customized bridal trousseau
customized bridal trousseau

शादी में दिखें खूबसूरत कस्टमाइज ब्राइडल लुक से

अगर आप शादी में हर चीज़ अपनी पसंद का पहनना चाहती हैं तो चीजों को कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं और शादी में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैंI

Customized Bridal Trousseau: हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत व अलग दिखेI शादी में वह जो भी चीजें पहने, वह सबसे अलग हो और उसकी पसंद का हो, लेकिन जब वह शॉपिंग के लिए जाती है तो उसे किसी लहंगे का दुपट्टा पसंद आता है तो किसी दूसरे लहंगे का वर्कI ऐसे में उसे समझ नहीं आता है कि वह क्या करेंI समय व जानकारी के अभाव में दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है और उसे कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता हैI लेकिन अगर आप शादी में हर चीज़ अपनी पसंद का पहनना चाहती हैं तो चीजों को कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं और शादी में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैंI

Also read: अपने ब्राइडल लुक को इस तरह बनाएं और भी आकर्षित

Make your lehenga special with a customized pendant

जब आप शादी के लिए लहंगा खरीदती हैं तो उसमें पहले से ही लटकन लगा होता है, लेकिन आप इसे कस्टमाइज भी करवा सकती हैं और इसमें अपना पर्सनल टच दे सकती हैंI आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाली लटकन में से अपनी पसंद का लटकन लगवा सकती हैं या फिर अपने होने वाले पति के नाम का लटकन तैयार करवा सकती हैंI आजकल मार्केट में अल्फाबेट वाले लटकन बड़ी आसानी से मिलते हैं, जिससे आप खूबसूरत सा पर्सनलाइज्ड लटकन आसानी से तैयार करवा सकती हैंI आजकल कपल्स अपनी शादी के लिए हैशटैग भी तैयार करते हैं, आप चाहें तो हैशटैग वाला लटकन भी लहंगे में लगवा सकती हैंI यह भी देखने में काफी अलग लगता है और लहंगे को पर्सनल टच देता हैI

Get the blouse customized for a different look

अपने ब्राइडल लुक को डिफरेंट लुक देने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने ब्लाउज को कस्टमाइज करवाएं और इसमें शादी की थीम, दुल्हे का नाम और इसे अपनी पसंद की डिज़ाइन के अनुसार तैयार करवाएंI अगर आप सबसे अलग हटकर कुछ करना चाहती हैं तो मार्केट से अलग से लहंगे से मैचिंग ब्लाउज का कपड़ा खरीद कर अपनी पसंद का वर्क उसमें करवा सकती हैं, जैसे सितारे, लेस व मोती लगवा सकती हैंI साथ ही इसमें आप शादी की रस्मों से जुड़े कुछ पैच वर्क लगवा सकती हैं या फिर बाजू पर भी आप अपना और अपने पार्टनर के नाम की लेस डिजाइन करवाकर उसे स्टिच करवा सकती हैंI ऐसा करने से आपका लुक अलग नज़र आता हैI

Get the lehenga customized

आजकल अधिकांश दुल्हन का लहंगा एक जैसा ही नज़र आता हैI कई बार तो ऐसा भी देखा जाता है कि लोग एक जैसा ही लहंगा देखकर बोर हो जाते हैं और दुल्हन के सामने ही बोल देते हैं कि ऐसा ही लहंगा मेरे एक रिश्तेदार ने पहना थाI यह सुनकर दुल्हन का सारा मूड ख़राब हो जाता है और उसे पछतावा होता है कि उसने यह लहंगा क्यों ख़रीदाI लेकिन आप समझदारी से थोड़ी मेहनत करके अपने ब्राइडल लहंगे को सबसे अलग दिखा सकती हैं और लोगों से तारीफें भी बटोर सकती हैं वह भी बड़ी आसानी सेI

इसके लिए बस आपको अपने ब्राइडल लहंगे को थोड़ा कस्टमाइज कराना होगा, जैसा आप लहंगे के बॉटम में फ्रिंज व रफल्स के अलावा उसके कट शेप को भी एक ट्विस्ट दे सकती हैंI आप लहंगे में कमर के पास एक पर्सनल मैसेज भी लिखवा सकती हैंI आप चाहें तो अपने पार्टनर का नाम भी ऐड करवा सकती हैंI अपने लहंगे के वर्क के अनुसार इसमें कंट्रास्ट में सीक्वेंस व जड़ी भी लगवा सकती हैंI आप चाहें तो पैच वर्क भी लगवा सकती हैं, इससे भी लहंगा अच्छा और खूबसूरत नज़र आता हैI

सबसे जरूरी बात जब आप अपने ब्राइडल लहंगे को कस्टमाइज करवा रही हैं तो आप समय का बहुत ज्यादा ध्यान रखेंI आप शादी नजदीक आने पर कस्टमाइज करवाने के बारे में ना सोचेंI अगर आप ऐसा करती हैं और अगर कस्टमाइज करवाने पर लहंगे में कुछ भी ऊपर-नीचे हो गया, तो आपके पास इसे ठीक करवाने के लिए समय नहीं होगाI इसलिए जो भी करें समय से और सोच-समझ कर करेंI   

Add a personal touch to earrings in a customized way

आजकल हल्दी व मेंहदी के फंक्शन में पर्सनलाइज्ड इयररिंग्स पहनने का ट्रेंड जोरों से चल रहा हैI ऐसे में आप अपनी पसंद व शादी के थीम के अनुसार इयररिंग्स बनवा सकती हैंI साथ ही आपको बाजार में भी कई तरह के कस्टमाइज डिजाइन और कलर वाले इयररिंग्स आराम से मिल जाएंगे, आप इनका चुनाव भी कर सकती हैंI 

कुछ लड़कियों की ऐसी भी ख्वाहिश होती है कि वे अपनी शादी में अपनी माँ की शादी के समय की साड़ी पहनें या फिर चुनरी कैरी करेंI ऐसे में आप अपनी माँ की चीजों को बड़े आराम से कस्टमाइज करवा कर, आज के समय व फैशन के अनुसार तैयार करवा सकती हैंI जैसे आप साड़ी व दुपट्टे में स्टाइलिश गोटा व 12 इंच चौड़ा गोटापत्ती बॉर्डर अटैच कराकर इसे एक नए लुक में प्रजेंट कर सकती हैंI अगर माँ की ब्राइडल ड्रेस में कम वर्क है, तो आप उसमें सीक्वेंस वर्क ऐड करवा सकती हैं और अपनी माँ की ब्राइडल ड्रेस को आज के अनुसार तैयार करवा कर ब्राइडल गोल सेट कर सकती हैंI

Don’t forget to get the chooda cover customized

रस्मों के दौरान चूड़ा पहनने के बाद उसे देखने से मना किया जाता है और कलाई पर एक कपड़ा बांध दिया जाता हैI अब आप इस कवर को भी आसानी से कस्टमाइज करवा सकती हैंI इस पर आप अपनी शादी की डेट, पति का नाम, थीम और हैशटैग लिखवा कर इसे हमेशा के लिए अपने पास याद के तौर पर संभाल कर रख सकती हैंI आजकल मार्केट में कई ऐसे शॉप्स खुल गए हैं जो शादी की चीजों को कस्टमाइज करने का काम करते हैंI आप अपने शहर में इन दुकानों के बारे में पता करें और अपनी शादी की तैयारी अपनी पसंद के अनुसार करेंI

अपनी शादी में आप खुद के साथ-साथ अपनी सहेलियों का भी ध्यान जरूर रखें, ताकि जब वे आपकी शादी में आएं तो उनके लिए आपकी तरफ से की गई खास तैयारियों को देख कर वे आपकी तारीफ करते ना थकेंI आप अपनी ब्राइडल स्क्वाड के लिए थीम के अनुसार इयररिंग्स तैयार करवा सकती हैंI आप उनके लिए बाथ रोब भी तैयार करवा सकती हैंI इस पर आप हैशटैग, शादी की थीम या सिंपल ब्राइडल स्क्वाड भी लिखवा सकती हैंI ऐसा करने से आपकी सहेलियां तो खुश होती ही हैं, साथ ही फोटो क्लिक करने पर भी काफी ज्यादा मजा आता हैI

You can also take ideas from celebs

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपनी शादी में चीजों को कैसे कस्टमाइज करवाएं कि आप सबसे हटके दिखें, तो आप सेलेब्स से भी आईडिया ले सकती हैंI कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने अपनी शादी में कस्टमाइज ब्राइडल आउटफिट पहन कर एक नया ट्रेंड सेट किया है, जैसे परिणीती चोपड़ा ने अपनी शादी के लहंगे से लेकर घूंघट और चूड़ा से लेकर कलीरों तक, सब कुछ पर्सनल तरीके से कस्टमाइज करवाया थाI परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए कस्टमाइज्ड घूंघट बनवाया था, जिस पर उनके दूल्हे राजा राघव चड्ढा का नाम लिखा हुआ थाI  इसी तरह दीपिका पादुकोण के लहंगे के साथ गोल्डन बॉर्डर में दुपट्टा अटैच था, जिसके बॉर्डर पर ‘सदा सौभाग्यवती भव’ एंम्ब्रॉयडरी से लिखा गया थाI वहीं अभिनेत्री पत्रलेखा के दुपट्टे पर बंगाली संदेश लिखा थाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...