज्यादा का चार्ज करती है।.

श्रीदेवी के कहने पर बनी साड़ी ड्रेपर

दिलचस्प है कि कभी खुद साड़ी पहनने से नफरत करने वाली डॉली ने सुपरस्टार श्रीदेवी के कहने पर साड़ी पहनाने को अपना प्रोफेशन बनाया और आज वो हर बड़ी एक्ट्रेस की फेवरेट हैं. बिजनेसमैन के घर में शादी हो या किसी फिल्म स्टार की, दुल्हन को साड़ी पहनाने का काम इनका ही होता है. डॉली 325 तरह की साड़ी बांधना जानती हैं, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है. एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है, मात्र 18.5 सेकेंड्स में साड़ी पहनाने का. डॉली की क्लाइंट लिस्ट में रेखा, हेमामालिनी, सोनम कपूर, कटरीना, दीपिका, प्रियंका जैसी कई बड़ी एक्ट्रेसेस शामिल हैं.

डॉली जैन की वीडियो देख उल्टा पल्लू को ढीले अंदाज में कैरी करना सीखे

YouTube video

अगर आप रफल साड़ी पहन रही हैं या फिर आप प्री-ड्रेप साड़ी कैरी कर रही हैं, तो आप उसके साथ उल्टा पल्लू ले सकती हैं और उसे थोड़ा ढीला ड्रेप कर सकती हैं।

खासतौर पर जो महिलाएं स्लिम हैं उन पर यह लुक बहुत ही ज्‍यादा अच्‍छा लगता है। अगर आपका टमी है तो आप इस तरह के पल्लू को कैरी करें और साथ में बेल्‍ट को क्‍लब कर लें इससे आपको बहुत ही स्‍टाइलिश लुक भी मिल जाता है।

यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप पल्लू को पतला रखना चाहती हैं या फिर चौड़ी शोल्‍डर प्‍लेट्स रखना चाहती हैं। वैसे अगर आपके शोल्‍डर ब्रॉड हैं तो आपको पतली शोल्डर प्‍लेट्स बनानी चाहिए और अगर आपके शोल्‍डर्स चौड़े नहीं हैं तो आप पतली शोल्‍डर प्‍लेट्स बना सकती हैं।

कटरीना कैफ की साड़ी ड्रेपर है

डॉली की क्लाइंट लिस्ट में रेखा, हेमामालिनी, सोनम कपूर, कटरीना, दीपिका, प्रियंका जैसी कई बड़ी एक्ट्रेसेस शामिल हैं. कैटरीना कैफ की शादी में Dolly Jain ने ही उनकी साड़ी,  लहँगे की चुन्नी ड्रेप की थी प्रियंका चोपड़ा की शादी में डॉली जैन ही उनकी ड्रेपर थी।