शादी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ऐसे करें अपने ब्राइडल लहंगे की शॉपिंग: Bridal Lehenga Shopping
Bridal Lehenga Shopping

ब्राइडल लहंगा की शॉपिंग की तैयारी ऐसे करें

खूबसूरत और ट्रेंडी दुल्हन दिखने के लिए जरूरी है कि आप लहंगे के रंग, उसकी डिजाइन, फैब्रिक और मौसम का ध्यान रखें, तभी आप अपने इस खास दिन पर खूबसूरत दिख सकती हैंI

Bridal Lehenga Shopping: हर लड़की अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दुल्हन लगने का सपना देखती हैI वह चाहती है कि जब वो दुल्हन के जोड़े में सज कर आए, तो सब उसे देखते ही रह जाएँ और उसकी व उसके लहंगे की तारीफ करते नहीं थकेंI ऐसा तभी हो सकता है जब आप अपने ब्राइडल लहंगे को समझदारी और रिसर्च करके खरीदेंI

ऐसा देखा जाता है कि अधिकांश लड़कियां जब ब्राइडल लहंगा खरीदने जाती हैं तो बिना किसी रिसर्च के चली जाती हैं और दुकानदार उन्हें जो डिजाइन दिखाते हैं उसे खरीद कर ले आती हैंI कभी-कभी कुछ लड़कियां किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की फोटो अपने साथ लेकर जाती हैं और वैसा ही लहंगा डिमांड करती हैंI लेकिन खूबसूरत और ट्रेंडी दुल्हन दिखने के लिए जरूरी है कि आप लहंगे के रंग, उसकी डिजाइन, फैब्रिक और मौसम का ध्यान रखें, तभी आप अपने इस खास दिन पर खूबसूरत दिख सकती हैंI

Also read: शादी से पहले जरूरी है काउंसिलिंग

Bridal Lehenga Shopping
Decide on a budget

अगर आप एक निर्धारित बजट के बिना ब्राइडल लहंगा खरीदने के लिए जाएँगी तो आप परेशान हो जाएँगी और आपको अच्छा लहंगा भी नहीं मिल पाएगाI इसलिए जरूरी है कि आप अपने ब्राइडल लहंगा के लिए सबसे पहले एक बजट तय करें कि आप अपने लहंगे पर कितना खर्च करना चाहती हैंI

अगर ब्राइडल लहंगा के लिए अपने 25,000 रूपए का बजट तय किया है तो आप जब लहंगा खरीदने के लिए जाएँ, तो दुकानदार को अपना बजट 20,000 रूपए का ही बताएं, क्योंकि खरीदारी करते समय बजट हमेशा ऊपर हो ही जाता हैI इसलिए जब आपके पास और 5000 रूपए का बजट होगा तो आप अच्छे से खरीदारी कर पाएंगी और आपको कटौती करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगीI

special discounts
Find out about special discounts

आजकल कई ऐसे ब्राइडल बुटिक हैं तो हर साल हर तरह के कपड़ों पर स्पेशल डिस्काउंट देते हैंI आप ऐसे बुटिक के बारे में पता करें और वहां के खास स्पेशल डिस्काउंट का लुफ्त उठाएंI

जैसे आप अपने जान-पहचान के लोगों से डिस्काउंट वाले बुटिक के बारे में पूछेंI आप चाहें तो इंटरनेट पर भी इस तरह के बुटिक के बारे में पता कर सकती हैं और वहां जाकर आप उनका कलेक्शन देख सकती हैंI अगर आपको अच्छे डिस्काउंट पर खूबसूरत लहंगा मिल जाए तो खरीदने में कोई नुकसान नहीं हैI

research about the latest fashion
Do research about the latest fashion

अगर आप बिना रिसर्च किए हुए अपना ब्राइडल लहंगा खरीदने के लिए बाजार का रुख करती हैं तो ऐसा करने से आपको पछताना पड़ सकता है, क्योंकि जब आपको लेटेस्ट फैशन के बारे में जानकारी ही नहीं होगी तो आप लेटेस्ट डिजाइन का लहंगा कैसे खरीद पाएंगीI इसलिए शॉपिंग पर जाने से पहले आप अच्छी तरह से रिसर्च कर लेंI

आप ब्राइडल लहंगा के लेटेस्ट फैशन के लिए इंटरनेट पर रिसर्च करें कि किस तरह के लहंगे आपकी शादी के सीजन में फैशन में रहेंगेI आजकल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपको कई ऐसे पेज मिल जाएंगे, जो आपको लहंगे के लेटेस्ट फैशन के बारे में अच्छे से जानकारी देते हैंI

शादी के लिए लहंगा खरीदना सबसे मुश्किल काम है, इसमें छोटी सी भी गलती बहुत भारी पड़ती है, इसलिए इसे सावधानी से खरीदें और खरीदते समय अपनी स्किन टोन का भी ध्यान रखेंI यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है जो रंग आपकी फ्रेंड के ऊपर अच्छा लग रहा था, आप पर भी वही रंग अच्छा लगेI अलग-अलग स्किन टोन पर सभी तरह के रंग नहीं फबते हैं, इसलिए आपको बहुत सावधानी से रंग का चुनाव करना चाहिएI

अगर आपका रंग फेयर है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं, लेकिन अगर आपका रंग सांवला है तो आप हलके पेस्टल शेड के लहंगे का चुनाव करने से बचेंI

fabric
Do find out about the fabric

जब आप लहंगा खरीदने के लिए जाती हैं तो वहां आपको कई तरह के लहंगे दिखाई देते हैं, जो अलग-अलग फैब्रिक से तैयार किए गए होते हैंI ऐसे में उस समय आपको समझ नहीं आता है कि कौन से फैब्रिक से बना लहंगा आपके लिए अच्छा होगाI ऐसे में जानकारी के अभाव में दुकानदार आपको जो बताता है आप वही लहंगा खरीद कर ले आती हैं और शादी वाले दिन उसे पहन कर परेशान होती हैंI

जब आप शादी का लहंगा खरीदने की तैयारी शुरू करें तो लहंगे के मैटीरियल और फैब्रिक के बारे में जरूर पता करें कि कौन सा फैब्रिक अच्छा होता हैI ऐसा करने से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपकी शादी जिस सीजन में हो रही है उसमें कौन सा फैब्रिक फैशन में इन रहेगाI आप कभी भी गर्मी के मौसम में वेलवेट फैब्रिक से तैयार लहंगे का चुनाव बिलकुल भी ना करें, इस लहंगे में आपको गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा गर्मी लगेगीI अगर आपकी शादी सर्दियों में हो रही है तो आप वेलवेट लहंगे का चुनाव कर सकती हैंI

weather
Keep the weather in mind while buying lehenga

जी हाँ, डिजाइन के अलावा आप लहंगा खरीदते समय मौसम का भी ध्यान जरूर रखें, वरना आप शादी वाले दिन एन्जॉय करने के बजाए परेशान होते रहेंगीI

अगर आपकी शादी सर्दी के मौसम में होने जा रही है तो आप डार्क शेड का चुनाव करें, लेकिन गर्मियों में ऐसा करना समझदारी नहीं हैI गर्मी के मौसम में आप लाइट शेड का चुनाव करेंI इसके साथ ही आप लोकेशन का भी ध्यान रखें कि आपकी शादी किस लोकेशन पर हो रही हैI

take care of body shape
take care of body shape

अक्सर लड़कियां शादी के लिए ड्रीम लहंगा चुनते समय अपनी बॉडी शेप का ध्यान नहीं रखती हैंI मॉडल या डमी पर सजे लहंगे को देखकर बस खरीद लेती हैं, उन्हें लगता है कि वह लहंगा उनपर भी अच्छा लगेगा, लेकिन आप ऐसी गलती करने से बचेंI डमी और आपके बॉडी शेप में जमीन-आसमान का अंतर होता है, इसलिए  एक बार पहनकर अच्छे से देखेंI

अगर आप पतली हैं तो आप पर किस तरह का लहंगा अच्छा लगेगा और अगर थोड़ी मोटी हैं तो आपको किस तरह का लहंगा नहीं खरीदना चाहिएI कई बार लहंगे के डिजाइन भी हाइट को कम ज्यादा करते हैं, इसलिए इस बात का भी जरूर ध्यान रखेंI

शादी के दिन सबकी तारीफ बटोरने के लिए केवल आपका लहंगा जरूरी नहीं है, बल्कि आपके पार्टनर का ऑउटफिट भी अच्छा और आपके लहंगे से मैचिंग का होना जरूरी है, तभी लोग आपकी तरफ करेंगेI

अगर संभव हो सके तो लहंगा खरीदते समय आप कपल ट्रायल जरूर लें, ताकि आपको पता चल सके कि आपका लहंगा आपके पार्टनर के ड्रेस के साथ कैसा लग रहा हैI अगर आपके पार्टनर दूसरे शहर में हैं और वे आपके साथ शॉपिंग पर नहीं आ सकते हैं तो आप उनके ड्रेस की फोटो अपने साथ जरूर लेकर जाएँ और दुकानदार को वैसी ही ड्रेस के साथ लहंगा मैच करने के लिए कहेंI

Lehenga Fitting
check the fitting before the wedding

कई बार तैयारियों के भागदौड़ के कारण वजन काफी कम हो जाता है और शादी वाले दिन लहंगा पहनने पर ढीला होता हैI ऐसे में आखिरी समय पर आपको समझ नहीं आता है कि क्या करें और आप खुद से उसे टाइट करने की कोशिश करती हैं जो देखने में बिलकुल अच्छा नहीं लगता हैI

शादी से 15 दिन पहले आप लहंगे की फिटिंग जरूर चेक करें और अगर आपको फिर से फिटिंग कराने की जरूरत पड़ रही है तो आप इसकी फिटिंग जरूर कराएँI इसके लिए आपने जहाँ से लहंगा ख़रीदा है उनसे ही बात कर लें या आप चाहें तो किसी लोकल टेलर से भी पहले से बात करके रख सकती हैं ताकि आपको परेशान ना होना पड़ेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...