ब्राइडल लहंगा की शॉपिंग की तैयारी ऐसे करें
खूबसूरत और ट्रेंडी दुल्हन दिखने के लिए जरूरी है कि आप लहंगे के रंग, उसकी डिजाइन, फैब्रिक और मौसम का ध्यान रखें, तभी आप अपने इस खास दिन पर खूबसूरत दिख सकती हैंI
Bridal Lehenga Shopping: हर लड़की अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दुल्हन लगने का सपना देखती हैI वह चाहती है कि जब वो दुल्हन के जोड़े में सज कर आए, तो सब उसे देखते ही रह जाएँ और उसकी व उसके लहंगे की तारीफ करते नहीं थकेंI ऐसा तभी हो सकता है जब आप अपने ब्राइडल लहंगे को समझदारी और रिसर्च करके खरीदेंI
ऐसा देखा जाता है कि अधिकांश लड़कियां जब ब्राइडल लहंगा खरीदने जाती हैं तो बिना किसी रिसर्च के चली जाती हैं और दुकानदार उन्हें जो डिजाइन दिखाते हैं उसे खरीद कर ले आती हैंI कभी-कभी कुछ लड़कियां किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की फोटो अपने साथ लेकर जाती हैं और वैसा ही लहंगा डिमांड करती हैंI लेकिन खूबसूरत और ट्रेंडी दुल्हन दिखने के लिए जरूरी है कि आप लहंगे के रंग, उसकी डिजाइन, फैब्रिक और मौसम का ध्यान रखें, तभी आप अपने इस खास दिन पर खूबसूरत दिख सकती हैंI
Also read: शादी से पहले जरूरी है काउंसिलिंग
आइए जानते हैं कि ब्राइडल लहंगे की शॉपिंग की तैयारी कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें
एक बजट तय करें

अगर आप एक निर्धारित बजट के बिना ब्राइडल लहंगा खरीदने के लिए जाएँगी तो आप परेशान हो जाएँगी और आपको अच्छा लहंगा भी नहीं मिल पाएगाI इसलिए जरूरी है कि आप अपने ब्राइडल लहंगा के लिए सबसे पहले एक बजट तय करें कि आप अपने लहंगे पर कितना खर्च करना चाहती हैंI
अगर ब्राइडल लहंगा के लिए अपने 25,000 रूपए का बजट तय किया है तो आप जब लहंगा खरीदने के लिए जाएँ, तो दुकानदार को अपना बजट 20,000 रूपए का ही बताएं, क्योंकि खरीदारी करते समय बजट हमेशा ऊपर हो ही जाता हैI इसलिए जब आपके पास और 5000 रूपए का बजट होगा तो आप अच्छे से खरीदारी कर पाएंगी और आपको कटौती करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगीI
खास डिस्काउंट का पता करें

आजकल कई ऐसे ब्राइडल बुटिक हैं तो हर साल हर तरह के कपड़ों पर स्पेशल डिस्काउंट देते हैंI आप ऐसे बुटिक के बारे में पता करें और वहां के खास स्पेशल डिस्काउंट का लुफ्त उठाएंI
जैसे आप अपने जान-पहचान के लोगों से डिस्काउंट वाले बुटिक के बारे में पूछेंI आप चाहें तो इंटरनेट पर भी इस तरह के बुटिक के बारे में पता कर सकती हैं और वहां जाकर आप उनका कलेक्शन देख सकती हैंI अगर आपको अच्छे डिस्काउंट पर खूबसूरत लहंगा मिल जाए तो खरीदने में कोई नुकसान नहीं हैI
लेटेस्ट फैशन के बारे में रिसर्च जरूर करें

अगर आप बिना रिसर्च किए हुए अपना ब्राइडल लहंगा खरीदने के लिए बाजार का रुख करती हैं तो ऐसा करने से आपको पछताना पड़ सकता है, क्योंकि जब आपको लेटेस्ट फैशन के बारे में जानकारी ही नहीं होगी तो आप लेटेस्ट डिजाइन का लहंगा कैसे खरीद पाएंगीI इसलिए शॉपिंग पर जाने से पहले आप अच्छी तरह से रिसर्च कर लेंI
आप ब्राइडल लहंगा के लेटेस्ट फैशन के लिए इंटरनेट पर रिसर्च करें कि किस तरह के लहंगे आपकी शादी के सीजन में फैशन में रहेंगेI आजकल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपको कई ऐसे पेज मिल जाएंगे, जो आपको लहंगे के लेटेस्ट फैशन के बारे में अच्छे से जानकारी देते हैंI
अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें
शादी के लिए लहंगा खरीदना सबसे मुश्किल काम है, इसमें छोटी सी भी गलती बहुत भारी पड़ती है, इसलिए इसे सावधानी से खरीदें और खरीदते समय अपनी स्किन टोन का भी ध्यान रखेंI यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है जो रंग आपकी फ्रेंड के ऊपर अच्छा लग रहा था, आप पर भी वही रंग अच्छा लगेI अलग-अलग स्किन टोन पर सभी तरह के रंग नहीं फबते हैं, इसलिए आपको बहुत सावधानी से रंग का चुनाव करना चाहिएI
अगर आपका रंग फेयर है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं, लेकिन अगर आपका रंग सांवला है तो आप हलके पेस्टल शेड के लहंगे का चुनाव करने से बचेंI
फैब्रिक के बारे में जरूर पता करें

जब आप लहंगा खरीदने के लिए जाती हैं तो वहां आपको कई तरह के लहंगे दिखाई देते हैं, जो अलग-अलग फैब्रिक से तैयार किए गए होते हैंI ऐसे में उस समय आपको समझ नहीं आता है कि कौन से फैब्रिक से बना लहंगा आपके लिए अच्छा होगाI ऐसे में जानकारी के अभाव में दुकानदार आपको जो बताता है आप वही लहंगा खरीद कर ले आती हैं और शादी वाले दिन उसे पहन कर परेशान होती हैंI
जब आप शादी का लहंगा खरीदने की तैयारी शुरू करें तो लहंगे के मैटीरियल और फैब्रिक के बारे में जरूर पता करें कि कौन सा फैब्रिक अच्छा होता हैI ऐसा करने से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपकी शादी जिस सीजन में हो रही है उसमें कौन सा फैब्रिक फैशन में इन रहेगाI आप कभी भी गर्मी के मौसम में वेलवेट फैब्रिक से तैयार लहंगे का चुनाव बिलकुल भी ना करें, इस लहंगे में आपको गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा गर्मी लगेगीI अगर आपकी शादी सर्दियों में हो रही है तो आप वेलवेट लहंगे का चुनाव कर सकती हैंI
लहंगा खरीदते समय मौसम का रखें ध्यान

जी हाँ, डिजाइन के अलावा आप लहंगा खरीदते समय मौसम का भी ध्यान जरूर रखें, वरना आप शादी वाले दिन एन्जॉय करने के बजाए परेशान होते रहेंगीI
अगर आपकी शादी सर्दी के मौसम में होने जा रही है तो आप डार्क शेड का चुनाव करें, लेकिन गर्मियों में ऐसा करना समझदारी नहीं हैI गर्मी के मौसम में आप लाइट शेड का चुनाव करेंI इसके साथ ही आप लोकेशन का भी ध्यान रखें कि आपकी शादी किस लोकेशन पर हो रही हैI
बॉडी शेप का ध्यान रखें

अक्सर लड़कियां शादी के लिए ड्रीम लहंगा चुनते समय अपनी बॉडी शेप का ध्यान नहीं रखती हैंI मॉडल या डमी पर सजे लहंगे को देखकर बस खरीद लेती हैं, उन्हें लगता है कि वह लहंगा उनपर भी अच्छा लगेगा, लेकिन आप ऐसी गलती करने से बचेंI डमी और आपके बॉडी शेप में जमीन-आसमान का अंतर होता है, इसलिए एक बार पहनकर अच्छे से देखेंI
अगर आप पतली हैं तो आप पर किस तरह का लहंगा अच्छा लगेगा और अगर थोड़ी मोटी हैं तो आपको किस तरह का लहंगा नहीं खरीदना चाहिएI कई बार लहंगे के डिजाइन भी हाइट को कम ज्यादा करते हैं, इसलिए इस बात का भी जरूर ध्यान रखेंI
कपल ट्रायल जरूर लें
शादी के दिन सबकी तारीफ बटोरने के लिए केवल आपका लहंगा जरूरी नहीं है, बल्कि आपके पार्टनर का ऑउटफिट भी अच्छा और आपके लहंगे से मैचिंग का होना जरूरी है, तभी लोग आपकी तरफ करेंगेI
अगर संभव हो सके तो लहंगा खरीदते समय आप कपल ट्रायल जरूर लें, ताकि आपको पता चल सके कि आपका लहंगा आपके पार्टनर के ड्रेस के साथ कैसा लग रहा हैI अगर आपके पार्टनर दूसरे शहर में हैं और वे आपके साथ शॉपिंग पर नहीं आ सकते हैं तो आप उनके ड्रेस की फोटो अपने साथ जरूर लेकर जाएँ और दुकानदार को वैसी ही ड्रेस के साथ लहंगा मैच करने के लिए कहेंI
शादी से पहले फिटिंग जरूर चेक करें

कई बार तैयारियों के भागदौड़ के कारण वजन काफी कम हो जाता है और शादी वाले दिन लहंगा पहनने पर ढीला होता हैI ऐसे में आखिरी समय पर आपको समझ नहीं आता है कि क्या करें और आप खुद से उसे टाइट करने की कोशिश करती हैं जो देखने में बिलकुल अच्छा नहीं लगता हैI
शादी से 15 दिन पहले आप लहंगे की फिटिंग जरूर चेक करें और अगर आपको फिर से फिटिंग कराने की जरूरत पड़ रही है तो आप इसकी फिटिंग जरूर कराएँI इसके लिए आपने जहाँ से लहंगा ख़रीदा है उनसे ही बात कर लें या आप चाहें तो किसी लोकल टेलर से भी पहले से बात करके रख सकती हैं ताकि आपको परेशान ना होना पड़ेI
