Black Lehenga: जब भी आप कपड़े खरीदने जाती है तो आप इस बात का खास ध्यान जरुर रखती होगी कि आपके आउटफिट का कलर आप पर सूट हो रहा है या नहीं। कई बार तो सिर्फ कलर के कारण ही आप अपनी मनपसंद चीज को खरीद नहीं पाती है, लेकिन एक कलर ऐसा भी है जिसे आप कभी भी ना पसंद नहीं कर सकती। आपका कलर डल हो या फेयर हर किसी पर ब्लैक कलर खूब जचता है। ब्लैक सिर्फ आपको सुंदर ही नहीं बल्कि यह आपको एक क्लासी और स्टाइलिश लुक भी देता हैै। अक्सर आप किसी शादी पार्टी में जाने के लिए लहंगे को चूस करती है तो आपके दिमाग में रेड, ब्लू, पिंक जैसे कलर ही आंखों के सामने आते हैं। जबकि आप लहंगे में ब्लैक को चून सकती है। ऐसे में ब्लैक कलर के लहंगे को चुनने से पहले आप अपनी पसंदीदा बॉलीवुड सेलेब्स से भी इंसपिरेशन ले सकती हैं। जी हां आज हम आपके लिए आपकी ही पसंदीदा बॉलीवुड डिवास के ब्लैक लहंगे के कलैक्शन को लेकर आए हैं। जिन्हें देखने के बाद आपको ब्लैैक लहंगे लेने में काफी मदद हो सकती है।
सारा अली खान

इन दिनों बॉलीवुड में सारा अली खान का जादू खूब छाया हुआ है। सारा ने काफी कम समय में ही बॉलीवुड में ऊंचाईयों को हासिल कर लिया हैै। एक समय पर सारा ओवरवेट हुआ करती थी, लेकिन अब सारा स्टाइल आइकन बन चुकी है। सारा के फैशनसेंस के चर्चे बॉलीवुड में दूर-दूर तक है। कुछ इसी तरह सारा के इस लुक को देख कर भी आप समझ ही जाएंगे कि सारा की चॉइस कितनी खास है। इस लुक में सारा ने ब्लैैक लहंगा पहना है। इसके साथ उन्होंने ग्लिटर चोली को पेयर किया है। अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए सारा ने हैवी ड्रॉप ईयररिंग्स पहनी है।
कटरीना कैफ
हाल ही में दुल्हन बनी कटरीना कैफ भी ब्लैक लहंगे में पोज दे चुकी हैं। कटरीना ने इस लुक में ब्लैक लहंगे के साथ फुल स्लीव्ज ब्लैक चोली को पेयर किया है। कटरीना का यह लहंगा फ्लोरल प्रिंट में होने के कारण बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। लुक को कम्पलीट करने के लिए कटरीना ने मैचिंग दुपट्टा पहना है। इसके साथ ही उन्होंने एसेसरीज में हैवी नेकलेस को चुना।
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट जितनी अपने उम्दा अभिनय के लिए जानी जाती है। उतना ही वह अपने फैशनसेंस को लेकर भी इंडस्ट्री में फेमस है। इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर किसी तरह के आउटफिट को बखुबी कैरी करना जानती है। आलिया के इस लहंगे को देखकर भी आप उनके स्टाइल के मुरीद हो जाएंगे। आलिया ने लुक में प्लेन ब्लैक लहंगा कैरी किया। आलिया ने इसके साथ गोल्डन स्पार्कलिंग स्ट्राइप्स वाले दुपट्टे को पहना।
दीपिका पादुकोण

अभिनय की बात हो या फैशन की बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण की बराबरी शायद ही कोई कर सके। वैसे तो दीपिका को कई बार ब्लैक ब्यूटी के तौर पर आप देख चुके होंगे। लेकिन इस लुक में दीपिका कहर ढाह रही हैं। अपनी शादी के बाद जब दीपिका, प्रियंका और निक जोनस के वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैक लहंगे में आई तो सबकी नजरे उन पर टीकी रह गई। इस दौरान दीपिका ने ब्लैक और गोल्डन लहंगा कैरी किया था। इसे स्टनिंग लुक देने के लिए दीपिका ने डीप नेक चोली पहनी थी जिसकी स्लीव्स फुल रखी गई थी।
कृति सेनन

बॉलीवुड की न्यू जनरेशन एक्ट्रेस में शामिल कृति सेनन आज की जनरेशन के फैशन में न्यू ट्रेंड्स सेट करती रही है। कृति सेनन का यह लुक भी कुछ ऐसा ही रहा। कृति ने इस खूबसूरत शिमर ब्लैक चोली और लहंगे को नया ट्विस्ट देते हुए इसे ब्लैक ट्रेंच कोट से लेयर किया। जिससे उन्हें इंडो-वेस्टर्न लुक मिल रहा था।
