बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के खूबसूरत येलो लहंगा लुक्स रहेंगे जन्माष्टमी पूजा के लिए बेहतरीन: Lehenga Looks for Janmashtami
Outfit Ideas For Janmashtami

Lehenga Looks For Janmashtami : इस साल 2024 में 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाने वाला है। जिसके लिए पूरा देश उत्साहित है और जगह जगह बाजारों में जन्माष्टमी के त्यौहार की धूम देखने को मिल रही है। जन्माष्टमी उत्सव के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई सबसे सुंदर और स्टाइलिश देखना चाहता है। ऐसे में आप भी जन्माष्टमी पूजा और उत्सव के मौके पर लड्डू गोपाल को लुभाने के लिए गोपियों सी खूबसूरत दिखना चाहती हैं। तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश येलो लहंगा लुक्स ट्राई कर सकती हैं। आइए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ खास येलो लहंगा लुक्स पर नजर डालते हैं।

Also read:जन्माष्टमी पर दिखना चाहती हैं सबसे सुंदर तो ट्राई करें मिनिमल मेकअप लुक, काम आएगी आसान गाइड: Minimal Makeup Look

कृष्ण जन्माष्टमी पूजा और महोत्सव पर राधा सी खूबसूरत दिखने के लिए करें ये लहंगे स्टाइल: Lehenga Looks For Janmashtami

आलिया का खूबसूरत चंदेरी सिल्क लहंगा

जन्माष्टमी के मौके पर कुछ बेहद खूबसूरत और एलिगेंट स्टाइल करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये वायरल येलो चंदेरी सिल्क लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में आलिया ने बेहद खूबसूरत येलो लहंगे को मैचिंग वी नेक ब्लाउज और नेट के दुपट्टे के साथ कैरी किया है। आप भी पूजा में आलिया की तरह हैवी ज्वेलरी और मैसी बन हेयर स्टाइल से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

खास दिखेगा सारा का एंब्रॉयडर्ड लहंगा लुक

सारा अली खान के फेस्टिव क्लोसेट से लिया गया ये बेहद खूबसूरत येलो एंब्रॉयडर्ड लहंगा चोली जन्माष्टमी की पूजा के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इस लुक में एक्ट्रेस सारा अली खान ने बेहद खूबसूरत स्मॉल डिटेलिंग वाला ये खास लहंगा डीप वी नेक ब्लाउज और दुप्पटे के साथ कैरी किया है। आप भी इस तरह का एंब्रॉयडर्ड लहंगा ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये लहंगा जन्माष्टमी के अवसर पर सबसे खास दिखेगा।

कैटरीना कैफ का मिनिमल येलो लहंगा लुक

जन्माष्टमी के अवसर पर अधिकतर लड़कियां थोड़े हैवी कपड़े पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा फेस्टिवल्स में भी सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी एथेनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का ये मिनिमल येलो ऑर्गेंजा लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के खूबसूरत फैब्रिक में मॉडर्न फ्लोई डिजाइन बेहद खूबसूरत दिखने के साथ-साथ फ्रेश और टाइमलेस रहते हैं। आप भी जन्माष्टमी के त्योहार पर कैटरीना की तरह मिनिमल ज्वेलरी और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

माधुरी का फ्लोरल डिजाइन लहंगा और कैप

इस जन्माष्टमी येलो एथेनिक थीम में थोड़ा रंग और खूबसूरती डालने के लिए सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का ये येलो फ्लोरल डिजाइन लहंगा ट्राई कर सकती हैं। जो आपको सिंपल सटल फेस्टिवल लुक दे सकता है। आप भी माधुरी की तरह इस बेहद खूबसूरत येलो लहंगा-चोली को सुपर ट्रेंडी कैप, मल्टीकलर ज्वेलरी सेट और पिंक ग्लोइंग मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

तारा सुतारिया का खूबसूरत लहरिया लुक

जन्माष्टमी के मौके पर अधिकतर लड़कियां थोड़े हैवी एंब्रॉयडर्ड एथेनिक आउटफिट्स स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐसे में आप भी जन्माष्टमी के मौके पर बढ़िया वाइब्रेंट और खूबसूरत लहंगा चोली ट्राई करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस तारा सुतारिया का ये लहरिया स्टाइल लहंगा चोली ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के लहरिया स्टाइल आउटफिट्स के साथ हैवी मैचिंग ज्वैलरी और ग्लोइंग मेकअप काफी अच्छा लगता है। आप भी तारा का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

अनन्या पांडे का सुपर स्टाइलिश लहंगा लुक

आजकल के सुपर स्टाइलिश फैशन वर्ल्ड में इस तरह के बेहद खूबसूरत फिश टेल स्टाइल लहंगा चोली बेहद पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में आप जन्माष्टमी के मौके पर सबसे खूबसूरत और खास दिखाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लुक स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में अनन्या ने स्टाइलिश ब्लाउज के साथ फिश कट लहंगा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। जिसे आप मैसी बन, स्मोकी आई मेकअप और कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती
हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...