स्टाइलिश दिखना है, तो बॉडी शेप के हिसाब से चुने ब्लाउज़: Blouse Designs
Blouse Designs

ब्लाउज़ की डिज़ाइन हो आपके बॉडी के अनुसार

अगर आप फिगर के अनुसार ब्लाउज़ नहीं पहनती है, तो आपका लुक काफी भद्दा हो जाता है। इसलिए अगर आप भी आकर्षक लुक चाहती हैं तो अपने फिगर के अनुसार ही ब्लाउज़ डिज़ाइन करवाएं।

Blouse Designs: महिलाएं खुद को फैशनेबल दिखाने के लिए हर प्रयास करती हैं। इसके लिए वह अलग – अलग तरह की साड़ियों का चयन भी करती है, लेकिन महिलाएं कभी-कभी यह बातें भूल जाती हैं कि साड़ी का लुक तभी निखरता है, जब उसके साथ किसी अच्छे ब्लाउज़ को पहना जाए। इसी के साथ यह बात भी काफी मायने रखती है कि आप अपने फिगर के अनुसार सही ब्लाउज़ पहनें। क्योंकि अगर आप फिगर के अनुसार ब्लाउज़ नहीं पहनती है, तो आपका लुक काफी भद्दा हो जाता है। इसलिए अगर आप भी आकर्षक लुक चाहती हैं तो अपने फिगर के अनुसार ही ब्लाउज़ डिज़ाइन करवाएं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि किन फिगर के साथ कौन से ब्लाउज़ डिज़ाइन अच्छे लगते हैं।

ब्रॉड शोल्डर

Blouse Designs
Short Sleeves Blouse

कई महिलाओं का फिगर तो काफी स्लिम होता है, लेकिन उनके कंधे ब्रॉड होते हैं। जिस वजह से वह अपने लिए अक्सर गलत ब्लाउज़ चुन लेती हैं। अगर आपकी बॉडी भी कुछ इस तरह की है तो आपको अपने बाहों को अलग दिखाने के लिए कुछ नए डिज़ाइन का चुनाव करना चाहिए। आप ब्रॉडर नेकलाइंस के साथ शॉर्ट स्लीव्स पहन सकती हैं। अपने ब्रॉड कंधों को ज्यादा हाईलाइट ना करने के लिए आपको पतली स्ट्रैप और पैडेड ब्लाउज़ नहीं पहननी चाहिए।

छोटे ब्रेस्ट

Halter Neck Blouse
Halter Neck Blouse

वैसे इन फिगर्स वाली महिलाओं के ऊपर हर तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन सूट करते हैं, लेकिन अगर आप अपने नेक एरिया को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो आपको साइड हेवी वर्क वाला ब्लाउज़ पहनना चाहिए। आप उसमें अलग लुक देने के लिए हेवी पैड भी लगवा सकती हैं। आप हॉल्टर नेक, हाई नेक, केप स्टाइल और कॉलर नेक डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ भी ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि यह आपके लुक को निखारने का काम करेंगे।

स्लिम फिगर वाली महिलाएं पहनें ये ब्लाउज़ डिज़ाइन

हैवी फिगर

Balloon Style Blouse
Balloon Style Blouse

अगर आपका वजन ज्यादा है और आप अपने ब्लाउज में ऐसा नहीं दिखाना चाहती हैं, तो आपको फुल स्लीव्स या क्वार्टर स्लीव्स वाले ब्लाउज़ किसी भी साड़ी के साथ पहनने चाहिए। क्योंकि, यह आपके बाहों को पूरी तरह से कवर करने का काम करेगा और आपका लुक भी काफी स्टाइलिश लगेगा। इसके साथ ही अगर आप ब्लाउज़ को काफी फैशनेबल बनाना चाहती हैं, तो आप बलून और केप स्टाइल वाले ब्लाउज़ भी पहन सकती हैं। आपको हल्के फैब्रिक पर छोटे प्रिंट और हल्की एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज़ चुनने चाहिए।

हैवी ब्रेस्ट

Round Neck Blouse & Simple Blouse Design
Round Neck Blouse & Simple Blouse Design

जिन महिलाओं के हेवी ब्रेस्ट होते हैं, उन्हें ब्लाउज चुनते वक्त काफी ध्यान रखना चाहिए। आप कोशिश करिए कि हेवी कढ़ाई वाले ब्लाउज ना पहने। ऐस ब्लाउज़ की वजह से आपका ब्रेस्ट और भी उभरा दिखाई देता हैं। इसलिए आपको प्लेन और सिंपल ब्लाउज़ पहनने चाहिए। हल्के कपड़े जैसे जॉर्जेट, क्रेप और साटिन के ब्लाउज़ आप पर बहुत सूट करेंगें। आप स्ट्रेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज़, प्लेन नेकलाइन ब्लाउज़, सिंपल नेकलाइन या राउंड नेकलाइन वाली ब्लाउज़ पहन सकती हैं।

स्लिम और रैक्टेंगल फिगर

Off Shoulder Blouse
Off Shoulder Blouse

इन महिलाओं का फिगर परफेक्ट माना जाता है। क्योंकि इनके बट और हिप्स एक समान होते हैं और कमर काफी पतली होती है। इन महिलाओं के ऊपर हर तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन काफी अच्छे लगते हैं। आप फिटेड कोर्सेट टॉप, क्रॉप्ड ब्लाउज, हाई-नेक चोली, ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहन सकती हैं। आप पर नूडल स्ट्रैप्ड ब्लाउज, हाल्टर नेकलाइन्स और लॉन्ग स्लीव ब्लाउज़ भी अच्छे लगेंगे।

Leave a comment